#सिंगापुर_सफरनामा
#भाग_4
#सेंटोसा_आईलैंड_सिंगापुर
नमस्कार दोस्तों सिंगापुर सफरनामा के चौथे भाग में आपका सवागत है| 25 जून 2022 को मैंने सिंगापुर के मशहूर टूरिस्ट सपाट सेंटोसा आईलैंड की यात्रा की थी | दोस्तों सेंटोसा आईलैंड सिंगापुर के दक्षिणी भाग में एक समुद्री टापू है जिसका कुल क्षेत्र मात्र 5 किमी है| इस खूबसूरत आईलैंड को सिंगापुर ने पिछले 30 सालों में अपनी मेहनत से एक वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट सपाट बना दिया है| सेंटोसा आईलैंड में बहुत सारी फैमिली, बच्चे और मेरे जैसे सोलो टूरिस्ट हर साल आते हैं और सेंटोसा किसी को निराश नहीं करता यहाँ आप बीच, केबल कार, फन , खानपान आदि कर सकते हो| सेंटोसा में दो दिन आराम से घूम सकते हो| सेंटोसा आईलैंड सिंगापुर से एक खूबसूरत पुल और केबल कार से जुड़ा हुआ है|
सेंटोसा_आईलैंड_यात्रा
दोस्तों 25 जून 2022 को सिंगापुर के Ibis Novena Singapore होटल के 539 नंबर कमरे में जो पांचवी मंजिल पर था मेरी सुबह सात बजे आंख खुली| हर सुबह की तरह श्रीलंका वाली गरीन चाय पीकर ,तैयार शैयार होकर मैं ब्रेकफास्ट करने गया तो मुझे वहाँ दो पंजाबी लड़के मिले जो सिंगापुर घूमने आए थे| वह भी आज टैक्सी करके सेंटोसा आईलैंड घूमने जा रहे थे| मैंने क्षभी आज सेंटोसा आईलैंड जाना था| खाना खाते समय ही हमारी बातचीत हो गई| पंजाबी लड़कों ने मुझे कहा यार जो ड्राइवर तुझे लेने आ रहा है उससे बात कर अगर वह हमसे किराया लेकर हमें भी सेंटोसा ले जाए तो हम तीनों इकट्ठे घूम लेंगे|" विदेश में एक पंजाबी ही दूसरे पंजाबी के काम आता है" यह डायलॉग दिलजीत की पंजाबी मूवी में सुना था जो आज सच्च साबित हो रहा था| जो ड्राइवर आज बस लेकर आया था वह भी पंजाबी था जिसका नाम बल्ली था | हमने बल्ली भाई से बात की तो उसने कहा "किराये की कया जरूरत यारों आजो बैठों बस च "| हम तीनों बस में बैठ कर सेंटोसा आईलैंड की तरफ जाने लगे| दूसरे होटलों से टूरिस्ट को उठाकर सेंटोसा आईलैंड की पार्किंग में पहुँच जाते है| ड्राइवर ने हमें रात को नौ बजे इसी जगह पर आने के लिए कह दिया | सीढ़ियों को चढ़कर हम सेंटोसा आईलैंड के एक आफिस पर पहुँच गए | सेंटोसा आईलैंड में फन पास टोकन मिलते हैं जैसे 90,120 टोकन आदि | 90 पास टोकन 90 सिंगापुर डालर का है भारतीय कीमत तकरीबन 5300 रुपये का |मुझे पैकेज में 90 पास टोकन मिला था | इस 90 पास टोकन में मुझे 5 टोकन मुफ्त मिले थे, जिन को मैं सेंटोसा में अलग अलग एकटिवीटस में ईसतमाल कर सकता था| दोनों पंजाबी दोस्तों ने भी 90 पास टोकन खरीद लिया| फिर हम सेंटोसा एक्सप्रेस पकड़ कर Imbiah सटेशन पहुँच गए| सेंटोसा एक्सप्रेस पूरे सेंटोसा में फ्री है जिससे आप Vivo City, Resorts World Station, Imbiah, Beach Station तक यात्रा कर सकते हो | इसी टोकन पास से आप 35 टोकन खर्च करके सिंगापुर केबल कार के नजारों का आनंद ले सकते हो| सिंगापुर केबल कार भी दो तरह की है | एक केबल कार सेंटोसा लाईन है जो मेरलियन से सिलोसो पुवाईट तक जाती है जिसमें आप सिलोसो बीच के पास जा सकते हो| दूसरी केबल कार माऊंट फेबर लाईन है जो सेंटोसा सटेशन से चल कर हार्बर फ्रंट और माऊंट फेबर तक जाती है | पहले हम टिकट काऊटर पर पहुँच गए हमने अपने 35 टोकन खर्च करके सिंगापुर केबल कार की दोनों साईड की टिकट खरीद ली| फिर हम सेंटोसा लाईन केबल कार में बैठ कर सिलोसो पुवाईट की ओर चल पड़े| केबल कार से दूर से दिखाई देता समुद्र और सेंटोसा आईलैंड बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहा था| कुछ ही देर में हम सिलोसो पुवाईट पहुँच गए| वहाँ से सीढ़ियों को उतर कर हम सिलोसो बीच पर आ गए| सिलोसो बीच पर हरे रंग के समुद्र के पानी और साफ सफाई ने हमारा मन मोह लिया| लोग अपनी फैमिली के साथ फन कर रहे थे, कुछ समुद्र में नहा रहे थे, कुछ लोग वालीबॉल खेल रहे थे| हम तीनों ने भी समुद्र में उतर कर नहाने का आनंद लिया| फिर हम वाटर सपोर्ट के आफिस में गए| वहाँ हमने देखा कुछ लोग समुद्र में Kayaking कर रहे थे | हमने सोचा हम भी करते हैं जब पूछा तो आफिस वालों ने कहा आपको सविमिंग आती है हमने कहा नहीं आती तो यह पलान कैंसिल हो गया| फिर हमने बीच पर बैठ कर कोक के साथ भुजिया खाया| अब हम दुबारा केबल कार पर चढ़ गए| इस बार माऊंट फेबर वाली केबल कार में जा रहे थे नीचे सिंगापुर का समुन्द्र देखा जिसमें सिंगापुर हार्बर भी देखा | इसके खूबसूरत दृश्य ने मंत्रमुग्ध कर दिया| हार्बर फ्रंट सटेशन के बाद हम माऊंट फेबर सटेशन पर उतर गए| माऊंट फेबर सिंगापुर का सबसे ऊंचा पुवाईट है जो एक छोटी सी पहाड़ी पर है| हमने यहाँ पर उतर कर कुछ फोटो खींची और फिर दुबारा केबल कार में बैठ कर वीडियो और फोटोग्राफी की | अब शाम होने वाली थी, हमारे टोकन अभी भी बाकी थे जिन्हें खर्च करना था | फिर हम सेंटोसा एडवैंचरलैंड 4D शो को देखने के लिए गए| जिसके कुल 40 टोकन लगे और हमने उसमें Haunted Mine Ride 4D , Journey 2 , Extreme Log Ride आदि शो का आनंद लिया| अब हम सेंटोसा एक्सप्रेस पकड़ कर बीच सटेशन पर आ गए कयोंकि हमने यहाँ Wings of Time शो देखना था जो 7.30 पर शुरू होना था लेकिन यह शो पहले ही फुल हो चुका था | इस शो की हमें टिकट नहीं मिली | खैर बाद में हम सेंटोसा आईलैंड पर घूमते रहे | 8.30 बजे तक पार्किंग पहुँच गए, 9 बजे बस आ गई जिसमें बैठ हम 10 बजे तक होटल पहुँच गए| सेंटोसा आईलैंड ने आज का दिन शानदार बना दिया था|




























