अब 35 रुपए में पहुँचे बैंगलोर एयरपोर्ट, रेलवे की नई पहल!

Tripoto
Photo of अब 35 रुपए में पहुँचे बैंगलोर एयरपोर्ट, रेलवे की नई पहल! by Rishabh Dev

बेंगलुरु ट्रैफिक और कैब की बढ़ती कीमतें लंबे समय से चिंता का विषय रही हैं। शहर से बैंगलोर एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को लंबे ट्रैफिक जाम में कठिन समय का सामना करना पड़ता है जिसके कारण फ्लाइट के लिए देरी से पहुँचने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों के लिए आवागमन को आसान और व्यवहार्य बनाने के लिए, भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बेंगलुरु से मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) पाँच नई ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। इन ट्रेनें से यात्रियों को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पहुँचने में आसानी होगी। इस सफर के लिए यात्रियों को 30 रुपये से 35 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा। ट्रेन सेवाएँ 29 जुलाई को शुरू हो चुकी हैं। भारतीय रेलवे की इस पहल से हवाईअड्डे को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की है।

श्रेय: ट्विटर।

Photo of अब 35 रुपए में पहुँचे बैंगलोर एयरपोर्ट, रेलवे की नई पहल! by Rishabh Dev

ये हैं पाँच ट्रेनें

06531/32 केसर बैंगलोर सिटी-देवनहल्ली-केसर बैंगलोर 06533/34 देवनहल्ली-येलहंका-देवनहल्ली

06535/36 देवनहल्ली-छावनी-देवनहल्ली

06537/38 देवनहल्ली-छावनी-देवनहल्ली

06539/40 देवनहल्ली-येलहंका-देवनहल्ली

ये सभी ट्रेनें रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेंगी। ये ट्रेनें एयरपोर्ट से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर स्टेशनों पर रुकेंगी। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) हॉल्ट स्टेशन से KIA एयरपोर्ट टर्मिनल के बीच एक मुफ्त शटल सेवा प्रदान करता है। इस तरह से यात्री कम समय और कम खर्च में एयरपोर्ट पहुँच सकते हैं। यहाँ यात्रियों को केवल 30 रुपये से 35 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। MEMU ट्रेनों का उपयोग पूरे भारत में छोटी और मध्यम दूरी तय करने के लिए किया जाता है। इस प्रोजेक्ट के लिए विद्युतीकरण चार महीने पहले शुरू किया गया था और इसका उपयोग पहली बार मेमू ट्रेनों को बेंगलुरु हवाई अड्डे तक चलाने के लिए किया जा रहा है।

क्या आपने कभी बैंगलोर की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads