भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं है, बल्कि लोगों का जूनून है और इस खेल को अब केवल भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे मशहूर खेलों में गिना जाता है। वैसे तो आप ज्यादातर मैच का मजा टीवी पर ही देखकर लेते होंगे, लेकिन कभी आपने स्टेडियम में जाकर इस खेल का मजा लिया है? सुना है क्रिकेट देखने का मजा दो गुना हो जाता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको भारत के सबसे बड़े स्टेडियम के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी दर्शक क्षमता या कई फैसलिटीज के बारे में आपको पता तक नहीं होगा। दोस्तो, आज के समय में ये बेहतरीन स्टेडियम किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं। तो आइए जानते हैं। इनकी खासियत क्या हैं।
कोलकाता में ईडन गार्डन
सबसे पुराना, सबसे बड़ा और बिना किसी संदेह के, भारत का सबसे प्रसिद्ध स्टेडियम – ईडन गार्डन। कोलकाता का प्रसिद्ध स्टेडियम 1864 में बनाया गया था और इसका कई बार पुनर्निमाण भी किया गया है। विश्व कप के लिए 1987 के नवीनीकरण के बाद, ईडन गार्डन की क्षमता 94,000 से 100,000 तक थी। इस प्रसिद्ध स्टेडियम में कम से कम छह अलग-अलग मौकों पर 100,000 से अधिक प्रशंसकों की उपस्थिति दर्ज की गई है। लेकिन 2011 के नवीनीकरण के बाद, क्षमता घटकर 68,000 रह गई – जो अभी भी भारत में सबसे बड़ी और दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी है। ईडन गार्डन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और उपमहाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक माना जाता है। इसने इतिहास के कुछ सबसे बेहतरीन क्रिकेट मैच देखे हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात
सरदार पटेल स्टेडियम, अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद के पास मोटेरा में स्थित गुजरात का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के स्वामित्व में है। स्टेडियम 1982 में बनाया गया था जब राज्य सरकार ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को 50 एकड़ जमीन दान में दी थी। स्टेडियम का निर्माण शशि प्रभु और एसोसिएट्स द्वारा किया गया था। जिन्होंने नौ महीने में निर्माण पूरा किया था। तब से, यह गुजरात क्रिकेट टीम का घरेलू स्टेडियम रहा है और कई अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है। ये स्टेडियम न केवल हमारे देश में बल्कि बैठने की क्षमता के मामले में भी दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। स्टेडियम को 80 के दशक में बनाया गया था, और यहाँ बैठने की क्षमता 1.10 लाख है।
हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम
आईपीएल में हैदराबाद फ्रेंचाइजी का घर, राजीव गांधी स्टेडियम टी20 लीग के प्रशंसकों के लिए जाना जाता है। लेकिन 2003 में अपनी स्थापना के बाद, स्टेडियम ने सिर्फ 5 टेस्ट और 6 एकदिवसीय मैचों की मेजबानी की है। यहाँ खेला गया पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2005 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच था। इसने आईपीएल के दो संस्करणों के उल्लेखनीय फाइनल की भी मेजबानी की है। इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 55000 है।
नया रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
नया रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में नया बनाया गया है, जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसे भारत के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक माना जाता है, जिसमें खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्टेडियम का उद्घाटन 2008 में हुआ था, लेकिन पहला मैच 2010 में कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। तब से, इस मैदान का उपयोग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सेकेंड होम के रूप में किया जाता रहा है। हालांकि स्टेडियम किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने अतीत में इस स्थान पर अपने कुछ घरेलू मैच खेले हैं। इस स्टेडियम में 65000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम को भारत की स्वतंत्रता से पहले बनाया गया था और इसने 1934 में अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के अलावा, स्टेडियम हर साल आईपीएल मैचों की मेजबानी भी करता है क्योंकि यह चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है। स्टेडियम 55,000 की बैठने की क्षमता के साथ बहुत बड़ा है, और 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के लिए सबसे प्रसिद्ध है। पुणे में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट संग्रहालय है जो हर क्रिकेट प्रशंसक को समर्पित है।
डि.वाय पाटील स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुंबई
2008 को इस स्टेडियम कि उद्घाटन हुई थी, क्रिकेट के अलावा भी यहाँ पर फुटबॉल के भी मैच होते है। इस क्रिकेट स्टेडियम कि दर्शक क्षमता करीब 55,000 है और भारत का पांचवा सबसे बडा स्टेडियम है। IPL मे ये मुंबई टीम का होंमग्राउंड है। यहाँ पर आजतक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नही खेला गया है और 2009 मे एक अंतरराष्ट्रीय मैच लिए इस स्टेडियम को चुना गया था लेकिन बारिश के वजह वो भी रद्द हो गया था।
तो ये है भारत के 6 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, जब भी आप इन बेहतरीन जगहों में से किसी जगह घूमने के लिए प्लान बनाएं तो इन फेमस क्रिकेट स्टेडियम की सैर करना बिल्कुल भी ना भूलें। जो आज खुद अपने आप में ही किसी घूमने की जगह से बिल्कुल कम नहीं।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।