क्या आप हमेशा ट्रैवल के बारे में सोचते रहते हैं? क्या आप अपने ट्रिप के लिए स्पोर्ट्स गियर खरीदना चाहते हैं? ट्रेकिंग या लंबी पैदल यात्रा पर कहीं जा रहे हैं? कन्फ्यूज़ हैं कि ऐसे में क्या सब साथ में लेना चाहिए। आप इंटरनेट पर चीजों की तलाश कर रहे हैं जो आपकी यात्रा में काम आ सके। आपको अगर ये भरोसा नहीं हो रहा कि चीजें अच्छी क्वालिटी की होंगी या नहीं तो ज़रा ठहरें। हम यहाँ आपके लिए काम की जानकारी लेकर आए हैं। घुमक्कड़ों के लिए पैदल यात्रा हो या फिर पहाड़ चढ़ना या कोई एडवेंचर का खेल ही क्यों ना हो, दिल्ली कैंटोनमेंट सदर बाज़ार एकदम सटीक ठिकाना है जहाँ आपको सभी चीजें एकसाथ मिल जाएँगी। यह बाज़ार घुमक्कड़ों के साथ ही सेना के जवानों के लिए भी काफी परफेक्ट है। यहाँ आकर आप एक बेहतरीन खरीदारी कर सकते हैं।
दिल्ली कैंटोनमेंट सदर बाज़ार के कुछ ऐसे स्टोर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपको अपने अगले एडवेंचर के लिए एकदम सही आउटडोर ट्रैवल गियर मिल सकता है।
1. बैटल फटीग
इस दुकान का नाम ही केवल फैंसी नहीं है बल्कि ये अपने प्रोडक्ट्स को लेकर भी फेमस है। यहाँ आपको पसंद के चीजों की अच्छी खासी रेंज मिल जाएगी। लिहाजा आप उसमें से अपने लिए काम की चीज़ चुन सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ से आप अपने पसंदीदा ब्रांड के सामान भी ले सकते हैं। यहाँ आपको टैंट से लेकर पर्वतारोहण से जुड़े उपकरण, साइकिलिंग गियर इत्यादि तक मिल सकते हैं। वाकई, यहाँ कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट मौजूद हैं जो आपके काम आ सकते हैं।
प्रोडक्ट्स: स्विस कॉटेज टेंट, स्लीपिंग बैग्स, रकसैक, क्विल्टेड जैकेट्स, ट्रेकिंग शूज, स्लीपिंग बैग्स, ट्रेकिंग पोल, लाइफ जैकेट्स, क्लाइम्बिंग गियर (हेलमेट, रस्सियाँ, हारनेस, डेसकेंडर, एस्केंडर) और भी बहुत कुछ।
कहाँ है: 5/10, गोपीनाथ बाजार, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली- 110010
संपर्क: 011- 25691398
2. स्टैंडर्ड आर्मी स्टोर
यह उन स्टोरों में से है जिसने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इसकी शुरुआत साल 1990 में सेना और नौसेना आदि से जुड़े सामान वाले स्टोर के रूप में की गई थी। बाद में नौसेना, सैन्य वर्दी, सुरक्षा उपकरण, कैंप और बाहरी सामान भी खुदरा और थोक उपलब्ध होने लगा। यह स्टोर भारतीय सेना / वायु सेना / अर्धसैनिक बल के संगठनों से जुड़े कई प्रोडक्ट्स का निर्माण, निर्यात, सप्लाई और ट्रेड करता है। यहाँ आने पर आपको बेहतरीन क्वालिटी के सामान मिल सकते हैं। स्टोर के बारे में मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि उनके पास सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा) के लिए भी प्रोडक्ट्स हैं। ये वर्दी जैकेट और टोपी, ऊन, नेमटेप्स, हेलमेट बैंड और आपकी जरूरतों के हिसाब से भी प्रोडक्ट तैयार करके देते हैं।
प्रोडक्ट्स: जीपीएस, दूरबीन, टैक्टिकल टॉर्च, दूरबीन बटौन्स, टैक्टिकल पेन, पेप्पेर स्प्रे, पर्सनल अलार्म, आत्मरक्षा का सामान, सर्चलाइट और भी बहुत कुछ।
कहाँ है: 4/1/49, चर्च रोड, गोपीनाथ बाजार, खैबर लाइन्स, दिल्ली छावनी, नई दिल्ली- 10-10
