इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान

Tripoto
26th Apr 2023
Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

        गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है और सभी लोग अपनी छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं।गर्मी की छुट्टियां बच्चो के लिए बहुत खास होती है और इसे और भी अधिक खास बनाने के लिए आपको किसी ऐसे जगह पर अपना vaccation प्लान करना जहां आपके बच्चे एंजॉय के साथ ही साथ बहुत कुछ सीख भी सके।जहां पर उन्हें बोर ना होना पड़े और जहां वो वह सारी चीज़े सीख सके जो वो अपनी रोज की दिनचर्या में नही सिख पाते।तो इस वेकेशन हम आपके लिए कुछ ऐसे ही kid friendly होमस्टे के लिस्ट लेकर आए हैं जहां पर आप अपने बच्चो को कला,संस्कृति और प्रकृति से मिलवा सकते है और उन्हें बहुत कुछ सीखा सकते है।

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

1.फतेह का रिट्रीट, राजस्थान

रणथंभौर नेशनल पार्क के बीच स्थित यह होमस्टे होटल में ठहरे से कही ज्यादा अच्छा ऑप्शन है।इस  खूबसूरत होमस्टे में 5 बेड रूम है जो कि पहाड़ों और जंगल के खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करते है।साथ ही एक बहुत ही खूबसूरत पूल भी जहां आप स्विमिंग के साथ ही साथ प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी ले सकते है। साथ ही यहां पर आप घर के बने हुए भोजन का भी आनंद ले सकते है।यह वन्य जीवन का अनुभव करने और बच्चों को संरक्षण के बारे में सिखाने के लिए एक आदर्श स्थान है। यह भव्य संपत्ति संरक्षणवादी फतेह सिंह राठौड़ के बेटे और बहू की है।

कैसे पहुंचा जाये : जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 3 घंटे ड्राइव करें।

लागत: नाश्ते सहित 13,700 रुपये से दोगुना; 

आयु : 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए उपयुक्त। 

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

2.हिमालयन होमस्टे, लद्दाख

यह होमस्टे हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनोटिव्स ,लद्दाख की एक पहल है।जिसे नवप्रवर्तक और शिक्षाविद् सोनम वांगचुक द्वारा स्थापित किया गया है।यह स्थान  लेह से लगभग 19 किमी दूर पर स्थित है।होमस्टे गांव के पास में ही है,वेकेशन के दौरान आपके बच्चे ग्रामीणों के बच्चो के साथ खेल सकते है,यहाँ के अधिकांश घर एक खेत से जुड़े हुए हैं, जहाँ ग्रामीण मौसमी सब्जियाँ उगाते हैं,और होमस्टे में आने वाले पर्यटक भी इसका हिस्सा बन सकते है तो आप और आपका बच्चा प्राकृतिक के बीच बहुत कुछ सीख सकते है।बच्चे यहां पर लद्दाखी संस्कृति सीख सकते है और लद्दाखी जायको का भी लुफ्त उठा सकते है।
यहां दिन याक के साथ घूमने और पारंपरिक तरीके से मोमोज बनाना सीखने में बीतते हैं। स्थानीय कला और संस्कृति के बारे में अधिक जानने के लिए आपके लिए विलेज ट्रेल्स भी आयोजित किए जा सकते हैं।घाटी की स्वच्छ हवा और अद्भुत सुंदरता के साथ, आपके बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी के लिए यह एकदम सही स्थान होगी।

कैसे पहुंचा जाये : जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 3 घंटे ड्राइव करें।

लागत: सभी भोजन और चाय सहित रु. 1,600 से दोगुना

आयु : सात वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए उपयुक्त।

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

3.ईरानी होमस्टे, कर्जत

एक ईरानी परिवार मुंबई  से लगभग 100 किमी दूर स्थित सावला के अनोखे गांव में स्थित इस बुटीक होमस्टे को चलाता है। यह तीन बेडरूम का घर मुफ्त वाई-फाई, एक स्विमिंग पूल के साथ एक आदर्श होमस्टे है जहां आप अपने बच्चो के साथ अपना वेकेशन बिता सकते है।उनके पास बच्चो के लिए रंग भरने वाली किताबें, बोर्ड गेम, साइकिल और बच्चों के लिए फुटबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट जैसे आउटडोर गेम हैं।पारिवारिक गतिविधियों के लिए यहां मौसमी कृषि उपज का रोपण या कटाई, पेज नदी के किनारे पिकनिक, और सर्दियों में अलाव और बारबेक्यू शामिल हैं।अगर आप अपने बच्चो को कैंपिंग के अनुभव करवाना चाहते है तो ये आपके लिए लॉन में तंबू और गद्दे भी लगा सकते हैं।यह एक परफेक्ट जगह है जहां आप इस वेकेशन अपने बच्चो को ले जा सकते है।

कैसे पहुंचा जाये : मुंबई से 2 घंटे ड्राइव करें। 

लागत: पूरे घर के लिए 30,000

आयु: पांच साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए उपयुक्त।

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

4.लिटिल फ्लावर फार्म, वागामोन

वनस्पतिशास्त्री-प्रोफेसर कोचुथ्रेसिया थॉमस और उनके इंजीनियर पति दिवंगत केजे जॉन ने रिटायरमेंट होम के रूप में वागामोन हिल्स में इस बंजर भूमि को खरीदा था। कोचुथ्रेसिया ने प्राकृतिक दुनिया के अपने ज्ञान और शारीरिक श्रम के कठिन दिनों के साथ इसे एक हरे-भरे खेत में बदल दिया। आज उनके बेटे, थॉमस जॉन और उनकी पत्नी, रेखा इस जैविक खेत के मैदान में होमस्टे चलाते हैं।हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा यह भव्य खेत सपनों की समान है।यह संपत्ति न केवल आंखों के लिए सुखद है बल्कि  इसके आस-पास का क्षेत्र बिल्कुल आश्चर्यजनक है, वे प्रकृति में चलने, बागवानी, मछली पकड़ने और स्टार गेजिंग गतिविधियों की पेशकश भी करते हैं। उनका स्विमिंग पूल पन्ना पत्ते से घिरा हुआ है और द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स त्रयी से बाहर जैसा दिखता है। अगर आप नन्नियों को बुक करना चाहते है तो आपको पहले से ही बुक करना होगा । उनके स्टाफ सदस्य सिंधु शिशुओं के साथ बहुत लोकप्रिय हैं और उनकी केलिको बिल्ली गंडालफ बहुत मनोरंजक है। 

कैसे पहुंचा जाये : कोच्चि हवाई अड्डे से 3.5 घंटे ड्राइव करें।

लागत: एक रात ठहरने के लिए 5000 से शुरू।

उम्र : सभी उम्र के बच्चों का स्वागत है।

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

5.मंडल वुड्स होमस्टे, चिकमंगलूर

दो एकड़ की इस संपत्ति की खिड़कियो से आप चिकमंगलूर के घने शोला जंगलों को देख सकते हैं। घर के आस पास आपको दूर तक फैले बगीचे और कॉफी के विशाल मैदान मिलेंगे।जब आप यहां वृक्षारोपण की खोज में व्यस्त हों, तो अपने अपने बच्चों को एक ट्रैम्पोलिन के साथ मज़े करने के लिए छोड़ सकते है।इसके अलावा बच्चे बोर्ड गेम, फ़ॉस्बॉल और टेबल टेनिस खेलने के लिए गेम रूम में जा सकते हैं।अगर आप किसी साहसिक गतिविधियो में भाग लेना चाहते है तो आप यहां स्थित  एक धारा की सैर है जो होमस्टे से शुरू होती है और आपको पास की खाड़ी के पानी में ले जाती है जा सकते है।आप यहां अपने बच्चों को जंगल के शुरुआती ट्रेकिंग के साथ ट्रेकिंग से भी परिचित करा सकते हैं।

कैसे पहुंचा जाये : मंगलुरु हवाई अड्डे से पांच घंटे ड्राइव करें

लागत: 2,900 रुपये से दोगुना। बच्चों की दर आधी है।

आयु : पांच वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों की अनुमति है।

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

6.सेज कॉटेज, भीमताल

80 के दशक में पहाड़ियों की अपनी पहली यात्रा से ही, कल्पना मिश्रा जानती थीं कि उनका दिल वहीं है। प्रकृति के करीब एक और स्थायी निवास की तलाश ने उन्हें उत्तराखंड के जंगलिया गांव में एक ईंट की झोपड़ी खरीदने के लिए प्रेरित किया। भीमताल और दिल्ली के बीच कहीं, प्रकृति के बीच में यह छोटा सा स्थान मिश्रा और उनके अनगिनत मेहमानों की मेजबानी करता है।मिश्रा अपने सभी अस्थायी निवासियों का व्यक्तिगत रूप से साथ स्वागत करती हैं। सामने फैली हुई भवाली रेंज और पूरे परिसर में चहचहाती हुई चिड़ियों के साथ, आप और आपका परिवार यहां प्रकृति के करीब होना निश्चित रूप से महसूस करेंगे। यहां पर बच्चों के लिए देखने और सीखने के लिए बहुत कुछ  है - चाहे वह वर्षा जल संचयन प्रणाली हो या इसके अपशिष्ट पदार्थों के साथ खाद का गड्ढा, पक्षियों के जंगल या यहां तक ​​​​कि जड़ी-बूटियों का बगीचा, जो कुटीर को अपना नाम देते हैं।
आराम करने के लिए, आपको घर के आस-पास किताबें मिलेंगी, जिनमें स्वयं सहायता पढ़ने से लेकर अपने बच्चों के लिए कॉमिक्स और थ्रिलर तक शामिल हैं।यह होमेस्टी  एक बंद समुदाय का हिस्सा है, इसलिए बच्चे और उनके प्यारे पालतू जानवर एकांत की चिंता किए बिना घूम सकते हैं। तीन बेडरूम पांच लोगों तक समायोजित कर सकते हैं। कुमाऊँनी चिकन करी और भट्ट की दाल जैसे कुमाऊँनी व्यंजनों के साथ भारतीय और चीनी व्यंजन तैयार करने के लिए एक रसोइया उपलब्ध है। आप अपनी पसंद की कोई भी चीज़ तैयार करने के लिए रसोई का उपयोग भी कर सकते हैं।

कैसे पहुंचा जाये :दिल्ली से सात घंटे ड्राइव करें। 

लागत: न्यूनतम दो रातों के ठहरने के साथ नाश्ते सहित प्रति रात रु.9,500 से दोगुना।

आयु : दो वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए उपयुक्त।

7.द फर्म्स ऑफ हैप्पीनेस,फंगस

राहुल और संपदा कुलकर्णी ने 2007 में रत्नागिरी के पास अपने पैतृक गांव जाने के लिए मुंबई में विज्ञापन और अभिनय में अपना करियर छोड़ दिया। चूंकि उन्हें विरासत में खेत मिले थे, इसलिए उन्होंने यह समझने में समय बिताने का फैसला किया कि भोजन कैसे उगाया जाता है। वे 2014 से एक एग्रो-टूरिज्म होमस्टे चला रहे हैं, जिसमें मेहमानों को शिक्षित करने पर जोर दिया जाता है कि उनका भोजन कहां से आता है। तीन बेडरूम 20 एकड़ के आम और काजू के पेड़ों के साथ-साथ खेतों से घिरे हुए हैं जहाँ मौसमी फसलें और सब्जियाँ उगाई जाती हैं।मेहमानों को शांतिपूर्ण और खुशहाल ग्रामीण जीवन का अनुभव करने, किसानों के साथ रहने, स्वादिष्ट कोंकणी भोजन का स्वाद लेने, बैलगाड़ी की सवारी करने और कटाई और अन्य कृषि प्रक्रियाओं में भाग लेने का मौका मिलता है। यहाँ धीमी गति से जीवन जीने को प्रोत्साहित किया जाता है।आप अपने बच्चे के साथ गार्डन में झूले पर लेट कर पूरे घर को देख सकते है।आपके पास यहां खुले मचान में सोने का भी विकल्प है। यहां पर स्क्रीन और बोर्ड गेम के बजाय, बच्चे आमतौर पर प्रकृति और कृषि जीवन में लीन हो जाते हैं; बर्डवॉचिंग, नेचर ट्रेल्स और उक्षी गांव में प्रागैतिहासिक रॉक नक्काशी की गाइडेड यात्रा की पेशकश की गई है। यहां पर छुट्टी के साथ ही साथ आपका बच्चा बहुत कुछ सीख सकता है।

कैसे पहुंचा जाये : पुणे से 7 घंटे या मुंबई से 8 घंटे ड्राइव करें।

लागत:दो रातों के न्यूनतम प्रवास के साथ सभी भोजन, स्टारगेज़िंग और फ़ार्म टूर सहित रु. 6,000 से दोगुना।

आयु : सभी उम्र के बच्चों की अनुमति है। 

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

8.द मिराज रिट्रीट एंड होमस्टे, एंड्रेटा

मिराज मेन हाउस की स्थापना 1948 में एक नाटक शिक्षक जया दयाल द्वारा की गई थी, जो विभाजन के बाद अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के साथ इस कलाकारों की कॉलोनी के आकर्षण से आकर्षित हुए थे। कई हाथों से गुज़रने के बाद, संपत्ति अंततः 16 साल पहले डेनिस हैरप की गोद में आ गई थी - तभी द मिराज को होमस्टे में बदल दिया गया था। अब, डेनिस सह-मालिक माणक सिंह के साथ संपत्ति चलाते हैं।यह जगह आपके नन्हे मुन्ने के लिए स्वतन्त्र हो कर घूमने के लिए उपयुक्त है वे यहां पर योगशाला से लेकर बरामदे तक संपत्ति के कोने में खेल और घूम सकते है।होमस्टे बच्चों के अनुकूल फिल्मों और कैंपिंग नाइट्स वाले परिवारों के लिए मूवी नाइट्स की व्यवस्था करता है जहां छोटे बच्चे नियंत्रित वातावरण में आउटडोर एडवेंचर के रोमांच का अनुभव कर सकते हैं और खेल खेलने के लिए पर्याप्त जगह भी प्रदान करते हैं। पिज़्ज़ा नाइट्स को पूर्व बुकिंग के साथ होस्ट किया जाता है, जहाँ बच्चे टॉपिंग चुनने के लिए एक साथ आते हैं और अपना पिज़्ज़ा बनाते हैं। जबकि अंद्रेटा मिट्टी के बर्तनों के लिए जाना जाता है, माणक युवा कलाकारों के लिए मिट्टी की ढलाई और ओरिगेमी कक्षाओं का सुझाव देते हैं जो अभी तक चाक पर निपुण नहीं हो सकते हैं। 

