आखिर क्यों आपको स्पीति यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करनी चाहिए, ये रही वजहें

Tripoto
Photo of आखिर क्यों आपको स्पीति यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करनी चाहिए, ये रही वजहें by Rishabh Dev

जब तक ये दुनिया है, घूमने का दौर ऐसा ही चलता रहेगा। ठीक वैसे ही हिमाचल में स्पीति हर घूमने वाले की चाहत बना ही रहेगा। स्पीति हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है। ज्यादातर लोग स्पीति कार, टैक्सी और बाइक से एक्सप्लोर करते हैं। कम ही लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से स्पीति की यात्रा करने के बारे में सोचते हैं। अगर आपके जेहन में ये सवाल या भ्रम है कि स्पीति की यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से क्यों करनी चाहिए? तो इसकी वजह हम आपको बता देते हैं।

सबसे पहले तो आप ये अच्छे से समझ लीजिए कि स्पीति की यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करना संभव है। स्पीति हिमाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों में आता है इसके बावजूद स्पीति के लिए शिमला और मनाली से बसें रोजाना चलती हैं। आप बस से स्पीति की यात्रा आराम से कर सकते हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट से क्यों करें स्पीति की यात्रा:

1- बजट में घुमक्कड़ी

Photo of आखिर क्यों आपको स्पीति यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करनी चाहिए, ये रही वजहें by Rishabh Dev

इसमें कोई संदेह नहीं है कि अन्य जगहों की तुलना में स्पीति थोड़ा महंगा है। ये वीकेंड वाली जगह नहीं है कि बैग उठाया और स्पीति घूम लिया। स्पीति की यात्रा में खर्च रहना, खाना और ट्रांसपोर्ट पर होगा। अगर आप कार या बाइक से स्पीति की यात्रा करते हैं आपका सबसे ज्यादा खर्च गाड़ी और उसके पेट्रोल पर होगा। वहीं अगर आप बस से यात्रा करते हैं तो ये खर्चा काफी कम हो जाता है। इसके अलावा बसों मं आपको लोकल लोग मिलेंगे जो सस्ते होटलों के बारे में जानकारी दे देंगे।

2- खतरनाक ड्राइविंग से दूरी

Photo of आखिर क्यों आपको स्पीति यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करनी चाहिए, ये रही वजहें by Rishabh Dev

एक वजह ये भी है कि आपको स्पीति की यात्रा बस से करनी चाहिए। स्पीति भारत के सबसे खतरनाक रास्तों में शुमार है। अगर आपको ऐसे रास्तों पर गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं है तो आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही स्पीति की यात्रा करनी चाहिए। इसलिए इन रास्तों पर खुद ड्राइव करने की बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करनी चाहिए।

3- नये लोगों से मिलना

Photo of आखिर क्यों आपको स्पीति यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करनी चाहिए, ये रही वजहें by Rishabh Dev

अगर आप अपनी गाड़ी से स्पीति जाएंगे तो खुद ही खुद में घूम के चले जाएंगे। वहीं अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से स्पीति की यात्रा करते हैं तो नये लोगों से मुलाकात होगी और बातचीत होगी। आपको टूरिस्ट और लोकल लोग मिलेंगे। स्थानीय लोगों से आपको मदद लेनी ही पड़ेगी। वो आपको इस जगह के बारे में अच्छे से बता देंगे जो आपकी स्पीति की यात्रा को शानदार बना देंगे।

4- आरामदायक यात्रा

Photo of आखिर क्यों आपको स्पीति यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करनी चाहिए, ये रही वजहें by Rishabh Dev

स्पीति हिमाचल प्रदेश के सबसे अंदरुनी इलाकों में से एक है। अगर आप खुद की गाड़ी से स्पीति की यात्रा कर रहे हैं और रास्ते में गाड़ी खराब हो जाती है तो दूर-दूर तक आपको मदद करने वाला कोई नहीं मिलेगा। आपको काफी परेशानी होगी। अगर आप बस से जाते हैं तो इन सारी परेशानी से दूर रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आप स्पीति की यात्रा आराम से कर पाएंगे।

5- एडवेंचर से भरपूर

Photo of आखिर क्यों आपको स्पीति यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करनी चाहिए, ये रही वजहें by Rishabh Dev

ज्यादातर लोगों को लगता है बस से यात्रा करने पर एडवेंचर कम हो जाता है लेकिन स्पीति की यात्रा के दौरान असली रोमांच तो यहीं देखने को मिलता है। स्पीति की यात्रा में बसों का निश्चित समय होता है। हर रोज बस की यात्रा करना, सही टाइम पर सही जगह पर होना और बसों का इंतजार करना किसी एडवेंचर से कम थोड़े ही है। कई बार रास्ते में बस भी खराब हो जाती है तो ये सारी परेशानियां स्पीति की यात्रा में रोमांच बन जाती हैं।

क्या आपने हिमाचल प्रदेश के स्पीति की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads