मनाली की वो छिपी हुई जगहें, जिनके बारे में आपको कोई नहीं बताएगा

Tripoto
Photo of मनाली की वो छिपी हुई जगहें, जिनके बारे में आपको कोई नहीं बताएगा by Rishabh Dev

हिमाचल प्रदेश पर्यटकों का एक अड्डा बन चुका है और मनाली सबकी पसंदीदा जगह। मनाली में आपको साल भर लोगों का जमावड़ा मिलेगा। मनाली में बर्फ से ढंके पहाड़ और चारों तरफ फैली हरियाली हर किसी का दिल जीत लेती है। मनाली को बहुत ज्यादा एक्सप्लोर कर लिया गया है। इसके बावजूद मनाली में कुछ जगहें ऐसी हैं जो आज भी ऑफबीट हैं। जिनके बारे में कम लोगों को पता है। हम आपको आपको मनाली की ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

मनाली की ऑफबीट जगहें:

चिक्का

मनाली में एक खूबसूरत और छिपा हुआ ट्रेकिंग रूट है। इस जगह को चिक्का के नाम से जाना जाता है। हरियाली से भरपूर ये जगह वाकई में खूबसूरत है। सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ लोगों की ज्यादा भीड़ भी नहीं मिलेगी। घने जंगलों से गुजरने वाला ये ट्रेक दोहंगन नदी के पन्ना नीले पानी तक ले जाता है। ट्रेक बहुत लंबा नहीं है इसलिए आपको ट्रेक पूरा करने में 2-3 घंटें लगेंगे। मनाली आएं तो इस जगह पर आने का प्लान बना सकते हैं।

गोशाल गाँव

मनाली शहर से लगभग 6 किमी. की दूरी पर एक गाँव है, गोशाल। यकीन मानिए इससे खूबसूरत गाँव आपने शायद ही कभी देखा होगा। पहाड़ों से घिरा गाँव और साथ में बहती एक छोटी-सी नदी इस जगह की सुंदरता में कोई कमी नहीं लाने देती। मनाली के पुराने घरों को आप यहाँ देख सकते हैं। गोशाल गाँव मनाली की ऑफबीट जगहों में आता है। यहाँ आप एक छोटा-सा ट्रेक भी कर सकते हैं। मनाली के इस गाँव को तो आपको जरूर देखना चाहिए।

जाना वाटरफॉल

मनाली में कम ही जगहें हैं जहाँ आपको लोगों की भीड़ और शोर शराबा न मिले। लोगों के शोर शराबे से बचने के लिए मनाली में जाना वाटरफॉल एकदम परफेक्ट जगह है। इस खूबसूरत जगह पर आपको सुकून और शांति का एहसास होगा। देवदार के घने जंगलों में स्थित जाना जलप्रपात लगभग 30 फीट ऊंचा है। आप यहाँ कुछ देर बैठकर इस जगह को निहार सकते हैं और पानी का मधुर आवाज सुन सकते हैं। मनाली में आपको वैसे भी इतनी शांत जगह और कहाँ मिलेगी?

रुमसू गाँव

अगर आपको हिमाचल के असली गाँव और उनकी संस्कृति को देखना है तो आपको रुमसू गाँव जाना चाहिए। रुमसू गाँव मनाली से 28 किमी. की दूरी पर है। इस प्राचीन गाँव में आप खुद पाकर खुश हो उठेंगे। रुमसू गाँव चंद्रखानी दर्रा का बेस कैंप है। ये ट्रेक चक्की नाला से शुरू होता है। यहाँ की खूबसूरत देखकर आप मोहित हो जाएंगे। दूर-दूर तक पहाड़, जंगल और पास में बहती ब्यास नदी इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

सोयल

मनाली से 17 किमी. की दूरी पर एक गाँव है सोयल। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि इसे अगर जन्नत कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। इस जगह के बारे में कम ही लोगों को पता है। गाँव के बीच से कई धाराएं गुजरती हैं जो दूध जैसी सफेद हैं। यहां आकर आप सारी टेंशन भूलकर इस जगह की सुंदरता में खो जाएंगे। यही तो जादू है हिमाचल प्रदेश के इस गाँव का।

लामाडुग

मनाली में वैसे तो कई ट्रेलिंग रूट हैं लेकिन इस जगह के बारे में कम लोगों को पता है। लामाडुम ट्रेकिंग ट्रेल सिर्फ 3 किमी. का है जो हिडिंबा मंदिर के पास में ही है। अगर आपको ट्रेकिंग का अनुभव नहीं है तो इस जगह से उसकी शुरूआत कर सकते हैं। ये रूट आपको देवदार के घने जंगलों की ओर ले जाएगा। यहाँ के खूबसूरत नजारों को देखकर आपका मनाली में कहीं और जाने का मन भी नहीं करेगा।

क्या आपने कभी मनाली की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads