कोरोना से बचाव के लिए भारतीय वीज़ा 15 अप्रैल तक रद्द, विदेश से लौटने वाले भारतीय भी होंगे क्वारंटाइन

Tripoto

कोरोना वायरस के रोज़ाना बढ़ते केस के चलते अब भारतीय सरकार ने भी एक कड़ा कदम उठा लिया है और 15 अप्रैल तक सभी भारतीय टूरिस्ट वीज़ा को रद्द कर दिया है। यानी कोई भी विदेश यात्री 15 अप्रैल तक भारत यात्रा नहीं कर सकेगा। ये नया कदम शुक्रवार मार्च 13 से लागू होगा। इसके साथ ही फरवरी 15 के बाद कोरोना वायरस से प्रभावित 7 देशों से लौटने वाले भारतीयों को भी 14 दिन के लिए क्वारंटाइन यानी अलग रखा जाएगा। इन देशों की लिस्ट में चीन, इटली, इरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी शामिल हैं।

हालांकि वीज़ा को लेकर उठाए गए इस नए कदम में डिप्लोमैटिक वीज़ा, अंतर्राष्टीय संस्थाओं का वीजडा या रोज़गार वीज़ा शामिल नहीं है। हालही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (WHO) ने कोरोना वायरस (COVID-19) को महामारी घोषित कर दिया है और सभी देशों से इससे बचाव और नियंत्रण के लिए कदम उठाने की आग्रह भी किया है।

Photo of कोरोना से बचाव के लिए भारतीय वीज़ा 15 अप्रैल तक रद्द, विदेश से लौटने वाले भारतीय भी होंगे क्वारंटाइन 1/1 by Bhawna Sati

अब तक पूरी दुनिया में 126,662 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 4640 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के 73 केस दर्ज हो चुके हैं। चीन के वुहान से शुरू हुआ ये वायरस तेज़ी से फैल रहा है। हालही में इटली में इसका प्रभाव तेज़ी से फैल रहा है जिसके चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है।

ऐसे में सभी यात्रियों को सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है, अपनी और दूसरों की सुरक्षा का खयाल रखते हुए ही यात्रा करें।

यात्रा से जुड़ी खबरों और जानकारी के लिए Tripoto हिंदी को फॉलो करें।

Further Reads