मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत

Tripoto
17th Jul 2021
Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav
Day 1

मानूसन का सीजन शुरू हो चुका है मानसून में बारिश की बूंदें प्रकृति को और ज्यादा सुंदर बना देती हैं। इस सुंदरता का मजा बड़े-बड़े शहरों की ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच नहीं लिया जा सकता। इसलिए लोग बारिश और प्राकृतिक छटा का भरपूर मजा लेने के लिए ट्रिप प्लान करते हैं। बारिश में जहाँ घूमने का अलग मजा है वहीं कभी-कभी इस मौसम में बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर आप बिना तैयारी के निकले। अगर आप भी इस रेनी सीजन कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो अपने ट्रिप पर जानें से पहले इन खास बातों को ज़रूर गौर करें ताकि आपको अपनी यात्रा में कोई दिक्कत ना हो और आप आराम से बारिश के मौसम में भी यात्रा कर सकें।

स्थान का करें चयन

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

मॉनसून में ट्रैवल करते समय सबसे पहले हमे स्थान का चयन बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। मॉनसून में घूमने का प्लान बनाते समय उन स्थानों पर जाने को बिल्कुल भी अवाइड करें जहाँ पर ज्यादा बारिश, भूस्खलन, बाढ़ जैसे हालात पैदा होते हों या खतरनाक सकड़ें हों। बारिश के मौसम में खतरों वाली जगहों पर न जाएं।

बारिश का मजा लेने के लिए चुने सही जगह

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

बारिश के मौसम में आप ऐसी जगह जाएं जहाँ पर बारिश के साथ ही घूमने का भी आनंद ले सकें। जहाँ पर आपके चारों और हरियाली हो और बारिश के कारण होने वाली परेशानी भी ना हो। जैसे समुद्र के किनारे या किसी सुरक्षित जंगल या मैदानी क्षेत्रों में या फिर आप की किसी पसंदीदा जगह जहाँ आपको लगता है कि बारिश के मौसम में वहाँ घूमना आपके लिए बेहतर होगा।

टिकट पहले ही बुक करा लें

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

अगर आप खुद के व्हीकल से घूमने नहीं जा रहे हैं तो रेल या बस का टिकट पहले से ही बुक कराकर रखें। आपकी कहाँ-कहाँ जाना है और कहाँ-कहाँ ठहरना है यह पहले से ही तय कर लें अन्यथा आपको बारिश में परेशानी झेलना पड़ सकती है। कई बार अधिकतर मानसून डेस्टिनेशन में काफी लोग अपनी पसंदीदा जगहों पर ट्रैवल करते हैं जिसके कारण वहाँ काफी भीड़ देखी जाती हैं। और पर्यटकों के भीड़ के कारण कई बार या तो टिकट नहीं मिल पाती और या तो होटल बुकिंग में भी दिक्कत आने लगती है। इसलिए आप इस बात का विशेष ध्यान रखें।

सामनों की लिस्ट बनाकर रखें

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

ट्रैवल करते समय आप कोशिश करें कि आपने साथ में कम से कम परंतु जरूरी सामान हो। सभी सामान की एक लिस्ट बनाकर आप अपने पर्स में रखें। चेक इन और चेक आउट के पहले उसे टेली करें। ताकि आपको ट्रैवल में कोई दिक्कत नहीं हो।

केश भी रखें साथ में

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

ट्रैवल के दौरान अधिकतर पेमेंट कार्ड से या एप से करें परंतु साथ में कुछ केश पैसे भी ज़रूर रखें जिसका हिसाब किताब अच्छे से रखें। ताकि आपको याद रहें अपने कैश पैसों को कहाँ यूज किया हैं। ट्रैवल के दौरान कई ऐसी जगहें भी होती हैं जहाँ पर केश की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपके कैश पैसे वहाँ काम आयेंगे।

पानी पीने में बरतें सावधानी

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

बारिश का पानी तो शुद्ध होता है परंतु भूमि पर गिरने के बाद उसमें बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाती है। अधिकतर बीमारियां पानी के कारण ही होती है अत: पानी पीने में सावधानी रखें। साफ और स्वच्छ पानी ही पिएं। ट्रैवल करते टाइम पानी को उबार कर बोतल में रखें।

मास्क और सैनिटाइजर

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

यह तो आजकल बहुत ही जरूरी है। सर्जिकल मास्क तो जितने हो सके रख लें। ताकि आपको ट्रैवल करते हुए कोई दिक्कत ना हो। क्योंकि कई बार हमे जरूरत पड़ने पर कोई चीज बाहर से लेने में असुविधा हो सकती है। और आज के कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क और सैनिटाइजर बेहद जरूरी हैं।

रेनकोट और छतरी

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

बारिश का आनंद लेना है तो रेनकोट और फोल्डिंग वाली छतरी साथ में जरूर रखें। बारिश में भींगने के अपने ही मजे होते हैं परंतु इससे आपकी सर्दी जुकाम भी हो सकता है और आप बीमार भी पड़ सकते हैं। बारिश से अपने सामान को बचाने के लिए भी इंतजाम करें। जैसे मोबाइल, पर्स, कपड़े, रुपए आदि। इसके लिए पोलिथिन का उपयोग कर सकते हैं।

आरामदायक फूटवियर पहनें

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

ट्रैवल करते समय स्पोर्ट शू, कंफर्ड चप्पल या बारिश में घूमने लायक अलग से जो फुटवियर मिलते हैं उन्हें ही पहनें। वॉटरप्रूफ जूते होना चाहिए। असानी से पहने जा सकने और उतारे जा सकने वाले ही फुटवियर पहनें।

ट्रैकिंग करें सोच समझकर

Photo of मॉनसून में ट्रैवल के दौरान जरूर याद रखें इन खास बातों को, ट्रैवल में नहीं होगी कोई दिक्कत by Smita Yadav

बारिश में सड़कें या कच्ची पक्की पगडंडियां फिसलन भरी हो जाती है। पानी से भरे गड्डों का ध्यान रखें। ट्रैकिंग के शौकीन हो तो सुरक्षा के सभी इंतजाम रखें। और जहाँ तक हो मौसम को देखते हुए सोच समझ कर ही ट्रैकिंग करें।

मानसून में ट्रैवल के दौरान इन बातों कर ज़रूर ध्यान रखें ताकि आपको ट्रैवल में कोई दिक्कत ना हो।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads