500 में करिये यूपी के इन लल्लनटॉप शहरों की सैर

Tripoto
24th Jan 2021
Photo of 500 में करिये यूपी के इन लल्लनटॉप शहरों की सैर by Yadav Vishal
Day 1

घूमने फिरने का दिल किसका नहीं करता,हर कोई चाहता है कि कही घूम लें।कुछ लोगों को तो घूमना बहुत पसंद होता है, एक- दो दिन की छुट्टी मिलने पर भी वे बैग पैक कर रिलैक्स होने के लिए घूमने निकल पड़ते हैं।बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो घूमने के लिए सस्ती जगहों पर जाना चाहते हैं, कॉलेज के छात्र हों या माध्यम वर्ग के लोग हमेशा एक कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं।अगर बात कम पैसों में घूमने की है तो गोवा और स्पेन तो नहीं , लेकिन यूपी में हम आपको ऐसी जगह बता सकते हैं जहां घूमने के बहुत कम पैसे लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, यूपी के कुछ ऐसे लल्लंटोप जगहों के बारे में जहां आप अपने दोस्तों के साथ 500 रूपये प्रतिदिन में भी घूम सकते हैं।

Photo of 500 में करिये यूपी के इन लल्लनटॉप शहरों की सैर by Yadav Vishal
Photo of 500 में करिये यूपी के इन लल्लनटॉप शहरों की सैर by Yadav Vishal

"तू बन जा गली बनारस की मैं शाम तलक भटकू तुझमें",देश की सबसे प्राचीन नगरी के रूप में विख्यात वाराणसी में पर्यटकों को बिल्कुल एक अनोखा अनुभव मिलता है।यहां के हर सड़क और गली में आपको एक मंदिर जरूर मिल जाएगा।हालांकि, गंगा के घाट किनारे कुछ मंदिर ऐसे हैं जिनका ऐतिहासिक और बनावट के लिहाज से खास महत्व रहा है। बनारस की संकरी गलियों में घूमना हो या फिर घाट किनारे का नजारा, ये सब यहां घूमने वालो के लिए एक यादगार पल बन जाता हैं।यहां आकर हर कोई सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जरूर पहुंचता है।बनारस की गलियों की तो बात ही निराली है। कभी काशी के नाम से मशहूर ये शहर गंगा आरती और अपने पान और साड़ियों के लिए दुनियाभर में मशहुर है।

पर क्या आपको पता हैं अगर आप बजट में कहीं घूमने चाहो तो बनारस से अच्छा कोई जगह नहीं हो सकता हैं। यहां पर तो आपको 200 रुपए से कम में भी कमरे मिल जाएंगे। यहां बहुत सारे हॉस्टल, धर्मशाला,होटल मौजूद हैं जहां आपको 200 तक रूम आराम से मिल जायेंगे। यहां पर आप बहुत सारे घाट,काशी विश्वनाथ मंदिर,दुर्गा मंदिर,संकट मोचन मंदिर,विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती और बनारस की गलियों का सैर कर सकते हैं यहां जाने पर आपको कोई भी एंट्री फीस नहीं देनी होगी।साथ ही बनारसिया पान खाकर आप गंगा किनारे की मौज ले सकते हैं।यहां की तंग गलियों का सफर भी मजेदार है।खाना पान भी यहां काफी सस्ता है और आपको हर जगह खान पान की चीज़े बहुत आसानी से मिल जायेगी वो भी काफी बचत में।

Photo of वाराणसी by Yadav Vishal
Photo of वाराणसी by Yadav Vishal
Photo of वाराणसी by Yadav Vishal
Photo of वाराणसी by Yadav Vishal
Photo of वाराणसी by Yadav Vishal

आपने भारत में रहकर अगर आगरा नहीं देखा तो जनाब आपने कुछ भी नहीं देखा।ऐसा हम आपको इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि दुनिया के सात अजूबों में से ताजमहल उत्तर प्रदेश के मंडल आगरा में स्थित है। आगरा में देखने को वैसे बहुत कुछ है।आप यहां ताजमहल के साथ साथ यहां सनराइज और सनसेट देख सकते हैं जो कि काफी लोकप्रिय हैं।इसके अलावा आप आगरा के क़िले और यमुना नदी के दिलकश नजारों को भी देख सकते हैं।

आगरा में आपको रूम वैसे तो बहुत महंगे मिलेगे पर यदि आप बजट में ट्रैवल करे तो आपको यहां 200 से 250 तक रूम आराम से मिल जाएंगे।पर उसके लिए आपको ताजमहल से कुछ दूर रूम लेना होगा।इसके अलावा आपको ताजमहल में एंट्री के लिए 40 रूपए प्रति व्यक्ति देने होंगे और आगरा के किले के लिए आपको 20 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे। यहां तक आने के लिए आपको ऑटो, रिक्सा और बस आराम से मिल जायेगा, जिसमें आपके बहुत कम किराया देना होगा।खान पान आगरा में बहुत सस्ते हैं कई जगहों पर तो आपको 40 रुपए प्रति थाली भी मिल जायेगी।

Photo of आगरा by Yadav Vishal
Photo of आगरा by Yadav Vishal
Photo of आगरा by Yadav Vishal
Photo of आगरा by Yadav Vishal

यूपी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वाराणसी और इलाहाबाद के बीच में स्थित मिर्ज़ापुर वाराणसी से 65 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। मिर्जापुर की सीजन 1 और सीजन 2 वेब सीरीज के बाद यह जगह घूमने के लिए काफ़ी लोकप्रिय हुईं हैं। यहां आपको घूमने के लिए धर्मिक स्थलों के साथ ही साथ वॉटरफॉल,फोर्ट तक सब कुछ देखने को मिलेगा। इसे यूपी के उत्तराखंड की उपाधि भी दी गई है।

बचत में ट्रैवल करने के लिए आपको मिर्जापुर से अच्छा यूपी में कोई जगह नही मिलेगा। क्योंकि मिर्जापुर में आपको 150 से लेकर 200 तक धर्मशाला आराम से मिल जायेगा।200 में ऑटो बुक कर आप प्रति दिन मिर्जापुर में एक नई नई जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।खाना के मामले में भी मिर्जापुर काफी सस्ता हैं।

Photo of मिर्ज़ापुर by Yadav Vishal
Photo of मिर्ज़ापुर by Yadav Vishal
Photo of मिर्ज़ापुर by Yadav Vishal
Photo of मिर्ज़ापुर by Yadav Vishal
Photo of मिर्ज़ापुर by Yadav Vishal
Photo of मिर्ज़ापुर by Yadav Vishal

योगी जी की नगरी गोरखपुर अन्य शहरों के मुकाबले छोटा लेकिन घूमने के लिहाज़ से एक घुम्मकर के लिए सही जगह हैं। यहां आप नौका विहार पे बिना घड़ी देखे घंटों समय बिता सकते हैं। साथ ही साथ गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। इसके अलावा आप जू, विष्णू मंदिर,गीता वाटिका, कुशीनगर,गीता प्रेस, वी पार्क,राजकीय बौद्ध संग्रहालय का भी आनंद उठा सकते हैं।

गोरखपुर अन्य शहरों के मुकाबले छोटा होने की वजह से यहां आपको होटल बहुत सस्ते में मिल जाते हैं। स्टेशन रोड पे आपको 300 तक के आराम से होटल मिल जायेगे साथ ही साथ यहां का खान पान भी बाकी जगहों से सस्ता हैं।नौका विहार और मंदिरों में कोई एंट्री फीस ना होने की वजह से यहां आप 500 पर डे में आराम से सफर कर लेंगे।

Photo of गोरखपुर by Yadav Vishal
Photo of गोरखपुर by Yadav Vishal
Photo of गोरखपुर by Yadav Vishal
Photo of गोरखपुर by Yadav Vishal
Photo of गोरखपुर by Yadav Vishal

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक ऐसा शहर है जो अपने भव्य इमारतों के कारण तो जाना ही जाता हैं साथ ही साथ अपने साहित्य और संस्कृति और वास्तुकला के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। हर साल लाखो शैलानी लखनऊ शहर के भ्रमण के लिए इसकी खूबसूरती को देखने लिए यहाँ आते है । बचत में ट्रैवल करने के लिए लखनऊ से अच्छी आपको कोई जगह नहीं मिलेगी। यहां आप 100 rs के अंदर बिरयानी का मजा ले सकते हैं,साथ ही साथ 40 rs में कबाब पराठा का भी मजा ले सकते हैं।होटल और हॉस्टल भी आपकी 300rs k अंदर मिल जायेगे।

घूमने की जगहों पे भी आपको उतना टिकट का किराया नहीं देना होगा कई जगहों का दीदार तो आप बिना टिकट के भी कर सकते हैं। लखनऊ में आप अंबेडकर मेमोरियल पार्क,लखनऊ चिड़ियाघर, नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन,मॉल,चंद्रिका देवी मंदिर,जामा मस्जिद,मरीन ड्राइव,डिज्नी वाटर वंडर पार्क,सआदत अली खान का मकबरा,कैसरबाग पैलेस ,छत्तर मंजिल और लखनऊ के बाजार आपके आने का इंतजार कर रहे हैं।

Photo of लखनऊ by Yadav Vishal
Photo of लखनऊ by Yadav Vishal
Photo of लखनऊ by Yadav Vishal
Photo of लखनऊ by Yadav Vishal
Photo of लखनऊ by Yadav Vishal

तो कुछ इस प्रकार आप यूपी के इन लल्लंटोप शहरों का दीदार बहुत कम पैसों में कर सकते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और   Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads