23 July 2021
शुक्रवार शाम दिल्ली की गर्मी से तंग आकर ठंडे मौसम मे जा कर रहने का मन किया तो अचानक एक दम मन मे ख्याल आया कि क्यो न इस बार हिमाचल मे किसी ऐसी जगह जाया जाए जो बजट के अंदर हो और भीड़ भाड़ से मुक्त हो।
तो गूगल पर सर्च करने के बाद "पुलगा विलेज" के बारे मे पता चला और फिर निकल पड़ा पुलगा की और।
रात 10 बजे दिल्ली कश्मीरी गेट बस अड्डे से दिल्ली से मनाली वाली बस मे अपना सफ़र स्टार्ट किया।
24 July 2021
पूरी रात बस मे सफ़र करने के बाद अगली सुबह 10.30बजे मै बस से मनाली से 45 कि•मी पहले भूंतर बस अड्डे पर उतर गया और फिर भूंतर मे होटल "SunBeem" मे 4घंटे के लिए एक रूम लिया और वहाँ आराम करने और फ्रेश होने के बाद मैंने दोपहर 2 बजे "पुलगा विलेज" के लिए भूंतर बस अड्डे से "बरशैनी" की बस पकड़ी और आगे का सफ़र तय किया।
बस भूंतर से चल कर कसोल्, मणिकरन और खूबसूरत वादियों से होते हुए लग भग 3.30 घंटे के बाद बरशैनी पहुंची। फिर बरशैनी डैम से लगभग 3 कि•मी की ट्रैकिंग करते हुए और कुदरत की बनाये हुए वादियों को पार करते हुए 1.30 घंटे बाद शाम 7 बजे के आस पास पुलगा पहुंचा।
पुलगा मे रात को ठेहरने के लिए मैंने कैफे "White Stone" बुक किया और रात को वहां आराम किया।
25 July 2021
अगली सुबह कैफ़े मे ब्रेकफास्ट करने के बाद और वहां कुछ देर बिताने के बाद मैंने वापसी के लिए ट्रैकिंग स्टार्ट करी। वापसी के लिए मैंने ट्रैकिंग का अलग रास्ता चुना जिसमें मैंने ट्रैकिंग मे पुलगा गाँव, पुलगा जंगल एरिया, पुलगा डैम क्रॉसिंग, और कुछ छोटे गाँव से लग भग 7 कि•मी ट्रैक करने के बाद "सोसन" पहुँचा। और फिर "सोसन" से मणिकरन की बस ली फ़िर मणिकरन गुरुद्वारे मे दर्शन करके और लंगर छक्ने के बाद मणिकरन से भूंतर की बस ली।
मणिकरन से बस मे सफर करते हुए शाम 7 बजे भूंतर पहुँचा और फिर भूंतर से रात 9.30 बजे की दिल्ली की बस पकड़ कर 26 July 2021 को सुबह दिल्ली पहुँचा।
इस पूरी ट्रिप मे मेरा खर्चा -3520
Delhi to Bhuntar By Volvo --900
Hotel sunbeem for 3,,4hrs--- 300
Bhuntar To Barshaini ---- 110
White Stone caffe---1000(including dinner+brekfast)
Sosan to Manikaran--- 30
Manikaran To Bhuntar --- 80
Bhuntar To Delhi By Volvo---- 900
Expenses--- 200
अगर आप अपना बजट थोड़ा और कम रखना चाहते है तो आप आने जाने के लिए नॉन ए•सी बस भी बुक कर सकते है जिसमे आपको 300₹ तक की बचत हो सकती है।
पुलगा मे आपको रहने के लिए और भी बहुत कैफे मिल जायेगा अगर आपको आपको बजट के अंदर कैफे लेना है तो white stone कैफे ही सही रहेगा+इनका
सर्विस , स्टाफ और खाना भी अच्छी क्वालिटी का है।
अगर वापसी के वक़्त आप पुलगा से ट्रैक करते है तो आपको पुलगा डैम के बाद ट्रैकिंग का रास्ता थोड़ा खतरनाक जरूर मिलेगा लेकिन पूरे रास्ते मे आपको कुदरत को बहुत करीब से मिलने का मौका मिलेगा।