मनाली से लेह रोड ट्रिप : लेह-लद्दाख का बाइक ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें जरूरी बातें

Tripoto
15th Oct 2015
Day 1

लेह तक बाइक से जाना आसान नहीं है क्योंकि यह दुनिया के सबसे मुश्किल रोड ट्रिप्स में से एक है लेकिन इस दौरान रास्ते में दिखने वाली खूबसूरती बेहद रोमांचक है।
इसमें कोई शक नहीं कि भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है लेह-लद्दाख और आपको अपने जीवन में कम से कम एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। अगर आपको अडवेंचर पसंद है और आप अपनी बाइक से देशभर में कई जगहों पर घूम चुके हैं तो एक बार बाइक ट्रिप से लेह-लद्दाख भी जाएं। हालांकि लेह तक बाइक से जाना आसान नहीं है क्योंकि यह दुनिया के सबसे मुश्किल रोड ट्रिप्स में से एक है लेकिन इस दौरान रास्ते में दिखने वाली खूबसूरती हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाएगी। लेकिन बाइक से लेह ट्रिप पर जाने से पहले इन जरूरी बातों का ध्यान रखें...
लेह-लद्दाख बाइक ट्रिप को यूं बनाएं सेफ - ट्रिप पर जाने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें ताकि आपको बाइक ट्रैवल के दौरान वहां के रूट्स, खाने-पीने की जगहों, ठहरने की जगह और दूसरी बेसिक चीजों की जानकारी हो।
- अपनी फिजिकल कंडिशन और सेहत से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर लें। लेह-लद्दाख के पहाड़ों पर बाइक चलाकर जाने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट हैं या नहीं।
- आप जिस रास्ते से लेह जाना चाहते हैं उसका प्लान पहले से बना लें। वैसे तो ज्यादातर ट्रैवलर्स मनाली के रास्ते लेह जाना पसंद करते हैं। मनाली हाइवे से लेह जाने में 2 दिन का वक्त लगता है। वापसी का सफर भी इसी हाइवे के जरिए पूरा किया जाता है।
- आमतौर पर बाइक ट्रिप से लेह-लद्दाख जाने में 12 से 15 दिन का वक्त लगता है।
- यात्रा शुरू करने से पहले लेह की और रास्ते में पड़ने वाली जगहों के मौसम की भी जानकारी हासिल कर लें। लेह-मनाली रूट समुद्र तल से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर है और लेह का मौसम बेहद ठंडा होता है और कभी-कभी तापमान -30 डिग्री तक पहुंच जाता है। पहाड़ों की ऊंचाई पर आपको ऑक्सिजन लेवल कम होने पर मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। लिहाजा इन बातों के लिए तैयार रहें।
- बाइक ट्रिप पर निकलने से पहले ढंग के कपड़े और अक्सेसरीज अपने साथ रखें ताकि रास्ते में या फिर लेह पहुंचने के बाद आपको ठंड न लगे।
- बाइक राइड के दौरान जरूरत पड़ने वाली सभी चीजें जैसे- राइडिंग गियर, जैकेट, ग्लव्स, हेलमेट, नी गार्ड, रेन कवर, रेन क्लोद्ज, एक्सट्रा जूते.... को साथ रखना न भूलें।
- चूंकि आप बाइक ट्रिप से जा रहे हैं लिहाजा आपकी बाइक का भी अच्छे कंडिशन में होना जरूरी है।

                                                                                  धन्यवाद

Photo of मनाली से लेह रोड ट्रिप : लेह-लद्दाख का बाइक ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें जरूरी बातें by Shareef
Photo of मनाली से लेह रोड ट्रिप : लेह-लद्दाख का बाइक ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें जरूरी बातें by Shareef
Photo of मनाली से लेह रोड ट्रिप : लेह-लद्दाख का बाइक ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें जरूरी बातें by Shareef
Photo of मनाली से लेह रोड ट्रिप : लेह-लद्दाख का बाइक ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें जरूरी बातें by Shareef
Photo of मनाली से लेह रोड ट्रिप : लेह-लद्दाख का बाइक ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें जरूरी बातें by Shareef
Photo of मनाली से लेह रोड ट्रिप : लेह-लद्दाख का बाइक ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें जरूरी बातें by Shareef

Further Reads