सर्दियों में लें राजस्थानी मेहमाननवाजी का जमकर मजा, बनाएँ इन शहरों को घूमने का प्लान

Tripoto
Photo of सर्दियों में लें राजस्थानी मेहमाननवाजी का जमकर मजा, बनाएँ इन शहरों को घूमने का प्लान by Deeksha

राजस्थानी सरजमीं में कुछ जादुई बात है। हर कोई राजस्थान आकर अपने आप में थोड़ा बदलाव महसूस करने लगता है। घुमक्कड़ी में थोड़ा शाही अंदाज आ जाता है। राजा और राजमहलों के चक्कर लगने लगते हैं। आखिर राजस्थान की यही सब चीजों तो हैं जो इसको बेहद खास बनाती हैं। घूमने के नजरिए से राजस्थान बेहद खूबसूरत जगह है। राजसी माहौल, बढ़िया राजस्थानी खाना और संस्कृति राजस्थान को पर्यटकों का पसंदीदा राज्यों में से एक बनाती हैं। वैसे तो राजस्थान साल के किसी भी समय घुमा जा सकता है लेकिन गर्मियों के समय यहाँ की चटख धूप आपको परेशान कर सकती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप शीत ऋतु में राजस्थान घूमने आने का प्लान बनाएँ। हमने आपको लिए राजस्थान की 10 जगहों की सूची तैयार की है जहाँ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

1. मेवाड़

मेवाड़ राजस्थान की वो जगह है जिसको अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। राजस्थान की बात आते ही अक्सर जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर की चर्चा होती है लेकिन यकीन मानिए यदि आप इस बार सर्दियों के मौसम में कुछ अलग देखना चाहते हैं तो आपको मेवाड़ का प्लान बनाना चाहिए। मेवाड़ में दिसंबर के महीने में कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जो अपने आप में शानदार एक्सपीरियंस होता है। इस सांस्कृतिक आयोजन में देश के कोने कोने से कलाकार कुंभलगढ़ किले में इकठ्ठा होते हैं और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। मेवाड़ में आपको बिना किसी फिल्टर के राजस्थानी मेहमाननवाजी अनुभव करने के लिए मिलेगी जो आपकी बहुत पसंद आएगी।

2. रणकपुर

यदि आप दिसंबर के महीने में घूमने लायक जगहों के बारे में रिसर्च कर रहे हैं तो आपको रणकपुर को भी अपनी सूची में जोड़ लेना चाहिए। राजस्थान के इस शानदार गांव में बेहतरीन लैंडस्केप, ढेर सारी हरियाली और हैरतंगेज घाटियां देखने के लिए मिलेंगी। रणकपुर में केवल यही नहीं बल्कि आपको वाइल्डलाइफ और पेड़-पौधों की भी बढ़िया वैरायटी मिलेगी। हालांकि रणकपुर में आपको कोई फैंसी कैफे या रेस्त्रां नहीं मिलेगा लेकिन यदि आप स्लो ट्रेवल एन्जॉय करना चाहते हैं तो रणकपुर बिल्कुल परफेक्ट जगह है। अच्छी बात ये भी है कि रणकपुर के स्थानीय बाजारों से आप राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी तमाम चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं।

3. चित्तौड़गढ़

राजस्थान की सबसे पुरानी जगहों में से एक जगह है चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ की स्थापना प्रताप सिंह द्वारा 734 ईस्वी में की गई थी। लेकिन चित्तौड़गढ़ केवल इस एक वजह से खास नहीं है। चितौड़गढ़ महान योद्धा महाराणा प्रताप और मीरा बाई जैसे बड़े वीरों का जन्मस्थान भी है। इस शहर का चित्तौड़गढ़ दुर्ग हमेशा से पर्यटकों के लिए खास रहा है। चित्तौड़गढ़ में आपको राजस्थानी विरासत को संजोए गौरवशली किले मिलेंगे और साथ ही बिना भीड़भाड़ के घूमने का आनंद भी मिलेगा। चित्तौड़गढ़ आने के लिए आप उदयपुर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं या चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के लिए सीधी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं।

4. अलवर

राजस्थान के इस शहर की स्थापना एक राजपूत राजा ने 1770 में की थी। शानदार हवेलियां, बेहतरीन किले और प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना लिए ये शहर देखने लायक है। अलवर राजस्थान का वो शहर है जहाँ इतिहास और प्रकृति प्रेमियों दोनों के लिए है। अलवर में आप प्रसिद्ध भानगढ़ फोर्ट भी घूम सकते हैं। इसके अलावा सारिस्का टाइगर रिजर्व भी देखने लायक जगह है। अलवर में कुल मिलाकर आपको राजस्थान के कई चहरे देखने के लिए मिलेंगे। राजस्थान का वो हिस्सा जो आर्किटेक्चर और किलों से परे है, वो आपको अलवर में देखने के लिए मिलेगा। क्योंकि आप ठंड के मौसम में अलवर आएंगे इसलिए आपकी घूमने फिरने में कोई परेशानी नहीं होगी।

