बजट में कैसे करें काठमांडू की यात्रा

Tripoto
Photo of बजट में कैसे करें काठमांडू की यात्रा by Sachin walia

आज के इस ब्लॉग में मैं आपको दिल्ली से कम खर्च में नेपाल की यात्रा करने के सभी चीजों के बारे में एक-एक करके बताने वाला हूँ ताकि आपको अपने बाइक से नेपाल ट्रिप पर जाने में बजट से संबंधित किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो सके।

दिल्ली से नेपाल की यात्रा कम खर्च में कैसे करें ?

अगर आप दिल्ली से नेपाल की यात्रा कम खर्च में करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर नेपाल जाना होगा जो की फ्लाइट और बस से काफी सस्ती होती है दिल्ली से रक्सौल तक सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से जाना सबसे बेस्ट रहता है। यह ट्रेन दिल्ली से रक्सौल के लिए प्रतिदिन चलती है, जिसका स्लीपर कोच का किराया ₹ 470 होता है।

Photo of बजट में कैसे करें काठमांडू की यात्रा 1/2 by Sachin walia
Photo of बजट में कैसे करें काठमांडू की यात्रा 2/2 by Sachin walia
Day 1

अगर आप इस ट्रेन से नेपाल जाना चाहते हैं, तो आप 2-3 दिन पहले ही रिजर्वेशन करवा लें। यह ट्रेन दिल्ली आनंद विहार से शाम पांच बजे खुलती है और अगले दिन शाम पांच बजे के आसपास रक्सौल रेलवे स्टेशन तक पहुंचा देती है। रक्सौल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आप रात में वहीं पर किसी होटल में ठहर जाएं।

Photo of बजट में कैसे करें काठमांडू की यात्रा by Sachin walia

अगले दिन सुबह आप रक्सौल से ऑटो रिक्शा पकड़ कर नेपाल बॉर्डर जा सकते हैं, जिसका किराया ₹ 20-30 होता है। नेपाल बॉर्डर पहुंचने के बाद आप वहां पर इंडियन रुपया को नेपाली रुपया में एक्सचेंज करवा लें। अगर आप 100 इंडियन रुपया को नेपाली रुपया में एक्सचेंज करवाते हैं, तो आपको 160 नेपाली रुपया मिल जाएगा। नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने के लिए आपको भंसार परमिट की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि भंसार परमिट भी रोहतांग पास परमिट के जैसा होता है, जिसे केवल वाहनों को बॉर्डर क्रॉस करने के लिए बनवाना पड़ता है।

नेपाल बॉर्डर से अगर आप काठमांडू जाना चाहते हैं, तो आपको काठमांडू के लिए बस और टाटा सुमो मिल जाएगी, जिससे आप काठमांडू आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप नेपाल बॉर्डर यानी बीरगंज से काठमांडू बस से जाते हैं, तो आपको काफी भीड़ का भी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आप टाटा सुमो से ही काठमांडू चले जाएं, जिसका किराया ₹ 400 के आसपास रहता है।

Photo of बजट में कैसे करें काठमांडू की यात्रा by Sachin walia
Photo of बजट में कैसे करें काठमांडू की यात्रा by Sachin walia

नेपाल में खाने-पीने और रहने में ज्यादा खर्च नहीं होता है। नेपाल के अधिकतर जगहों पर 2 लोगों के लिए 800-1000 नेपाली रुपया में रूम मिल जाता है, जो इंडियन रुपया में ₹ 500-700 होता है और अगर आप इसे 2 भागों में बांटते हैं, तो यह सिर्फ ₹ 250-350 होता है।

यानी की अगर आप अपने किसी एक दोस्त के साथ नेपाल ट्रिप पर जाते हैं, तो आपको नेपाल में रहने में मात्र ₹ 300-350 में रूम आसानी से मिल जाएगा। लेकिन अगर आप नेपाल ट्रिप पर सोलो (अकेले) जाते हैं, तो रूम का किराया सिर्फ आपको ही देना पड़ेगा, इसलिए हो सके, तो आप अपने किसी दोस्त के साथ ही नेपाल ट्रिप पर जाने का प्लान बनाएं।

नेपाल में खाना भी ज्यादा महंगा नहीं होता है। अगर आप यहां पर चिकन बिरयानी खाते हैं, तो आपको ₹ 200-250 में मिल जाएगा, लेकिन मैं आपको कम खर्च में नेपाल की यात्रा करने के बारे में बताने वाला हूं, इसलिए आपको नॉन वेज की जगह वेज खाना खानी चाहिए, जिसमें आपको चावल, दाल, सब्जी या कढ़ी वगैरह मिल जाएगा। अगर आप वेज खाना खाते हैं, तो आपको नेपाल में ₹ 150-200 में एक टाइम का वेज खाना कहीं पर भी आसानी से मिल जाएगा। इसलिए दिन में तीन बार खाना खाने में कुल ₹ 600 खर्च हो जाएगा।

Photo of बजट में कैसे करें काठमांडू की यात्रा by Sachin walia

मैंने आपको नेपाल जाने और आने के खर्च के बारे में ऊपर बता दिया है। इसलिए आपको सिर्फ नेपाल में बस या टैक्सी से घूमने में होने वाले खर्च के बारे में जानना है। अगर आप 10 दिन के लिए नेपाल ट्रिप पर जाने का प्लान करते हैं, तो आपको 2 दिन दिल्ली से नेपाल जाने और 2 दिन नेपाल से दिल्ली वापस आने में लग जाएगा, जिसमें होने वाले खर्च के बारे में मैंने ऊपर में बता दिया है। यानी कि आपको नेपाल में 6 दिन बस या टैक्सी से ट्रैवल करना पड़ेगा। तो आपको इस 6 दिन में नेपाल में ट्रैवल करने पर ₹ 2000 तक खर्च हो सकता है।

तो चलिए अब जान लेते हैं कि अगर आप 10 दिन के लिए नेपाल ट्रिप पर जाते हैं, तो आपका कम से कम कितना खर्च हो सकता है ?

पहला दिन – दिल्ली – रक्सौल

दिल्ली – रक्सौल (ट्रेन) – ₹ 470

दोनों तरफ – ₹ 470 + ₹ 470 = ₹ 940

रक्सौल – नेपाल बॉर्डर (ऑटो रिक्शा) – ₹ 30

दोनों तरफ – ₹ 30 + ₹ 30 = ₹ 60

6 दिन ट्रैवल (बस/टैक्सी) – ₹ 2000

10 दिन का खाने-पीने में कुल खर्च – ₹ 600 × 10 = ₹ 6000

10 दिन रहने में कुल खर्च (single person) – ₹ 600 × 10 = ₹ 6000

10 दिन रहने में कुल खर्च (two person) – ₹ 300 × 10 = ₹ 3000

तो चलिए अब जान लेते हैं कि नेपाल ट्रिप पर सोलो और अपने किसी एक दोस्त के साथ जाने पर आपका कुल खर्च कितना होगा।

सोलो –

₹ 940 + ₹ 60 + ₹ 2000 + ₹ 6000 + ₹ 6000 = ₹ 15600

अगर आप अपने किसी एक दोस्त के साथ जाते हैं –

₹ 940 + ₹ 60 + ₹ 2000 + ₹ 6000 + ₹ 3000 = ₹ 12600

अगर आप नेपाल ट्रिप पर सोलो (अकेले) जाते हैं, तो आपका कुल खर्च ₹ 16000 और अगर आप अपने किसी एक दोस्त के साथ जाते हैं, तो आपका कुल खर्च ₹ 13,000 के आसपास आएगा।

मैं आशा करता हूँ कि इस से आपको नेपाल ट्रिप के बजट के बारे में सभी चीजें मालूम हो गई होगी। अगर अभी भी आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं आपको जवाब देने की कोशिश जरूर करूंगा।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads