भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो।

Tripoto
25th Dec 2020
Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav
Day 1

किसी भी ट्रैवलर के लिए ट्रैवल हमेशा ही बहुआयामी रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी व्यक्ति किसी स्थान की यात्रा करता है तो उसे वहां ऐसा बहुत कुछ मिलता है जिसके बारे में शायद ही उसने देखा या पढ़ा हो। प्रायः ट्रैवल या घूमना हम सभी को पसंद होता है, साथ ही जब घूमा जाने वाला देश भारत हो तो घूमना हर मायने में और भी ख़ास होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां ऐसा बहुत कुछ है जिसकी कल्पना शायद ही एक ट्रैवलर ने कभी की हो।

गौरतलब है कि भारत की सभ्यता और संस्कृति अपने में बेमिसाल है इस कारण आज भारत का शुमार विश्व के उन चुनिंदा देशों में है जहां हर साल दुनिया भर के लाखों पर्यटक आकर अपनी छुट्टियों को एन्जॉय करते हैं। आज एक तरफ जहां देश में कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं जो बहुत पॉपुलर हैं तो वहीँ दूसरी तरफ देश में ऐसे डेस्टिनेशन भी हैं जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं।

इन अज्ञात डेस्टिनेशनों के बारे में आपको बता दूं , कि जहां एक तरफ ये बेहद खूबसूरत हैं तो साथ ही ये और शहरों के मुकाबले काफी सस्ते और अंजान भी हैं। तो इसी क्रम में आज अपने इस आर्टिकल के जरिये मैं आपको अवगत कराऊंगी। भारत के उन डेस्टिनेशनों से जिनके बारे में शायद ही आपने सुना हो। तो अब देर किस बात की आइये जानें इन खूबसूरत डेस्टिनेशनों के बारे में।

चिपलुन:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav

चिपलुन, भारत के महाराष्ट्र राज्य के रत्नागिरी जिला में स्थित एक पर्यटान स्थल है। एक पिकनिक स्‍थान के रुप में चिपलुन के जन्‍म की कहानी बड़ी ही रोचक है। पिछले कुछ सालों से चिपलून ने अपने को मिनी पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया है। जो भी पर्यटक मुंबई से गोवा जाते हैं वो यहां जरूर आते हैं। पुणे और कोल्हापुर से भी चिपलून बड़ी ही आसानी से पहुंचा जा सकता है। उत्तर - दक्षिण चलाने राजमार्ग पर बसा चिपलुन पूर्व और पश्चिम में अरब सागर के पश्चिमी घाट के बीच स्थित है। समुंद्र तट के पास होने के कारण यहां पर साल भर मौसम गर्म और ठंडा दोनों रहता है। यदि बात यहां के पर्यटन आयामों की हो तो यहां ऐसा बहुत कुछ है जो एक पर्यटक को मोहित करने के लिए काफी है।

लेपचाजगत:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav

दार्जिलिंग के पास स्थित लेपचाजगत का शुमार भारत के उन डेस्टिनेशंस में है जिसके बारे में शायद ही कभी किसी ने सुना हो। ये स्थान उनके लिए है जो शांति के बीच प्रकृति को उसके सर्वोत्तम रूप में निहारना चाहते हैं। पाइन और ओक के जंगलों और अपने समृद्ध वन्य जीवन से घिरा हुआ ये वो स्थान है जहां से आप खूबसूरत कंचनजंगा को निहार सकते हैं। यहां आकर चाय की चुस्कियों के बीच आस पास के परिवेश को देखना अपने आप में एक लाजवाब अनुभव है।

गोरुमारा:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav
Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav
Day 3

पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल प्रान्त के जलपाईगुड़ी ज़िले में स्थित गोरुमारा भारत का एक अन्य ऐसा डेस्टिनेशन है जिससे लोग अंजान हैं। आपको बताते चलें कि यहां का अद्भुत वन्य जीवन इस स्थान की पहचान है और वर्तमान में यहां जानवरों की कई लुप्तप्राय और संरक्षित प्रजातियां मौजूद हैं। यदि आप गोरुमारा में हैं तो हमारा सुझाव है कि आप यहां मौजूद गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा अवश्य करें। ये राष्ट्रीय उद्यान अपने अंदर संरक्षित गैंडों के लिए जाना जाता है। यदि आप भाग्यशाली हुए तो आपको यहां कई ऐसे जानवर दिखेंगे जिन्हें आपने शायद टीवी या किताबों में ही देखा हो।

