श्रीनगर के पर्यटन स्थल

Tripoto
19th Dec 2018
Day 1

श्रीनगर

डल झील यहाँ का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र है | श्रीनगर को आप देखकर रोमांचित हो उठेंगे इतना दिलकश प्राकृतिक नजारा शायद ही आपको कही और देखने को मिले | ऊँचे ऊँचे सुन्दर वृक्ष , बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़िया, झेलम नदी के मनोरम दृश्य बस देखते ही बनते  है मन तो करता है बस यही रह जय हमेशा श्रीनगर में आप डल झील में हाउसबोट का लुत्फ़ ले सकते है |

श्रीनगर के पर्यटन स्थल

सिन्थान चोटी,खीर भवानी मंदिर , बेताब घटी , पत्थर मस्जिद , शाह हमदान मस्जिद , हजरतबल दरगाह , गुलमर्ग , पहलगाम , मार्तण्ड सूर्य मंदिर |

कैसे पहुचे 

यह जम्मू से लगभग 320 किलोमीटर की दूरी पर है |

यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो तो श्रीनगर में हवाई अड्डा है और भारत के कई शहरो से यहाँ उड़ाने भरी जाती है |

यदि आप रेल मार्ग से आना चाहते तो पहले आप जम्मू आये जम्मू से श्रीनगर आप बस से पहुच सकते है श्रीनगर में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं यहाँ का सबसे नज्दीखी रेलवे स्टेशन जम्मू है |

यदि आप सड़क मार्ग से जाना चाहते है तो आपको बड़े आराम से जम्मू , श्रीनगर , दिल्ली , मनाली अत्यादी शहरों से जम्मू कश्मीर स्टेट ट्रांसपोर्ट या हिमांचल प्रदेश स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसे मिल जाएगी आप टैक्सी बुक करके भी पहुच सकते है |

Further Reads