अगर आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान

Tripoto
3rd Jan 2021
Photo of अगर आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान by Priya Yadav
Day 1

हम सब अपने रोज मर्रा की जिंदगी में काम से थककर कुछ वक्त के लिए आराम लेते है और इसके लिए हम सब में से कुछ लोग पिकनिक प्लान करते है तो कुछ लोग़ लम्बी छूटीं।  ताकि हम कुछ समय के लिए रिलैक्स हो सके।कुछ लोग़ घूमना फिरना पसन्द करते है ताकि वो अपनी रोज की लाइफ से हट के अपनी लाइफ को एन्जॉय कर सके।जिसके लिए हम ट्रिप प्लान करते है।कुछ लोग इसके लिए  ट्रेवल एजेंट्स से पैकेज लेते है ताकि उन्हें अपनी ट्रिप पर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।लेकिन पैकेज लेने से पहले ये आवश्यक है कि आप अपने एजेंट से सभी बातें क्लियर कर ले ताकि यात्रा के दौरान आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।तो आइये हम आपको बताते है वो कौन सी बातें है जो आपको पैकेज लेते वक़्त ध्यान में रखनी चाहिए।

Photo of अगर आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान by Priya Yadav
Photo of अगर आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान by Priya Yadav

जगह के बारे में ले पूरी जानकारी

सबसे पहले आप अपनी पसंद की जगह तय करे जहाँ आप जाना चाहते है। उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।  अपने एजेंट से इस जगह बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करे ।सब कुछ जानने के बाद अगर आपको लगे की ये जगह आपके ट्रिप पर जाने के लिए सही है तभी आप उस जगह पर जाने का प्लान बनाये और पैकेज ले।नहीं तो आपको कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Photo of अगर आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान by Priya Yadav

पैकेज में शामिल सुविधाओं के बारे में जानकारी लें

आप जो पैकेज ले रहे है उसकी सभी प्रकार की सुविधाओं के बारे में अपने एजेंट से जानकारी प्राप्त करे।जिसमे खाने,पिने रहने,ट्रेवल करने और अन्य सुविधाएं कौन-कौन सी है ये सुनिश्चित कर ले।ताकि आपके ट्रेवल के दौरान आप उन सुविधाओं का फायदा उठा सके और आपको कोई असुविधा न हो। साथ ही जो सुविधा आपको ट्रेवल के दौरान उपलब्ध न कराई गई हो उसके बारे में आप उस ट्रेवल एजेंसी पर क्लैम कर सके।

Photo of अगर आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान by Priya Yadav

प्लान कस्टमाइज कराएं

ट्रेवल एजेंट आपको जैसा पैकेज दे वैसे ही न ले ।आप अपने पैकेज को अपने सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज करवाये। आपको अपने पैकेज में जो सुविधा आपकी जरूरत की न लगे उसे हटवाये और उसके जगह कोई और सुविधा ले। इससे आपका बजट भी कम होगा।

Photo of अगर आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान by Priya Yadav

मौसम और कल्चर की लें जानकारी

आप जहाँ जा रहे है उस जगह के कल्चर और मौसम की पूरी जानकारी अपने एजेंट से प्राप्त करे।ताकि आप अपनी पैकिंग उसके हिसाब से कर सके।खासकर जब आप  विदेश की  यात्रा पर जा रहे है।तो वहाँ के कल्चर की पूरी जानकारी ले ताकि आपको वहाँ कोई असुविधा न हो।

Photo of अगर आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान by Priya Yadav

पैकेज में नहीं शामिल सुविधाओं के बारे में जानें

आप अपने एजेंट से उन चीज़ों के बारे में अवश्य जाने जो आपके पैकेज में नही है। उनके विषय में जरूर पूछे ताकि यात्रा के दौरान आपको कोई परेशानी न हो और आपको सब पहले से ही पता हो।जिसे आप अपना ट्रिप उस हिसाब से प्लान कर सके।

Photo of अगर आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान by Priya Yadav

        तो अब आप जब भी अपनी अगली ट्रिप प्लान करे और अपना पैकेज ट्रेवल एजेंट से ले तो इन इन बातों को ध्यान में रखे।जिससे आप अपनी ट्रिप पर होने वाली परेशानियों से बच सके साथ ही अपने ट्रिप के पूरे मजे ले सके।

Further Reads