झंजेली:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav

हिमाचल प्रदेश में मौजूद छोटा सा डेस्टिनेशन झंजेली उनके लिए है जिन्हें एडवेंचर में दिलचस्पी है। 3,300 मीटर तक की ट्रैकिंग मुहैया कराने वाला झंजेली अपने अनोखे कल्चर के लिए भी जाना जाता है। ट्रैकिंग के अलावा यहां आने वाले पर्यटक कई अन्य एडवेंचर गतिविधियों जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, स्कीइंग और पैराग्लिडिंग में भी हिस्सा ले सकते हैं। आपको बता दें कि ये स्थान मंडी के निकट ही स्थित है।

बंदरधारा:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav

बंदरधारा, पश्चिम घाट पर स्थित एक हॉलिडे विलेज रेसॉर्ट है। प्रवारा नदी के किनारे मौजूद ये स्थान उन पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है जिन्हें प्रकृति से मोह है। यहां बैठ कर प्रकृति को निहारना अपने में अलग अनुभव है। यदि आप बंदरधारा में हैं तो हमारा सुझाव है की आप बंदरधारा झील और राधा फॉल्स की यात्रा अवश्य करें। और यहां के अद्भुत नजारो का आनन्द लें।

सामसिंग:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav

सामसिंग पश्चिम बंगाल के उन शहरों में से एक है, जो राज्य के उत्तर में चाय बागान के क्षेत्र में आते हैं। इस क्षेत्र में स्थित करीब-करीब सभी शहर हिमालय की तराई में आते हैं। हरियाली से ओतप्रोत इन शहरों की खूबसूरती देखने लायक होती है। कई बार पहाड़ की चोटियां बर्फ से ढंक जाती है, जिससे यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। तो एक बार यहां की यात्रा का अनुभव ज़रूर करें।

चकराता:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav

चकराता, कलसी में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहाँ पे विभिन्न साहसिक गतिविधिया जैसे रिवर राफ्टिंग, कोर्स्सिंग, कयाकिंग, पैरासेलिंग, पुल निर्माण, राप्पेल्लिंग और रॉक क्लाइम्बिंग का आनंद लिया जा सकता है। इन सब गतिविधियों को यहाँ स्थित विभिन्न रिसोर्ट के विशेषज्ञों की देखरेख में आयोजित करा जाता है। पर्यटक वॉलीबॉल, बाधा पाठ्यक्रम, बास्केटबॉल, गोल्फ और माउंटेन बाइकिंग का भी आनंद ले सकते हैं। इस जगह पैरासेलिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग और तीरंदाजी के लिए भी कई सुविधाएं है।

रोहरू:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav

रोहरू समुद्र स्तर से 1525 मीटर की ऊंचाई पर, पब्बर नदी के तट पर स्थित है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित, रोहरू अपने सेब खेतों के लिए लोकप्रिय है। सुर्ख लाल और रॉयल स्वादिष्ट दो किस्में क्षेत्र में पाई जाने वाली सेब की सबसे प्रसिद्ध किस्मों में से हैं। रोहरू ट्राउट मछली पकड़ने के लिए भी एक प्रमुख स्थान है। और यहां आकर आप खूबसूरत वादियों का भी आनन्द लें सकते हैं।

सिमलिपाल:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav
Day 1

ओडीशा के मयूरभंज ज़िले के अंतर्गत आने वाला सिमलिपाल भी भारत का एक ऐसा स्थान है जिससे लोग अभी तक अंजान हैं। ये स्थान अपने सिमलिपाल राष्ट्रीय अभ्यारण्य के चलते उन पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है जिनके अंदर वन्य जीवन को जानने की ललक है। आपको बता दें कि इस उद्यान का नाम सिमलिपाल राष्ट्रीय अभ्यारण्य सेमल या लाल कपास के पेड़ों की वजह से पड़ा है जो यहाँ बहुतायत में पाये जाते हैं।

गंडिकोटा:

Photo of भारत के वो टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, जिनका शायद ही कभी आपने नाम सुना हो। by Smita Yadav

गंडिकोटा, आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में पेन्नार नदी के तट पर बसा एक छोटा सा गांव है जो अपनी अद्भुत और बेहतरीन खूबसूरती के चलते, किसी भी पर्यटक का मन मोह लेगा। यदि आप यहां हैं तो हमारा सुझाव है कि आप घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बने गंडिकोटा किले को निहारना न भूलें। इस किले का वास्तु अपने में बेमिसाल है जिसमें आपको दक्षिण भारतीय वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी।

क्या आपने भी ऐसी ही बेहतरीन व अनदेखी जगहों की यात्रा की हैं। अगर हां! तो अपनी अद्भुत यात्रा का अनुभव शेयर करने के लिए यहां क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads