जोधपुर में घूमने लायक जगह Top 10 Amazing Places To Visit In Jodhpur

Tripoto
5th May 2021
Photo of जोधपुर में घूमने लायक जगह Top 10 Amazing Places To Visit In Jodhpur by kapil kumar
Day 1

जोधपुर में घूमने लायक जगह  Places to visit in jodhpur in hindi . सूर्यनगरी जोधपुर जिसे हम ब्लू सिटी के नाम से भी जानते है, राजस्थान के प्रमुख शहरों में दूसरा स्थान रखता है। पश्चिमी राजस्थान में बसे इस शहर की रौनक देखते ही बनती है। मारवाड़ की शान कहे जाने वाले जोधपुर में कई भव्य किले, मंदिर, झीलें एवं पौराणिक महत्त्व के स्थान एवं भ्रमण के लिए लोकप्रिय पयर्टन स्थल मौजूद है।

आप अगर राजस्थान में भ्रमण करने का विचार कर रहे है, तो एक बार जोधपुर दर्शन हेतु अवश्य आये। जोधपुर  शहर विश्व प्रसिद्ध थार मरुस्थल की सीमा पर बसा हुवा है। इस शहर की स्थापना सं 1459 ई. में राव जोधा जी द्वारा की गई थी। मारवाड़ के इस भव्य सुन्दर शहर के भ्रमण में आपको आमतौर पर 3 से 4 दिन लग सकते है। मित्रों आज हम आपको अपने इस लेख में जोधपुर में घूमने लायक जगह के विषय में जानकारी प्रदान करेंगे। 

Day 2

मेहरानगढ़ किला – Mehrangarh Fort

मेहरानगढ़ किला मारवाड़ ही नहीं बल्कि समस्त भारतवर्ष के विशाल किलों में से एक किला है। मेहरानगढ़ किले का निर्माण राठौड़ राजवंश के महाराजा राव जोधा जी ने सं 1459 ई. में करवाया था। जोधपुर शहर के केन्द्र में स्थित मेहरानगढ़ किला तकरीबन 410 फीट ऊँची पहाड़ी के शीर्ष पर 5 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में फैला है। अपने विशाल भवनों और दीवारों से घिरा यह किला दूर से ही मन को मोह लेता है। किले की दीवारों की ऊंचाई तक़रीबन 36 मीटर है, एवं चौड़ाई 21 मीटर है।
मेहरानगढ़ किले में 7 विशाल गेट बने हुवे है, उनके नाम इस प्रकार है :- विजय द्वार, फतेह गेट, गोपाल गेट, भैरों गेट, डेढ़ कमरा गेट, मार्टी गेट और अंत में लोहा गेट। इसके अलावा मेहरानगढ़ में शीशमहल एवं फूलमहल और मोती महल जैसे भव्य महल भी स्थित है। मेहरानगढ़ में स्थित “चामुण्डा माता” का मंदिर समस्त जोधपुर की आस्था का केन्द्र है। इन सबके अलावा किले की नक्काशीदार जालियाँ और जालीदार भव्य खिड़कियाँ भी मनमोहक लगती है। जोधपुर की भव्यता को दर्शाते इस किले में मारवाड़ की समस्त सांस्कृतिक विरासत समाई हुई है।

मेहरानगढ़ किले तक पहुँचना

जोधपुर शहर राजस्थान के प्रमुख शहरो में से एक होने के कारण यहाँ तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। आप जोधपुर रेलवे स्टेशन तक भारत में कहीं से भी आ सकते है, यहाँ लगभग सभी बड़े शहरो से सीधी ट्रेन आती है। सड़क मार्ग द्वारा भी आप आसानी से जोधपुर पहुँच सकते है, यहाँ के लिए आपको डीलक्स बस सेवा भी मिल जाती है, और जोधपुर हवाई अड्डा भारत की सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए यहाँ से भारत के सभी प्रमुख शहरो से दैनिक उड़ाने उपलब्ध है

Further Reads