5. बूंदी

पिछले कुल सालों में फेमस हुई ये जगह अब पर्यटकों के सबसे प्रिय राजस्थानी डेस्टिनेशन में से एक बन चुकी है। बूंदी की प्राचीन झीलें और किले देखकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। बूंदी हर तरह के घुमक्कड़ों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहाँ के रंग बिरंगे घर, मंदिर और बढ़िया स्ट्रीट मार्केट्स सभी को पसंद आते हैं। सर्दियों के मौसम में बूंदी में तापमान 10 डिग्री तक चला जाता है इसलिए घूमने फिरने के लिए आपको कोई तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी। यहीं यदि आप गर्मियों में बूंदी आने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें जहाँ की चिपचिपी गर्मी में घूमना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

6. उदयपुर

झीलों का शहर उदयपुर हमेशा से सभी की पसंदीदा जगहों में शुमार रहा है। उदयपुर का राजसी माहौल और अरावली पर्वतमाला के विहिंगम नजारे उदयपुर को खास बना देते हैं। पिछोला झील और सिटी पैलेस आपकी ट्रिप में जान डाल देंगे। उदयपुर ऐसी जगह है जहाँ आप अकेले, पार्टनर और परिवार में से किसी के भी साथ जा सकते हैं। गर्मियों में उदयपुर घूमना आपके लिए मुश्किल हो सकता है लेकिन यदि आप सर्दियों के समय उदयपुर जाने का प्लान बनाएंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।

7. बीकानेर

बीकानेर राजस्थान के बाकी शहरों से थोड़ा अलग है। बीकानेर में आपको राजस्थानी संस्कृति की झलक तो मिलेगी ही लेकिन साथ में यहाँ खाने-पीने की भी बढ़िया वैरायटी मिलती है। यहाँ की बीकानेरी भुजिया पूरे देश में फेमस है। बीकानेर में आप शहर के सबसे लोकप्रिय जगहें देख सकते हैं, स्थानीय बाजारों में शॉपिंग कर सकते हैं और शानदार रेस्तरां में लाजवाब खाना खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। सर्दियों के मौसम में बीकानेर और भी खुशनुमा हो जाता है। जिससे आपको घूमने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

8. माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू भी ठंड के मौसम में वेकेशन पर जाने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। खास बात ये है कि सर्दियों के समय माउंट आबू में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसको आपको जरूर देख लेना चाहिए। इस विंटर फेस्टिवल में सभी लोग जोरशोर से हिस्सा लेते हैं। इस फेस्टिवल में आतिशबाजी से लेकर तरह तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है। माउंट आबू का शानदार लैंडस्केप आपकी वेकेशन को यादगार बना देगा।

9. मांडवा

मांडवा की पहचान यहाँ मिलने वाली हवेलियों और आर्ट गैलरी से की जाती है। सालों पुरानी इन आर्ट गैलरी की बनावट देखकर आप दंग रह जाएंगे। इनमें पेंटिंग से लेकर मूर्तियों तक सभी चीजों का बढ़िया संग्रह है। यदि आपको इतिहास से लगाव है फिर तो ये शहर आपको बहुत पसंद आने वाला है। मांडवा की तमाम हवेलियों में से मुरमुरिया हवेली, हनुमान प्रसाद गोएंका हवेली और बंसीधर नेवातिया हवेली वो जगहें हैं जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए। इनमें से ज्यादातर हवेलियों को अब हेरिटेज होटलों में बदला जा चुका है। मांडवा आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच होता है जब शहर का मौसम बेहद खूबसूरत होता है।

10. जयपुर

राजस्थान का राजधानी शहर सर्दियों में हसीन पल गुजरने के लिए बढ़िया जगह है। जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है और यकीन मानिए इस शहर में आकर आपको कुछ ऐसा ही महसूस होगा। कम शब्दों में कहा जाए तो जयपुर राजस्थान के सभी शहरों का संतुलित मिश्रण है। यहाँ किले भी हैं और मंदिर भी, ज़बरदस्त पाँच सितारा होटल भी हैं और पारंपरिक व्यंजन परोसने वाले रेस्तरां भी हैं। हवा महल, सिटी पैलेस, गणेश मंदिर, आमेर का किला इन सब जगहों पर जाने का असली मजा सर्दियों में ही है। इसके अलावा दिसंबर के महीने में जयपुर में कई म्यूजिक फेस्टिवल्स भी आयोजित किए जाते हैं जिनके बिना आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी।

क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads