भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए

Tripoto

चीनक्वे तेरहे प्वाइंट

हो सकता है चीनक्वे तहरे का उच्चारण सभी से नही हो पाए लेकिन समुद्रतट पर स्थित इस अलौकिक जगह की बहुत सी लुभावनी तस्वीरें इंटरनेट पर ज़रूर देखने को मिल जाएँगी| ऐसी ही कुछ सुंदर तस्वीरें देखने के बाद मेरे मन से इस जगह को घूमने की आवाज़ आई | सोचा कि इटली घूमते वक़्त इस जगह के दर्शन करना तो बनता ही है |

Photo of भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए 1/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

लेकिन अधिकांश सहयात्रियों द्वारा इस जगह के बारे मे लिखे गये विचार कुच्छ और ही दास्तान बयान करते हैं| जो यहाँ घूम कर आ चुके हैं वो कहते है की चीनक्वे तहरे यात्रा की दृष्टि से देखा जाए तो काफ़ी महँगा समुद्रतटीय इलाक़ा है | अगर आप को इस सुंदर जगह पर कुछ समय बिताना है तो या तो आपके बैंक अकाउंट मे मोटे पैसे होने चाहिए या आप एक बैकपैकर सैलानी की तरह सस्ते सरायों मे रुकने को तैयार होने चाहिए|

इस तरह की बातें पढ़कर और सुनकर मैने चीन क्वे तहरे जाने का ख़याल एकबारगी मन से निकल दिया | लेकिन चीनक्वे तहरे की लुभावनी तस्वीरें किसी ना . बहाने मेरे सामने आ ही जाती थी | ऐसे मे एक दिन आख़िरकार मैने फ़ैसला कर ही लिया | मैं फ़ैसला किया की मैं चीन क्वे तहरे जाऊँगा और इस जगह को बजट मे घूम कर दिखौँगा |

Photo of भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए 2/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

और मैने वही किया| मैने यहाँ पूरे तीन दिन बिताए वो भी उतने ही पैसों मे जितने पैसों मे मैने इटली की अन्य जगहों का भ्रमण किया |

इस से पहले की हम इस बारे में आयेज बात करें, पहले यहाँ के इतिहास पर नज़र डाली जाए

चीनक्वे तहरे इटली की एक छोटी सी नदी के किनारे स्थित पाँच सुंदर गाँवों का समूह है और ये समूह इटली मे काफ़ी मशहूर है | रिओमगगिरे, मनरोला, कॉर्नीज्लिया, वेर्नज़्ज़ा और मोनटरओसो अल मारे नाम के इन पाँचों गाँवों में आप रंगीन इमारतों, खड़ी घुमावदार सड़कों, कई मछली पकड़ने की नाव, अलौकिक सूर्यास्त के नज़ारों के साथ ही चटखारेदार खाना और शराब भी मिल जाएगा |

चीन क्वे तहरे युनेसको द्वारा घोषित विश्व धरोहर तो है ही साथ ही ये एक राष्ट्रीय उद्यान और संरक्षित किया हुआ जलमार्ग भी है | कारों का अंदर आना वर्जित है जिस वजह से यहाँ की सड़कों का आकर्षण अभी भी पहले के ज़माने जैसा ही बरकरार है और शायद इसीलिए यहाँ का शहरीकरण नही हुआ है |

चलिए अब ज़रा मेरी कहानी पर वापिस आया जाए- किस तरह मैं चीनक्वे तहरे को तीन दिन के लिए बजट मे घूम पाई |

कहाँ रहे?

वीज़ा प्राप्त करने और मेरे व मेरे पति की इस साझा यात्रा के कार्यक्रमों की सूची तैयार करने की कवायद के बीच किसी तरह हमने चीनक्वे तहरे में रुकने की एक बढ़िया जगह आरक्षित करवा ली| वो भी यात्रा से केवल एक महीना पहले| हालाँकि तब तक यहाँ ठहरने के अच्छे और सस्ते स्थान हाथ से जा चुके थे लेकिन फिर भी किस्मत ने हमारा साथ दिया | मोंटेरोसो में समुद्रतट से केवल पाँच मिनट की दूरी पर मात्र पाँच हज़ार रुपये प्रति . की दर से हम दो लोगों के लिए इस एक कमरे का शानदार सौदा मिल ही गया मिल ही गया | भारत से बाहर स्थित इस असामान्य और अतिसुंदर जगह के हिसाब से ये काफ़ी सही दाम है|

Photo of भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए 3/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

देखने लायक जगहें

चीनक्वे तेरहे मे करने के लिए सबसे अच्छी चीज़ है कुछ ना करना |

हमने यहाँ बिताए दिनों की सुबह इस छोटे से गाँव को पैदल ही नापने मे गुज़ार दी | सुबह सुबह के सुंदर नज़ारों मे हम ऐसा खोते थे कि चलते चलते मोंटेरोसो गाँव मे चले जाते थे और यहाँ के विचित्र रेस्तराँ, रंगीन बेकरियों और अनोखी दुकानों को देखने और तोहफे खरीदने मे गुज़ार देते थे | 

Photo of भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए 4/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

शाम को हमारा पसंदीदा काम था समुद्रतट पर चहलकदमी करते हुए छोटी छोटी चट्टान के आकर्षक टुकड़े जमा करना| कई बार हम साफ फ़िरोज़ी रंग के पानी में घंटों बैठे सूर्यास्त को निहारते रहते थे | चहलकदमी करते हुए कई विदेशी सैलानियों से बातचीत भी हो जाती थी जिनमें से ज़्यादातर मुख्य रूप से अमरीकन थे |

Photo of भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए 5/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कभी कभार हम लोग आस पास के गावों मे जाने के लिए लोकल रेल मे भी बैठ जाया करते थे | रेल द्वारा अगले गाँव मे जाने मे केवल पाँच मिनट लगता है और किराया है मात्र 4 पौंड | अगले गाँव मे पहुच कर हम मनमोहक सूर्यास्त की तस्वीरें लिया करते थे या बिना किसी काम वहाँ की सुंदर व अनोखी गलियों में हाथ में हाथ डालकर घूमा करते थे |

Photo of भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए 6/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ख़ान पान

वीज़ा और यात्रा की भागमभाग के बीच आरक्षित किए हमारे एयर बी एंड बी के कमरे के किराए मे सुबह का नाश्ता भी शामिल था | सुबह की शुरुआत होती थी अलग अलग तरह की टोपिंग्स वाली फोकशिया ब्रेड, सादा व ख़ूबानी के मुरब्बे से भरे क्रोसों, ताज़े निचोड़े हुए संतरे का रस और एक कप ताज़ा कैपचीनो कॉफ़ी के साथ| और ये सारी स्वादिष्ट सौगातें आती थी कमरे के मालिक के घर मे स्थित उसकी खुद की बेकरी से |

Photo of भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए 7/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दोपहर के भोजन के लिए हम गाँव के बाज़ारों मे निकल जाते थे और पनीर व तिल से बनी स्टिक्स, सलाद और स्ट्रॉबेरी खरीद लिया करते थे | युरोप के सुपरमार्केट मे बिकने वाले सलाद आपको शायद ही अभी निराश करें |

Photo of भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए 8/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सैलानी शाम के सात बजे से रात के खाने की शुरुआत कर देते हैं | और ज़ाहिर सी बात है कि ये शुरुआत वाइन की बोतल के साथ शुरू होती है | यहाँ घर मे बनी वाइन सभी जगह मिल जाती है और दाम में कम होने के बावजूद स्वाद मे बढ़िया और संरचना में संतुलित होती है |

यहाँ आपको खाने मे सभी प्रकार के पास्ता से लेकर हर तरह का समुद्रि भोजन जैसे क्लॅम व एंचोवी मिलेगा | दो व्यक्तियों की लिए भोजन का खर्च मात्र बीस पौंड होगा |

Photo of भारतीय बजट यात्रियों के लिए ख़ास! इन ग़ज़ब की समुद्रतटीय जगहों पर छुट्टियाँ मनाइए 9/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

यहाँ की शांत जीवनशैली में ही इस जगह का जादू रचा बसा है | आप कुच्छ नही भी करते फिर ही आप को शांति और सुख का पुरस्कार मिल ही जाता है | पुरस्कार मे शामिल है यहाँ के अप्रतिम सूर्यास्त, ठंडी हवायें, हल्की फुल्की बूँदाबाँदी, और सर्द रातों मे गर्म खाने और ताज़ी वाइन का मज़ा| और साथ ही समुंद्र की कल कल करती लहरों का संगीत |

चीन क्वे तेरहे को एक मौका तो दीजिए | आप यहाँ के प्यार मे ना पड़ जायें तो कहना |

Further Reads