आजकल लोग अगर कहीं पहाड़ों पर घूमने की ट्रिप प्लान करते है तो अपने ट्रैवल लिस्ट में ट्रैकिंग को भी जरूर शामिल करते हैं। आजकल तो लोग ट्रैकिंग के लिए अलग से कपड़े भी रखते हैं। लेकिन ट्रैकिंग के लिए केवल ही नहीं बल्कि और भी तमाम चीजे हैं जिनका ध्यान रखना होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप उन सारी खास बातों का ख्याल रखें ताकि आप भरपूर मस्ती कर सकें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रैकिंग के कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो करने से आपकी यह ट्रैकिंग ट्रिप शानदार बन जाएगी। और अपनी ट्रिप को आप हमेशा याद रखेंगे। तो आइए जानते हैं।
कभी भी नो ट्रैकिंग जोन में न जाएं
जिस भी जगह या शहर में आप ट्रैकिंग के लिए जा रहे हैं। वहां जाने से पहले वहां के बारे में अच्छी तरह से जान लें कि कौन-कौन सी जगहों पर ट्रैकिंग की जा सकती है और किन जगहों पर जाना माना है। ये बात हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी जगह कितनी भी ज्यादा अच्छी क्यों न लगे, लेकिन नो ट्रैकिंग जोन हो तो कतई न जाएं। जो कि आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं।
गाइड को करें हमेशा फॉलो
वैसे तो हमेशा गाइड के साथ ट्रैकिंग पर जाना चाहिए। लेकिन अगर आप अकेले ही ट्रैकिंग पर जाना चाहते हैं, तो गाइड से वहां के रास्तों की पूरी जानकारी कर लें। इसके बाद वह जिस रास्ते के बारे में बताए, उसे फॉलो जरूर करें। हमेशा इस बात का ख्याल रखें, कोई भी नया रास्ता किसी परेशानी में भी डाल सकता है। इसके लिए गाइड की बातों को कभी भी नजरअंदाज न करें।
ट्रैकिंग पर हमेशा कम सामान ले जाएं
अगर आप ट्रैकिंग पर अकेले जा रहे हों या फिर किसी के साथ सामान दोनों ही स्थिति में हमेशा कम ही रखें। क्योंकि अगर कम सामान होगा तो उसे कैरी करना भी आसान होगा और अगर आप चाहे तो सामान साथ लेकर भी ट्रैकिंग कर सकते हैं। ट्रैकिंग करते हुए अपने पास कुछ जरूरत के समान ज़रूर रखें। जो कि आपके ट्रैकिंग में आपके कम आ सकें।
खुद को करें पहले से तैयार
हमेशा यह सुनने में आता है कि ट्रैकिंग के बाद पैरों में दर्द होने लगता है। हमेशा कोशिश करें कि जब भी आपका ट्रैकिंग का प्लान हो तो कुछ दिन पहले से ही रनिंग या फिर जॉगिंग करते रहें। ताकि ट्रैकिंग पर जाते समय आपको कोई दिक्कत ना आएं।
हमेशा साथ रखें मेडिकल किट
ट्रैकिंग के लिए सामान पैक करते समय मेडिकल किट रखना न भूलें। ताकि कभी जरूरत पड़ने पर प्राइमरी ट्रीटमेंट दिया जा सके या हो सकता है कि ट्रैकिंग के दौरान किसी को भी इसकी जरूरत पड़ जाए। कोई भी यात्रा के दौरान फर्स्ट एड किट को साथ रखना बहुत ही उपयोगी हैं।
अगर आप भी किसी जगह ट्रैकिंग के लिए जा रहें है। तो इस बातों का ध्यान ज़रूर रखें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।