भारत की टॉप 5 सबसे सुन्दर कैम्पिंग साइट्स,जहाँ से हिमालय को बहुत करीब से देख सकते हैं ।

Tripoto
Photo of भारत की टॉप 5 सबसे सुन्दर कैम्पिंग साइट्स,जहाँ से हिमालय को बहुत करीब से देख सकते हैं । by Neha Gupta

कैंपिंग करने का अपना एक अलग ही आनंद है। शहर के भीड़-भाड़ व काम के तनाव से दूर जब आप प्रकृति को करीब से अनुभव करते हैं । किसी भी रोमांचक यात्रा में कैंपिंग एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कैंपिंग का अर्थ है घर से बाहर कहीं पर कैंप या तंबू लगाकर रहना। किसी भी रोमांचक (जैसे कि ट्रेकिंग) यात्रा पर जाते हुए वहाँ पर कुछ समय कैंप लगाकर रहना भी एक अलग तरह का रोमांच है। पेड़-पौधों एवं पशु-पक्षियों के बीच मनुष्य अपनें भीड़-भाड़ एवं शोरगुल वाले जीवन को कुछ समय के लिए भूल सा जाता है। जंगल की शांति एवं सुन्दरता मनुष्य की सारी थकान समाप्त कर उसे फिर से तरोताजा करती हैं ।

हिमालय उन लोगों के लिए स्वर्ग है, जो प्रकृति की खोज करने की लिए पहाड़ों पर जाना चाहते हैं। ऐसी जगहों को देखने का मजा तब और बढ़ जाता है जब यहां कैम्पिंग जाती है। रात के दौरान दोस्तों के साथ कैम्पिंग और बेहद करीब से दिखते तारे किसी और ही दुनिया में ले जाने पर मजबूर कर देते हैं।

5 ऐसी कैम्प साइट जो करेंगी आपकी करीब से हिमालय देखने की इच्छा को करेगी साकार, आप भी बनाइए यहां जाने का प्लान।

Photo of भारत की टॉप 5 सबसे सुन्दर कैम्पिंग साइट्स,जहाँ से हिमालय को बहुत करीब से देख सकते हैं । 1/6 by Neha Gupta

1. सांगला घाटी, हिमाचल प्रदेश में कैम्पिंग

हालांकि सांगला घाटी कम प्रसिद्ध कैंपिंग स्थलों में से एक है, लेकिन यह स्थान आपको निराश नहीं करेगा। समुद्र तल से 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस घाटी की पृष्ठभूमि में राजसी किन्नर कैलाश शिखर (Kinner Kailash peak) है। घाटी चीड़, देवदार, सेब, अखरोट और इसके चारों ओर खूबानी के पेड़ों से घिरी हुई है। इसलिए, यदि आप यहां कैंपिंग का अनुभव करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां आपको वो सब चीज मिलेगी जो आपके अनुभव को और मजेदार बना देगी।

Photo of भारत की टॉप 5 सबसे सुन्दर कैम्पिंग साइट्स,जहाँ से हिमालय को बहुत करीब से देख सकते हैं । 2/6 by Neha Gupta

2. कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में कैम्पिंग

कुल्लू एक और गंतव्य है, जहां कोई भी एक बेहतरीन कैंपिंग का आनंद ले सकता है। यहां आप दिन भर की ट्रैकिंग के बाद शाम में कैम्पिंग कर सकते हैं। साथ ही कुल्लू सर्दियों में भी कैम्पिंग करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। आप यहां अपने दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैं। इसके अलावा, कुल्लू विभिन्न मार्गों के लिए भी जाना जाता है, तो कम से कम एक जगह को एक्सप्लोर तो जरूर करें।

Photo of भारत की टॉप 5 सबसे सुन्दर कैम्पिंग साइट्स,जहाँ से हिमालय को बहुत करीब से देख सकते हैं । 3/6 by Neha Gupta

3. भीमताल, उत्तराखंड में कैम्पिंग

यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला पर्यटन स्थल समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो हिमालय में कैंपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है। भगवान शिव को समर्पित भीमेश्वर महादेव मंदिर जैसे प्राचीन मंदिरों के साथ सुंदर भीमताल झील इस जगह का प्राथमिक आकर्षण है। यह स्थान पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है, जहां कैम्पिंग के दौरान आप चांद सितारों को बेहद करीब से देख सकते हैं। कैम्पिंग के लिए ये जगह एकदम बेस्ट मानी जाती है। यहां आप आसपास के क्षेत्रों में घूमने और मछली पकड़ने जैसी एक्टिविटी भी चुन सकते हैं।

Photo of भारत की टॉप 5 सबसे सुन्दर कैम्पिंग साइट्स,जहाँ से हिमालय को बहुत करीब से देख सकते हैं । 4/6 by Neha Gupta

4.धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कैम्पिंग

धर्मशाला में कैम्पिंग आपको प्रकृति का अनुभव कराने के लिए एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है। कांगड़ा जिले की पहाड़ियों में बसा यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वत श्रृंखला के साथ, धर्मशाला को हिमालय में विभिन्न ट्रैकिंग मार्गों के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता है। पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय ट्रैक त्रिउंड ट्रैक है, जो त्रिउंड चोटी तक पहुंचने में लगभग पांच घंटे का समय लेता है, जहां आप अपना कैम्प लगा सकते हैं। यहां का कैम्पिंग अनुभव बेहद ही अलग होता है।

Photo of भारत की टॉप 5 सबसे सुन्दर कैम्पिंग साइट्स,जहाँ से हिमालय को बहुत करीब से देख सकते हैं । 5/6 by Neha Gupta

5. फूलों की घाटी, उत्तराखंड में कैम्पिंग

फूलों की घाटी गढ़वाल हिमालय में 88 वर्ग किमी में फैली हुई है, और अपने अल्पाइन फूलों के लिए प्रसिद्ध है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाने वाला यह स्थान घास के मैदानों, झरनों और वनस्पतियों और जीवों की किस्मों से सुशोभित है। यदि आप यहां कैंपिंग का अनुभव करने के इच्छुक हैं, तो इस स्थान पर जाने का सबसे अच्छा समय जुलाई के मध्य से अगस्त के अंत तक है, जब घाटी अपने अलग ही रंग में होती है। हालांकि, आपको फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर शिविर लगाने की अनुमति नहीं होगी, निकटतम कैम्पिंग साइट घांघरिया का सुरम्य गांव होगा, जो कुछ किलोमीटर दूर स्थित है।

Photo of भारत की टॉप 5 सबसे सुन्दर कैम्पिंग साइट्स,जहाँ से हिमालय को बहुत करीब से देख सकते हैं । 6/6 by Neha Gupta

यात्रा सभी के लिए हैं ।

pic :- source

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads