देश के इन राज्यों में घूमने की इच्छाओं पर फिर सकता है पानी, इसलिए घूमने जाने से पहले जान ले ये बातें

Tripoto
29th Jan 2022
Photo of देश के इन राज्यों में घूमने की इच्छाओं पर फिर सकता है पानी, इसलिए घूमने जाने से पहले जान ले ये बातें by Smita Yadav
Day 1

ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से देशभर में COVID-19 संक्रमणों में बढ़ोतरी होने की वजह से, इसे फैलने से रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंध और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। इस संबंध में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंतर-राज्यीय यात्रा के लिए एक जनरल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि रेल, हवाई, सड़क या पानी से अंतर-राज्यीय यात्रा पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, एडवाइजरी के अनुसार, बिना लक्षण वाले मरीज, जिन्होंने दोनों टीके लगवाए हुए हैं, उन्हें अपनी यात्रा के दौरान नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाने से छूट दी जा सकती है, जबकि प्रवेश करने पर लक्षण पाए जाने वालों का रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किया जाएगा। इस आर्टिकल में हमने आपको उन राज्यों की सूची दी, जहाँ घरेलू यात्रियों के लिए COVID-19 प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

जम्मू और कश्मीर

Photo of देश के इन राज्यों में घूमने की इच्छाओं पर फिर सकता है पानी, इसलिए घूमने जाने से पहले जान ले ये बातें by Smita Yadav

जम्मू और कश्मीर की यात्रा करने वाले यात्रियों को नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी, जो उनके राज्य में प्रवेश करने से पहले 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। अगर आपके पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं है, तो यहाँ आने पर आपको टेस्ट से गुजरना होगा। इसके अलावा, ध्यान दें कि जम्मू-कश्मीर हवाई अड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों को उनके COVID-19 टेस्ट परिणाम आने तक संस्थागत क्वारंटीन में रहना होगा। रक्षा कर्मियों को ऊपर नियमों से छूट दी जाएगी।

दिल्ली

Photo of देश के इन राज्यों में घूमने की इच्छाओं पर फिर सकता है पानी, इसलिए घूमने जाने से पहले जान ले ये बातें by Smita Yadav

लेटेस्ट दिशानिर्देशों के अनुसार, दिल्ली में आने वाले यात्रियों, विशेष रूप से उन राज्यों से आने वाले यात्रियों के टेस्ट सैम्पल लिए जाएंगे, जहाँ लगातार कोविड केस देखे जा रहे हैं। सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा, जबकि पॉजिटिव पाए जाने वालों को 10 दिनों के लिए घर या अस्पताल में क्वारंटाइन से गुजरना होगा। साथ ही यहाँ आने वाले सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा, और कोई अनिवार्य COVID-19 टेस्ट नहीं किया जाएगा।

गोवा

Photo of देश के इन राज्यों में घूमने की इच्छाओं पर फिर सकता है पानी, इसलिए घूमने जाने से पहले जान ले ये बातें by Smita Yadav

सभी यात्रियों को एक नेगेटिव COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी, जो गोवा पहुंचने से पहले 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो यहाँ आने वालों को एक अनिवार्य COVID-19 परीक्षण से गुजरना होगा, जिसके लिए यात्रियों को 2000 रुपए का खर्च आएगा।

हरियाणा

Photo of देश के इन राज्यों में घूमने की इच्छाओं पर फिर सकता है पानी, इसलिए घूमने जाने से पहले जान ले ये बातें by Smita Yadav

सभी यात्रियों को यहाँ आने पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा, और घरेलू यात्रियों के लिए कोई अनिवार्य COVID-19 टेस्ट नहीं लिया जाएगा। पॉजिटिव टेस्ट करने वालों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन से गुजरना होगा, जहाँ डॉक्टर्स की देखरेख में क्वारंटीन होने की आवश्यकता नहीं है। इस बात का ध्यान रखें कि चंडीगढ़ जाने वाले किसी भी व्यक्ति को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा।

सिक्किम

Photo of देश के इन राज्यों में घूमने की इच्छाओं पर फिर सकता है पानी, इसलिए घूमने जाने से पहले जान ले ये बातें by Smita Yadav

सिक्किम में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देनी होगी, जो प्रवेश की तारीख से 72 घंटे से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। जो लोग ऊपर दी गई रिपोर्ट अगर नहीं दे पाते हैं, तो उन्हें पाकयोंग हवाई अड्डे पर और सभी प्रवेश जांच चौकियों पर आरएटी से गुजरना होगा।

मध्य प्रदेश

Photo of देश के इन राज्यों में घूमने की इच्छाओं पर फिर सकता है पानी, इसलिए घूमने जाने से पहले जान ले ये बातें by Smita Yadav

यहाँ आने पर यात्रियों को जरूरी थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। महाराष्ट्र से आने वालों को एक अनिवार्य आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी, जो उनकी यात्रा से 72 घंटे पहले ली गई हो। रिपोर्ट न दिखाने पर आपको टेस्ट से गुजरना होगा। और पॉजिटिव टेस्ट आने वालों को 10 दिनों के लिए डॉक्टर की देखरेख में क्वारंटीन से गुजरना होगा।

तमिलनाडु

Photo of देश के इन राज्यों में घूमने की इच्छाओं पर फिर सकता है पानी, इसलिए घूमने जाने से पहले जान ले ये बातें by Smita Yadav

दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को आने पर COVID-19 टेस्ट से गुजरना होगा। और जहाँ तक अन्य राज्यों से आने वालों की बात है, केवल लक्षण वाले यात्रियों को ही COVID के टेस्ट की आवश्यकता होगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads