पहाड़ हर किसी को पसंद होते हैं। पहाड़ों में वक़्त बिताना एक खूबसूरत एहसास होता है। दार्जिलिंग की ख़ूबसूरती और संस्कृति हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। हर घूमने वाला इंसान एक बार दार्जिलिंग ज़रूर आना चाहता है। पश्चिम बंगाल के इस हिल स्टेशन को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। इसे लैंड ऑफ थंडर बोल्ट के नाम से जाना जाता है। दार्जिलिंग समुद्र तल से 2,045 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। दार्जिलिंग में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं। इसके अलावा दार्जिलिंग के आसपास भी कई सारी जगहें हैं जिनको एक्सप्लोर किया जाना चाहिए।
दार्जलिंग के आसपास की जगहें:
1. गंगटोक
दार्जिलिंग के पास में सबसे फ़ेमस जगह है, गंगटोक। दार्जिलिंग से गंगटोक की दूरी लगभग 95 किमी. है। दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में आता है और गंगटोक सिक्किम की राजधानी है। गंगटोक में घूमने के लिए कई सारी शानदार जगहें हैं। यहाँ आपको शानदार मोनेस्ट्री, खूबसूरत पहाड़ और झरने देखने को मिलेंगे। दार्जिलिंग से गंगटोक के लिए कोई बस नहीं चलती है लेकिन हर घंटे शेयरिंग जीप जाती है। दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान आप गंगटोक को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
2. कलिम्पोंग
दार्जिलिंग के आसपास की शानदार जगहों में दार्जिलिंग भी आता है। कलिम्पोंग पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित एक शानदार हिल स्टेशन है। कलिम्पोंग समुद्र तल से 1,247 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। इस हिल स्टेशन पर आपको तिब्बती, नेपाली और बंगाल का मिक्स कल्चर देखने को मिलेगा। कलिम्पोंग से आपको बेहद सुंदर पहाड़ और घाटी का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। इस जगह को आप एक दिन में एक्सप्लोर किया जा सकता है।
3. कुर्सियांग
कुर्सियांग पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग ज़िले में स्थित एक छोटा-सा क़स्बा है। कुर्सियांग दार्जिलिंग से लगभग 32 किमी. की दूरी पर है और समुद्र तल से 1,500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। कुर्सियांग को लैंड ऑफ व्हाइट आर्किड के नाम से भी जान जाता है। कुर्सियांग में आपको पहाड़ तो देखने को मिलेंगे ही, इसके अलावा यहाँ आपको चाय के बाग़ान भी देखने को मिलेंगे। कुर्सियांग का वातावरण और मौसम बेहद अच्छा है। दार्जिलिंग के पास में होने के चलते इसे एक्सप्लोर करना आसान है।
4. लेप्चाजगत
यदि आप दार्जिलिंग के पास में किसी शांत और सुकून वाली जगह पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए लेप्चाजगत एकदम परफ़ेक्ट जगह रहेगी। लेप्चाजगत एक बेहद शानदार और खूबसूरत गाँव है। इस गाँव से आपको कंचनजंगा की बर्फ़ से ढँकी चोटी देखने को मिलेगी। ऐसा खूबसूरत नजारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। लेप्चाजगत गांव दार्जिलिंग से सिर्फ़ 13 किमी. की दूरी पर है। आपको इस जगह पर ज़रूर जाना चाहिए और इस जगह की सुंदरता का अनुभव करना चाहिए।
5. मिरिक
दार्जिलिंग के आसपास की जगहों में एक और शानदार जगह है, मिरिक। समुद्र तल से 1,495 मीटर की ऊँचाई पर स्थित मिरिक पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग ज़िले में स्थित है। मिरिक दार्जिलिंग से सिर्फ़ 40 किमी. की दूरी पर स्थित है। मिरिक अपनी बेहद शानदार झील के लिए जाना जाता है। मिरिक में आप सुमेन्दु लेक, बोकर मोनेस्ट्री, मिरिक टी गार्डन और संतरे के बाग़ान को देख सकते हैं। दार्जिलिंग से मिरिक जाने के लिए साधन भी आराम से मिल जाएगा।
क्या आपने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।