अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं तो भारत के इन वेडिंग प्लेसेस पर ज़रूर गौर करें

Tripoto
9th Jul 2021
Photo of अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं तो भारत के इन वेडिंग प्लेसेस पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav
Day 1

कोरोना महामारी में पूरे साल कई शादी-विवाह में पुर्णविराम लगने के बाद अब फिर से कई लोग अपने शादी का प्लान कर रहें है। ऐसे में कई लोगों की शाही अंदाज में विवाह करने की ख्वाहिश भी होती है। क्या आपका भी ऐसा कोई सपना है कि आपकी शादी किसी आसपास के होटल या बैंक्वेट हॉल में न होकर किसी पैलेस में हो? या किसी ऐसी जगह पर हो जहाँ आप और आपके पार्टनर का स्वागत हाथी घोड़ों से किया जाए? जिस वजह से आजकल वेडिंग डेस्टिनेशन का चलन भारत में काफी बढ़ गया है। आजकल हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। और अगर आप भी अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए भारत की बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं। तो हम आपकी मदद करेंगे। क्योंकि कई बार लोगों के जल्दीबाजी में गलत डेस्टिनेशन चुन लेनें की वजह से पूरी प्लानिंग ही खराब हो जाती है। लेकिन आपके साथ ऐसा कुछ हो उससे पहले हम आपके लिए आज इस आर्टिकल में इंडिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे। जहाँ आप अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

उदयपुर

Photo of अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं तो भारत के इन वेडिंग प्लेसेस पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

अधिकतर लोग जब भी वेडिंग डेस्टिनेशन की बात करते हैं, तो सबसे पहले जुबान पर उदयपुर नाम ही आता है। और क्यों न आए ये जगह हैं ही आलीशान। राजस्थान का ये रॉयल शहर शादी के लिए बेस्ट जगहों में से एक माना जाता है। यहाँ के खूबसूरत रिजोर्ट्स, रॉयल होटल्स, फोर्ट और हिस्टोरिकल हवेलियों में हर साल बड़ी-बड़ी शादियां होती हैं। अगर आप अपनी शादी रॉयल तरीके से करना चाहते हैं, तो वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए इससे ज्यादा परफेक्ट जगह और कोई नहीं हो सकती। आपको बता दूं कि यहाँ हर तरह के बजट में कई होटल्स, हॉल्स उपलब्ध हैं। अगर आपका सपना किसी लग्जरी स्टाइल में शादी करने का है, तो उदयपुर का बेस्ट रिजॉर्ट लीला पैलेस है। लीला पैलेस से आप पिछोला झील का नजारा भी देख सकते हैं। अब आप खुद ही सोच लीजिए, इससे अच्छी राजसी प्लेस आपको कही नहीं मिलने वाला। जो आपकी शादी को यादगार बना देगी।

गोवा

Photo of अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं तो भारत के इन वेडिंग प्लेसेस पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

जब भी भारत के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन की बात की जाए तो हम गोवा को कैसे छोड़ सकते हैं। गोवा को भारत की टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में गिना जाता है। क्योंकि आज कल के कपल्स गोवा को अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ज्यादा प्रिफर कर रहे हैं। अगर आप भी बीच वाली जगह बेहद पसंद करते हैं, तो शादी के लिए इससे बेस्ट जगह कोई नहीं है। शादी के बाद हनीमून भी आप यहीं मना सकते हैं। गोवा में आप फाइव स्टार होटल में अपनी वेडिंग थीम बुक कर सकते हैं या फिर बीच के सामने भी वेडिंग डेकोरेशन कर सकते हैं। देखा जाए तो गोवा बजट और लोकेशन के हिसाब से एकदम परफेक्ट जगह है। पार्क हयात रिजॉर्ट एंड स्पा गोवा का बेस्ट वेडिंग रिजॉर्ट है। इसके अलावा आप चर्च में भी वेडिंग प्लान कर सकते हैं। गोवा में आपको कई ऑप्शन मिल जायेंगे तो अगर आप भी अपनी शादी के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं तो गोवा को ज़रूर अपनी लिस्ट में रखें।

मसूरी

Photo of अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं तो भारत के इन वेडिंग प्लेसेस पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

मसूरी की खूबसूरत पहाड़ियों के बीचो बीच अपने शादी का ड्रीम रखने वाले कपल्स के लिए बेहद रोमांटिक डेस्टिनेशन में से एक है। कपल्स यहाँ शादी के बाद हनीमून मनाने भी आते हैं, तो शादी करने के लिए इससे ज्यादा रोमांटिक जगह आपको और कहाँ मिलेगी। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं, जहाँ खुली वादियों में आप दोनों हसीन पल बिता सकें, तो मसूरी आपके वेडिंग के लिए बेस्ट प्लेस है। यहाँ कई आलीशान रिजॉर्ट और होटल्स भी मौजूद हैं। जिन्हें आप अपनी चॉइस, बजट और लोकेशन के हिसाब से बुक कर सकते हैं। मसूरी में अपनी वेडिंग को स्पेशल और मेमोरेबल बनाने के लिए आप जेडब्ल्यू मैरियट वॉलनट ग्रोव रिजॉर्ट बुक कर सकते है।

शिमला

Photo of अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं तो भारत के इन वेडिंग प्लेसेस पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए शिमला भी भारत की बेस्ट जगहों में से एक है। यहाँ का प्राकृतिक और शांति देने वाला वातावरण, ठंडी हवाएं और बर्फ से ढकी पहाड़ियां एक अलग ही नजारा पेश करती हैं। अगर आप गर्मियों में शादी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये जगह एकदम सही है। यहाँ हर साल गर्मियों में कई शादियां होती हैं। यहाँ आपको वेडिंग के लिए कई बेहतरीन रिजॉर्ट और होटल्स मिल जाएंगे। रोमांटिक वेडिंग के लिए आप शिमला वुडविले रिजॉर्ट और रेडिसन होटल का ऑप्शन चुन सकते है। यह रिजॉर्ट्स शिमला के सबसे बेस्ट वेडिंग रिजॉर्ट्स में से एक हैं। यहाँ बाहर से काफी लोग अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आते हैं।

आगरा

Photo of अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं तो भारत के इन वेडिंग प्लेसेस पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav

आगरा डेस्टिनेशन वेडिंग की लिस्ट में कपल्स की पहली पसंद है। क्योंकि यहाँ प्यार की निशानी ताजमहल स्थित जो हैं। आगरा के ताजमहल के सामने शादी करने से बेहतर भला और क्या ही हो सकता है। ताजमहल को सच्चे प्यार का प्रतीक माना जाता है और सच्चा प्यार करने वाले कपल्स का भी यही सपना होता है कि वो अपने पार्टनर के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत किसी ऐसी जगह से ही करें। आगरा रोमांटिक वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट है। आपको बता दूं कि आगरा में ऐसे कई होटल्स और रिजॉर्ट हैं, जहाँ से ताजमहल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। आगरा में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए मानसिंह पैलेस, ओबेरॉय अमरविलास बेस्ट ऑप्शन है, यहाँ से आप ताजमहल के दिल को छू लेने वाले नजारे भी देख सकते हैं। और उन बेहतरीन नजरों को अपनी शादी की निशानी के तौर पर कैमरा में कैद भी कर सकते हैं।

क्या आपने भी इन बेहतरीन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads