दुनिया के सात अजूबों से कौन वाकिफ नहीं है। हर किसी की चाहत होती है कि, वह इन अजूबों की सैर करें। हालांकि इस ख़्वाहिश को पूरा करने के लिए अच्छी खासी रकम चाहिए होती है। जो शायद ही हर किसी के पास ना हो। लेकिन अब फ़िक्र की बात नहीं है। जी हाँ! अगर आप दुनिया के सात अजूबो को घूमना चाहते है तो आप महज 5000 में इन अजूबो की सैर कर सकते हैं।बिना देर किये मै आपको बता देती हूं कि आप दुनिया के सात अजूबो की सैर महज 5 हजार में कैसे कर सकते हैं?
दरअसल दुनिया के सात अजूबो को आप भारत के राज्य राजस्थान के कोटा शहर में देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं, कि इन अजूबो को कोटा में असली सात अजूबो की हुबुहू नकल करके बनाया गया है। जी हाँ! संसार में यूं तो इन्सान के द्वारा बनाई गयी हजारो ऐसी कृतियां है, जिन्हें देख आप अचंभे में पड़ जायेंगें। लेकिन दुनिया के सात अजूबो की बात ही अलग है। अपनी शिल्प कला, वास्तु कला और भवन निर्माण कला के लिए दुनिया के साथ अजूबे हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। दुनिया के सात अजूबो में से एक अजूबा यानी ताजमहल हमारे भारत यानी आगरा में स्थित है, जिसे लोग दूर देश विदेश से देखने आते हैं। ठीक ऐसा ही ताज महल आपको कोटा के "सेवन वंडर्स ऑफ़ वर्ल्ड पार्क" में देखने को मिल जायेगा।
सेवन वंडर्स पार्क में ताज महल, द ग्रेट पिरामिड, एफिल टॉवर, क्राइस्ट द रिडीमर ऑफ ब्राजील, लीनिंग टावर ऑफ पीसा, कोलोसियम और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी शामिल हैं जो दुनिया भर से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहाँ बने स्मारक किशोर सागर झील के किनारे पर स्थित हैं, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। सेवन वंडर्स पार्क कोटा परिवार या दोस्तों के साथ कोटा में घूमने के लिए सबसे आकर्षक जगहों में से एक है। अगर आप कहीं नई जगह घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो चले आइये कोटा, एक ऐसे अनूठे पार्क को देखने जहाँ विश्व के सात आश्चर्यों की अनुकृति एक ही स्थान पर सुंदरता के साथ देखने को मिलती है।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
एफिल टावर
पेरिस के एफिल टावर को कौन नहीं जानता। लेकिन अगर आप नजदीक से उसकी खासियत को निहारना चाहते हैं तो कोटा के किशोर सागर तालाब के पास बने पार्क में हूबहू वैसा ही आसमान को छूता टावर आपको नजर आ जायेगा।
पिरामिड
पेरिस के एफिल टावर के पास ही आपको पिरामिड में सोते हुए तूतेनखामेन भी मिल जाएंगे। उस जमाने में अद्भुत कलाकृति का नमूना जहाँ इतने बड़े पत्थरों को इतनी ऊंचाई तक ले जाना भी पहेली ही थी। लेकिन यहाँ इस इमारत को आकार देने में दिक्कत नहीं महसूस हुई।
पीसा की झुकी हुई मीनार
जब आप पिरामिड से थोड़ा आगे बढ़ेंगे तो आपको पीसा की झुकी हुई मीनार नजर आएगी देखने को मिल जाएगी। इटली में पीसा की मीनार तो बनने के बाद झुकी थी। आपको बता दूं, कि पीसा इटली का एक छोटा-सा शहर है जहाँ विश्व प्रसिद्ध झुकी हुई मीनार है। पीसा की यह झुकी हुई मीनार सैकड़ों सालों से सैलानियों की उत्सकुता का केंद्र बनी हुई है।
कोलेजियम
रोम का कोलेजियम भी यहीं अपनी ऊंची और टूटी दीवारों के साथ स्वागत करता दिख जाएगा। जो देखने में हुबहू असली जैसा दिखता हैं।
स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी
जब बात सात अजूबो की हो रही है तो स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की जिक्र न हो ये भला कैसे हो सकता है। यहाँ न्यूयॉर्क के किनारे का फैला समंदर भले ही न हो लेकिन किशोर सागर के किनारे बनी हाथ में मशाल लिए स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी अहसास दिलाती है कि शायद न्यूयॉर्क यहीं कहीं हैं।
क्राइस्ट द रिडीमर
