आज के समय में मार्केट में वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए ऑप्शन की कमी नहीं होती है, लेकिन अगर आपके पार्टनर ट्रेवल लवर हैं तो आप उन्हें कुछ हटके गिफ्ट करने के बारे में सोच रही हैं तो आप उन्हें ऐसी कोई भी आइटम गिफ्ट कर सकती हैं जिसमें ट्रेवल का टच हो। आपका पार्टनर यदि ट्रैवल लवर यानी घूमने-फिरने का शौकीन है, तो आपके पास उसे गिफ्ट करने के कुछ ऐसे विकल्प देखना चाहिए, जो उसे ताउम्र याद रहें। अपने ट्रेवल लवर पार्टनर को ट्रेवल से जुड़ा गिफ्ट देने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि जब भी वो कहीं बाहर जाएंगे, भले ही उस ट्रिप पर आप उनके साथ हो या फिर नहीं लेकिन आपका एहसास गिफ्ट के रूप में हमेशा आपके पार्टनर के साथ रहेगा। आपकी इस दुविधा में कि ट्रैवेल लवर पार्टनर को क्या गिफ्ट दिया जाए, को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए है। इसके लिए आप मेरा यह आर्टिकल पूरा ज़रूर पढ़ें। तो आइए जानते हैं।
पिकनिक बैकपैक सेट:
पार्टनर घूमने-फिरने का शौकीन है तो आप उसे पिकनिक बैकपैक सेट गिफ्ट करें। जिसे आप हाइकिंग से लेकर ट्रैकिंग कहीं भी कैरी कर सकते हैं। जरूरत का हर सामान इसमें कैरी किया जा सकता है। जो आपके किसी भी ट्रिप को आरामदायक और मजेदार बनाने के लिए काफी होगा। और यह गिफ्ट यकीन मानिए आपके पार्टनर को ज़रूर पसंद आएगा।
जिंदगी के हसीन लम्हों को संवारने और यादों को ताउम्र कैद करने के लिए गिफ्ट करें कैमरा:
जिंदगी के खूबसूरत लम्हों को कैद करने के लिए एक कैमरे से भला बढ़िया गिफ्ट और क्या हो सकता है। वैसे तो आजकल के ज्यादातर स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरे होते हैं, लेकिन एक ट्रैवलर के लिए प्रोफेशनल कैमरे का महत्व ही कुछ और होता है। आजकल मात्र 20 से 25 हजार रुपये में अच्छे डीएसएलआर कैमरे की रेंज शुरू हो जाती है। ये गिफ्ट देना आपका सार्थक हो जाएगा। साथ ही आपके पार्टनर जहाँ भी जाएंगे आपके लिए वहाँ की खूबसूरत यादों को कैद कर आपके लिए ले आएंगे। अगर आप भी किसी ट्रिप पर उनके साथ हुईं तो आप दोनों ही अपनी रोमांटिक और खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद करके रख सकती हैं।
आपके रोमांटिक लम्हें कभी रुक ना पाएं और हर घड़ी करे आपको याद, इसके लिए गिफ्ट करें एक वॉच:
आप अपने ट्रैवल लवर पार्टनर को घड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं। यात्रा करने वालों के लिए घड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण गैजेट होता है। आप अपने पार्टनर के लिए कुछ शानदार मॉडल की घड़ी खरीद सकते हैं, जिसमें ट्रैवल टच हो। जैसे कि डायल में वर्ल्ड मैप बना हो, या फिर ट्रैवलर की प्रतिकृति बनी हो। अक्सर समय देखते समय आप अपने पार्टनर को याद आएंगे। और ट्रैवल के दौरान भी आपकी यादें आपके पार्टनर के साथ रहें इससे अच्छी बात और क्या हो सकती हैं।
ट्रैवल के लिए एक बैग:
ट्रैवलरों के लिए एक बढ़िया बैग बहुत ही जरूरी और अहम होता है। बैग ऐसा हो, जिसमें ज्यादा कपड़े और सामान भी आ सकें और ढोने के हिसाब से सुविधाजनक भी हो। आप अपने पार्टनर को ये भी गिफ्ट कर सकते हैं। हर यात्रा पर आपके पार्टनर आपको याद रखेंगे।
हर सेल्फी आपकी याद दिलाएगी इसके लिए आप गिफ्ट करें सेल्फी स्टिक:
ट्रैवल करने वालों के लिए फोटोग्राफी अहम होती है। टूर में कई बार ऐसा होता है कि आप एक साथ फोटो लेना चाहते हैं, लेकिन आसपास कोई फोटो लेने वाला नहीं होता, ऐसे में सेल्फी स्टिक बड़े काम की चीज है। खासकर सोलो ट्रैवलर के लिए यह बहुत जरूरी है। अगर आपके पार्टनर सोलो ट्रेवलिंग करना पसंद करते हैं या फिर ऑफिस के किसी काम से ट्रिप पर जाते रहते हैं सेल्फी स्टिक उनके बहुत काम आएगी। और एक बात अगर आप अपने ट्रैवल लवर पार्टनर को सेल्फी स्टिक देते हैं तो सेल्फी लेते समय हर वक्त उनको आपकी याद आएगी। और फिर सेल्फी क्लिक करके आपको भी भेज पाएंगे। तो ये भी एक बेहतरीन गिफ्ट से कम नहीं।
क्या आप भी इस वैलेंटाइन अपने ट्रैवल लवर पार्टनर को इनमें से कुछ गिफ्ट् कर रहे हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।