संपर्क: 098101 90283
वेबसाइट: http://www.standardarmystore.com
3. केंट आर्मी स्टोर
यह स्टोर कैप, रकसैक व स्लीपिंग बैग बनाती है और कैंपिंग फर्नीचर और टेंट्स का निर्यातक, ट्रेडर और रीटेलर का काम भी करती है। यहाँ ना केवल अच्छी वेरायटी मौजूद बल्कि कीमत भी ठीक-ठाक ही है। स्टोर में पॉलिएस्टर कैंपिंग टेंट्स और कैंपिंग फर्नीचर प्रोडक्ट्स के बेहतरीन कलेक्शन हैं। यहाँ के प्रोडक्ट्स जेनेरल कैंपिंग और बैकपैकिंग के लिए बिल्कुल सही हैं और वे काफी सुविधाजनक, स्टाइलिश और पोर्टेबल भी हैं जो यात्रा करते समय बहुत ज़रूरी होता है।
प्रोडक्ट्स: पॉलिएस्टर कैंपिंग टेंट, आर्मी की वर्दी, जॉगिंग और वाकिंग शूज़, आर्मी बूट, रूकसाक बैग, स्लीपिंग बैग, मच्छरदानी, मेस कैम्पिंग चेयर आदि।
कहाँ है: 2/40/1 ए, सदर बाजार, दिल्ली छावनी, नई दिल्ली- 110010
संपर्क: 098995 23938
4. ट्रिप गियर
नाम से ही आपको पता चलता है कि घुमक्कड़ों के लिए इस दुकान में सब कुछ उपलब्ध है। यात्रा के अनुभव के लिए दुकान में वो सब कुछ है जो आपको चाहिए। दुकान एकदम जीवंत है और ये ट्रेंड के हिसाब से प्रोडक्ट्स को सजाकर रखती है ताकि आपको निराश ना होना पड़े। यहाँ आपको कई रंगों और आकारों में रकसैक और दूसरे प्रोडक्ट्स मिलते हैं। बता दें कि प्रोडक्ट्स की कीमत और क्वालिटी बेहद अच्छी है। आपको यहाँ कई इंटरनेशनल ब्रांड के प्रोडक्ट्स भी मिल सकते हैं। यहाँ ऑल वेदर आउटडोर टेंट के साथ-साथ अलग-अलग तरह के टेंट भी मिलते हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये स्टोर दिल्ली-एनसीआर में मुफ्त डिलीवरी भी करते हैं, तो आप घर बैठे भी यहाँ से सामान मंगवा सकते हैं।
प्रोडक्ट्स: टेंट, रकसैक, मोटा जैकेट, ऊनी जैकेट, स्लीपिंग बैग, कैंपिंग टूल्स, एस्किमो स्लीपिंग बैग के साथ डिटैचेबल इनर आदि।
कहाँ है: 2/40/1 ए, सदर बाजार, दिल्ली कैंट, दिल्ली- 110010
संपर्क: 099538 93938
वेबसाइट: www.tripgearonline.com
5. क्लिफ क्लाइंबर्स
अगर आप क्लाइम्बिंग, बैकपैकिंग, हाइकिंग, कैम्पिंग, ट्रेकिंग के लिए बाहर जा रहे हैं, तो निश्चित रूप से ये स्टोर आपके लिए ही है। पिछले साल ही दिल्ली में इन्होंने स्टोर खोला है, इससे पहले देहरादून के पास इनका स्टोर चल रहा था। आप यहाँ ट्रैवेल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजें पा सकते हैं। जानकारी हो कि सदर बाजार में अपने इस स्टोर के साथ ही उनका एक वेबसाइट भी है, जिसमें उनके सभी ऑफर्स मौजूद हैं। कलेक्शन बड़ा है, साथ ही कई प्रकार के प्रोडक्ट्स से भरा है। खुद इन्हें देखने या फिर कुछ लेने आपको यहाँ जरूर आना चाहिए।
प्रोडक्ट्स: हार्नेस, हाइकिंग पोल, वॉकिंग स्टिक, हेडलैंप, जैकेट, कॉम्बैट जैकेट, घुटने पैड, लगभग सब कुछ।
कहां है: शॉप नंबर 1/128, 129, आईसीआईसीआई बैंक के विपरीत, दिल्ली कैंट, सदर बाजार, नई दिल्ली -110010
संपर्क: 098182 73355
वेबसाइट: http://www.cliffclimbers.net
अगर इस लिस्ट में कोई स्टोर छूट रही है तो हमसे ज़रूर शेयर करें।
मजेदार ट्रैवेल वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएँ!
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।