झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी

Tripoto
4th Jul 2018
Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari
Day 2


अगर भाग दौड़ भरी जिंदगी से परेशान तलाश रहे हैं सुकून तो चले आए नैनीताल जहा तनाव मुक्त जिंदगी आपका बाहें फैलाए करती है इंतजार

झीलों का शहर हिल स्टेशन नैनीताल उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है नैनीताल अपने चारों ओर से घिरे घने जंगलो एवं मनमोहक पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। इसकी समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 6000 फीट है गर्मियों में घूमने के लिए नैनीताल एक अच्छी जगह है गर्मियों के समय यहां का तापमान लगभग 20 से 25 डिग्री सेल्सियस रहता है सर्दियों में यहा धरती पर स्वर्ग सा महसूस होता है।

यहां करीब 60 झीलें होने के कारण इसको झीलों का शहर कहा जाता है नैनीताल में जिंदगी माल रोड और नैनी झील के इर्द-गिर्द घूमती है माल रोड के एक तरफ खाने पीने के लिए रेसटोरेंट्स एवं शॉपिंग के लिए कई प्रकार के शो रूम और दुकानें मौजूद हैं 

नैनीताल के मशहूर पर्यटक स्थल

1 नैनी झील- 

नैनीताल की नैनी झील टूरिस्ट का मुख्य आकर्षण केंद्र है रात के समय शहर की रोशनी का झील पर बनता प्रतिबिंब काफी सुंदर दिखाई देता है।

2 हिमालय दृश्य-

नैनीताल से 2.5 की मी दूर से हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है यहां पर जाने के लिए आप केवल कार, खच्चर, कर आसानी से उपलब्ध है आप पैदल भी का सकते है

3 रामगढ़-

नैनीताल से करीब 25 किमी दूरी पर स्थित रामगढ़ अपने घर के बगीचों के लिए मशहूर है जहा पर कई फल एवं फूलों कि खेती होती हैं।

4 रामनगर-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए मशहूर रामनगर नैनीताल से करीब 60 किमी दूरी पर स्थित है जीपसी कार से आप यहां के जंगली जानवरों के दर्शन कर सकते हैं। देश विदेश से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एवं एडवेंचर के शौकीन पर्यटक यहां आते है।

5 भीमताल-

नैनीताल से 23 किमी दूरी पर स्थित भीमताल अपनी झील के लिए मशहूर है पर्यटक झील के पानी में होते खेल एवं एडवेंचर के लिए यहां आते है।

6 मुक्तेश्वर भालू घाट-

कुमाऊं की पहाड़ियों में बसा मुक्तेश्वर नैनीताल से 40 किमी दूर एक सुंदर हिल स्टेशन है जो अपने झरने भालू घाट के लिए मशहूर है यहां तक पहुंचने के लिए आपको करीब दो किमी पैदल चलना पड़ता है।

कैसे पहुंचें नैनीताल-

अगर आप दिल्ली में रहते है तो दिल्ली से नैनीताल करीब 365 किमी दूर है दिल्ली से काठगोदाम की बस आसानी से मिल जाती है वहा से आप टाटा सूमो से नैनीताल तक जा सकते है जिसकी दूरी करीब 35 किमी है।

लखनऊ से नैनीताल की दूरी करीब 400 किमी आप आसानी से बस एवम् ट्रेन से हल्द्वानी तक जा सकते है वहा से नैनीताल की दूरी करीब 45 किमी है वहा से आप कार करके नैनीताल तक जा सकते हैं।

ठहरने की व्यवस्था-

नैनीताल जा कर आप आसानी से रूम बुक कर सकते है आपकी आसानी के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते है एवं आप tripoto पर कम दामों में होटल या पूरी ट्रिप भी बुक कर सकते हैं।

नैनीताल नैनी झील

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

नैनी झील

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

नैनी झील

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

Nature

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

Lover point

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

Nature

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

भालू घाट मुक्तेश्वर

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

हिमालय

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

हिमालय

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

Himalayas

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

Himalay

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

हिमालय

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

होटल

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

Sun rising

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

Cloud view

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

Mount view

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari

Nature

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari
Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by Danish Ansari
Day 1

नैनीताल मस्जिद

Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari

वादियां

Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari
Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari

नैनीताल शहर

Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari

पहाड़

Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari

route

Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari

Road

Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari

Waterfall

Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari

Route

Photo of झीलों के शहर नैनीताल के बारे में कुछ रोचक जानकारी by Danish Ansari

Further Reads