कैसे पहुंचा जाये : कांगड़ा में गग्गल हवाई अड्डे से लगभग एक घंटे की ड्राइव।

लागत: नाश्ते सहित रु. 8,000 से शुरू।

आयु : सभी आयु समूहों के लिए उपयुक्त।

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

9.ओलाउलिम बैकयार्ड्स, ओलाउलिम

मालिकों सेवियो और पिर्कको फर्नांडीस ने पूरी दुनिया की यात्रा की और फिर गोवा में नदी के किनारे अपना घर बनाने का फैसला किया।समुद्र तटों और पर्यटकों से दूर। अब उनके पास पाँच कॉटेज हैं जिन्हें उन्होंने परिवारों को किराए पर दे दिया है जिनमें बच्चों के चलने-फिरने के लिए काफी जगह है। कयाकिंग, साइकिल चलाना, मछली पकड़ना, पक्षियों को देखना, प्रकृति और गाँव की सैर के साथ-साथ ओलौलीम नदी में तैराकी जैसी बहुत सारी गतिविधियाँ उपलब्ध हैं।मालिक होमस्टे में पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं का पालन करते हैं और स्थानीय सब्जियों के साथ गोवा के भोजन-ताजा समुद्री भोजन परोसते हैं ।इस होमस्टे की सुंदरता यह है कि यह एक विचित्र और शांत गांव का हिस्सा है, यह स्थान पंजिम से केवल 30 मिनट की ड्राइव पर है। आप गोवा की राजधानी शहर में ऐतिहासिक चर्चों, कला दीर्घाओं, बुटीक और रेस्तरां को एक्सप्लोर करने के लिए यहां एक दिन की यात्रा की योजना बना सकते हैं।

कैसे पहुंचा जाये : गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 1 घंटा 15 मिनट ड्राइव करें।

लागत: 5,000 रुपये (जून से सितंबर), 7,000 रुपये (अक्टूबर से मई), और 12,000 रुपये (दिसंबर से जनवरी) तक नाश्ते सहित दोगुना।

आयु : सात वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए उपयुक्त।

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

10.Capella, Parra

आयशा मैडन अरपोरा में एक छोटे से फ्लैट में रह रही थी जब उसे खरीदने के लिए पहाड़ी का एक सुंदर टुकड़ा मिला। उन्होंने 2006 में अपना घर बनाया और 2010 से उत्तरी गोवा में तीन बेडरूम वाले इस आलीशान होमस्टे को चला रही हैं। उनके स्नेही और स्वागत करने वाले कर्मचारियों में गोवा की रसोइया मारिया, माली मनजीत और हाउसकीपिंग की प्रभारी सीमा शामिल हैं। फूलों के पेड़ों और फ्रांगीपानी, चमेली, गुलमोहर और कटहल के पेड़ों से भरे बगीचों से घिरा एक अनंत पूल है जो पक्षियों और तितलियों की एक विस्तृत विविधता को आकर्षित करता है।

   गोवा का यह आकर्षक घर वाई-फाई, एयर कंडीशनिंग और कॉफी मशीन जैसी सुविधाओं से लबरेज है।बच्चों के लिए किताबें, डीवीडी और बोर्ड गेम हैं और तीन बिल्लियों सहित चार पालतू जानवर और एल्सा नामक एक इंडी है। माता-पिता के लिए सेवाओं में मालिश, लॉन्ड्री, टैक्सी किराए पर लेना और एक ऑनेस्टी बार शामिल हैं। गोवा में ऑफ-द-पीटन-ट्रैक अनुभवों के लिए मैडॉन ने विशेष टूर कंपनियों के साथ करार किया है।यह जगह लोकल बीट गोवा सांस्कृतिक सैर और गाँव की सैर का आयोजन करता है। एडवेंचर में रॉक क्लाइम्बिंग, सी कयाकिंग और हाइकिंग होती है जैसी गतिविधियां शामिल है। टेरा कॉन्शियस एक पर्यावरण-संवेदनशील कंपनी है जो डॉल्फ़िन यात्राओं का आयोजन करती है (ये सभी अनुभव सात वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए उपयुक्त हैं)।

कैसे पहुंचा जाये : गोवा हवाई अड्डे से एक घंटा ड्राइव करें।

लागत:नाश्ते सहित रु. 7,000 से दोगुना।

आयु : सात वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए उपयुक्त।

Photo of इस summer vacation बच्चों को न करें बोर, बना लें इन 10 यूनिक homestays में वेकेशन का प्लान by Priya Yadav

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads