हमारे आसपास और दूर तलक देखने को इतना कुछ है कि लगातार घूमने के बाद भी सारी जगहों पर जाना नामुमकिन है। जो लोग कहते हैं कि बाद में आराम से घूमेंगे तो बाद में न आराम आता है और न ही ऐसे लोग घुमक्कड़ी कर पाते हैं। घुमक्कड़ी सिर्फ सोचने का काम नहीं है। सफर पर होना ही घुमक्कड़ की असली परीक्षा होती है। घूमते हुए कई बार ऐसी जगहों पर पहुँच जाते हैं जहाँ आप से पहले गिनती के लोग गए होते हैं। ऐसी ही एक बेहद खूबसूरत जगह है, सानासार।
कहा जाता है कि धरती में अगर कहीं जन्नत है तो वो सिर्फ जम्मू कश्मीर में है। गुलमर्ग और श्रीनगर को देखकर आपको लगता है कि यही स्वर्ग है तो यकीन मानिए अभी आपने जम्मू कश्मीर को सही से देखा नहीं है। उस खूबसूरत जम्मू कश्मीर को देखने के लिए आपकी इन लोकप्रिय जगहों से थोड़ा आगे जाना होगा। जम्मू कश्मीर में ऐसी ही खूबसूरती और दिलकश नजारों को अपने आप में समेटे हुए है, सानासार। जम्मू कश्मीर की ये जगह आपका मन मोह लेगी।
सानासार
सानासार जम्मू इलाके की बेहद खूबसूरत जगह है। सानासार पटनीटॉप हिल स्टेशन से सिर्फ 20 किमी. की दूरी पर है। इस जगह का नाम यहाँ के दो गाँव साना और सार से मिलकर बना हुआ है। इन दोनों गाँव का नाम साना और सार झील पर रखा गया है। समुद्र तल से 2,079 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सानासार को मिनी गुलमर्ग के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ पर आप ट्रेकिंग, हाइकिंग, कैंपिंग और पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी।
1- नाग मंदिर
सानासार जाएं तो इस इलाके के 600 साल पुराने मंदिर को जरूर देखें। लकड़ी का बना ये मंदिर बेहद शानदार है और सैकड़ों सालों से ऐसे ही बना हुआ है। मंदिर के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। स्थानीय लोगों के लिए ये मंदिर काफी पवित्र है। नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है।
2- सुर्णी कुंड
सानासार के कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर जंगलों और पहाड़ों के बीच एक छोटा-सा तालाब है। तालाब के चारों तरफ हरा-भरा मैदान, जंगल और पहाड़ देखने को मिलेंगे। सानासार से सुर्णी कुंड तक पहुँचने के लिए 4-5 घंटों का ट्रेक करना पड़ेगा। सुर्णी कुंड शंक पाल मंदिर से सिर्फ 2 किमी. की दूरी पर है। 400 साल पुराने शंक पाल मंदिर को देखने के बाद आप इस कुंड को देख सकते हैं।
3- पैराग्लाइडिंग
सानासार आपको पैदल-पैदल चलने में बेहद खूबसूरत लगेगा। अगर आसमान से इस खूबसूरत घाटी को देखने को मिले तो कितना शानदार अनुभव होगा। सानासार में आप पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं और सानासार की यात्रा को यादगार बना सकते हैं। ऊंचाई से आपको ये जगह और भी सुंदर लगेगी। ये जगह इतनी सुंदर है कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
4- ट्रेकिंग
अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो सानासार आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहाँ पर कई छोटे-बड़े ट्रेक हैं जिनको आप कर सकते हैं। लाडू लाडी यहाँ के सबसे खूबसूरत ट्रेक में से एक है। यहाँ आप शांता गाला का ट्रेक कर सकते हैं। जहाँ से पंचारी घाटी का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इसके अलावा यहाँ आप कैंपिंग और रॉक क्लाम्बिंग भी कर सकते हैं। गोल्फ कोर्स के अलावा सानासार में कई जगहें जिनको आप देख सकते हैं।
5- शॉपिंग
सानासार जम्मू कश्मीर के अंदरूनी हिस्सों में आता है। यहाँ आप स्थानीयता कुछ ज्यादा ही दिखाई देगी। सानासार में आप शॉपिंग भी कर सकते हैं। यहाँ का बाजार बहुत बड़ा नहीं है लेकिन इस जगह की कोई स्थानीय चीज जरूर खरीद सकते हैं। अगर आप कुछ खरीदना नहीं चाहते हैं तो सानासार का बाजार ही घूम लें।
कब जाएं?
जम्मू कश्मीर के सानासार को देखने के लिए सबसे अच्छा समय मई से जून और सितंबर से अक्टूबर का माना जाता है। इस दौरान आप सानासार को अच्छे से एक्सप्लोर कर पाएंगे। पर्यटकों के लिए हाल ही में यहाँ गोल्फ कोर्स भी शुरू किया गया है। सानासार में आपको ठहरने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। यहाँ कई सारे होटल हैं जिनमें आप अपने बजट और सुविधाओं के हिसाब से रह सकते हैं।
कैसे पहुँचे?
फ्लाइट: अगर आप फ्लाइट से सानासार जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे निकटतम जम्मू एयरपोर्ट है। जम्मू एयरपोर्ट से सानासार की दूरी 132 किमी. है। यहाँ से सानासार के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं।
ट्रेन: यदि आप सानासार ट्रेन से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन उधमपुर है। उधमपुर से सानासार की दूरी लगभग 64 किमी. है। आप उधमपुर से टैक्सी बुक करके अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं।
वाया रोड: आप सड़क मार्ग से भी सानासार पहुँच सकते हैं। आप जम्मू से टैक्सी बुक करके सानासार पहुँच सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तब तो सानासार पहुँचने में आपको कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी।
क्या आपने जम्मू कश्मीर की सानासार की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।