इतना ही आपको इस पार्क में ब्राजील स्थित क्राइस्ट द रिडीमर की हाथ फैलाए विशालकाय मूर्ति में दिखाई देगी जो ब्राजील की बड़ी पहाड़ी पर स्थापित है। हालांकि यहाँ पहाड़ जैसी ऊंचाई तो नहीं लेकिन क्राइस्ट द रिडीमर की विशालकाय प्रतिमा यहाँ आने वाले पर्यटकों को जरूर रोमांचित करेगी।
ताजमहल
दुनिया के इन अजूबों में एक अजूबा हिंदुस्तान में भी है, जिसे काफी लोग करीब से भी देख चुके होंगे। जी हाँ, मोहब्बत की बेमिसाल निशानी ताजमहल। हिंदुस्तान के शहंशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए आगरा में इस खूबसूरत इमारत का निर्माण कराया था। कोटा में भी ऐसा ही एक ताजमहल देखने को मिल जाएगा।
कोटा का सेवन वंडर्स पार्क खुलने और बंद होने का समय
सेवन वंडर्स पार्क पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन दोपहर 2.00 बजे से शाम 8.30 बजे तक खुला रहता है और आपको बता दूं कि सेवन वंडर्स पार्क की विस्तृत और रोमांचक यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय अवश्य निकाले।
कोटा का सेवन वंडर्स पार्क की एंट्री फीस
1. सेवन वंडर्स पार्क में भारतीय पर्यटकों के घूमने के लिए : 20 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस।
2. विदेशी पर्यटकों के लिए : 40 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस।
सेवन वंडर्स पार्क कोटा कैसे पहुँचे
अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध शहर कोटा में सेवन वंडर्स पार्क घूमने जाने का प्लान बना रहे, तो आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी अपनी सुविधानुसार चुनाव करके सेवन वंडर्स पार्क कोटा पहुँच सकते हैं।
ट्रेन से सात अजूबों का पार्क कोटा कैसे पहुँचे
यदि आपने कोटा जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव किया है तो आपको बता दूं कि कोटा शहर का अपना रेलवे जंक्शन,कोटा रेलवे जंक्शन है जो सेवन वंडर्स पार्क से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कोटा रेलवे जंक्शन दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित हैं, और दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पुणे और चेन्नई आने-जाने वाली ट्रेन कोटा स्टेशन पर रुकती हैं। तो आप किसी भी प्रमुख शहर से ट्रेन से यात्रा करके कोटा रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और रेलवे स्टेशन से टैक्सी, केब या ऑटो बुक करके सेवन वंडर्स पार्क कोटा पहुँच सकते हैं।
सड़क मार्ग से सेवन वंडर्स पार्क कोटा कैसे पहुँचे
सेवन वंडर्स पार्क कोटा की यात्रा सड़क मार्ग से यात्रा करना काफी आरामदायक साबित हो सकता है क्योंकि यह सिटी अच्छी तरह रोड नेटवर्क द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, इंदौर, कोटा और अहमदाबाद से अच्छी तरह से जुड़ा है। बस से यात्रा करने के लिए भी आपके सामने बहुत से विकल्प होते हैं। आप डीलक्स बसें, एसी कोच और राज्य द्वारा संचालित बसों के माध्यम से सेवन वंडर्स पार्क कोटा की यात्रा कर सकते हैं।
फ्लाइट से सेवन वंडर्स पार्क कोटा कैसे पहुँचे
अगर आप फ्लाइट से सेवन वंडर्स पार्क घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो मैं आपको बता दूं कि कोटा शहर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा जयपुर का सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो कि कोटा से लगभग 245 किलोमीटर की दूरी पर है। यह हवाई अड्डा भारत के अन्य बड़े प्रमुख शहरों के साथ हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। तो आप भारत के किसी भी प्रमुख शहर से यात्रा करके सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंच सकते है और हवाई अड्डे से बस या टैक्सी बुक करके सेवन वंडर्स पार्क कोटा पहुँच सकते हैं।
क्या आपने भी कोटा की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें