समुंदर का गहरा नीला पानी और रेतीले किनारों पर बैठकर रिलैक्स करना किसको नहीं अच्छा लगेगा? मुझे बीच पर समय बिताना बेहद पसंद है इसलिए मैंने खुद को आराम देने के लिए मुंबई से रत्नागिरी की ट्रिप प्लान कर ली।
भट्ठे बीच
भट्ठे बीच रिजॉर्ट से चलने भर की दूरी पर है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये बीच एकदम साफ-सुथरी है और आप आराम से यहाँ बैठकर सनसेट एन्जॉय कर सकते हैं।
थीबा पैलेस
यदि आपको संग्रहालय और इतिहास में दिलचस्पी है तो अभ्युध्य नगर का थीबा पैलेस आपको जरूर अच्छा लगेगा। एक समय पर थीबा पैलेस बर्मा के राजा का निवास स्थान हुआ करता था। 1910 में बनी इस शानदार इमारत में फिलहाल एक छोटा संग्रहालय है जिसको खासतौर से पर्यटकों के लिए खोला रखा गया है।
मुझे रहने के लिए ठिकाना चाहिए था। मैं किसी ऐसी जगह पर ठहरना चाहती थी जो प्राकृतिक सुंदरता से भरी हो। रिसर्च करने के दौरान मुझे कोहिनूर समुद्र बीच रिजॉर्ट मिला। क्योंकि मैंने ट्रिप टूरिस्ट सीजन के समय प्लान की थी इसलिए ज्यादा समय ना गंवाते हुए मैंने तुरंत रिजॉर्ट में बुकिंग कर ली। किस्मत से मुझे रिजॉर्ट में बहुत मजा आया। मैंने अपना वीकेंड खुलकर एन्जॉय किया। रिजॉर्ट का लाजवाब खाना और सुंदर नजारे देखने लायक हैं।
किसके लिए है बेस्ट?
यदि आप उन लोगों में से हैं जिन्हें अपनी शहरीय और भागदौड़ वाली जिंदगी से ब्रेक लेकर प्रकृति के बीच कुछ अनमोल पल बिताना चाहते हैं तो ये रिजॉर्ट बेस्ट जगह है। खास बात ये भी है कि यदि आप चाहें तो इस रिजॉर्ट में आप अपने परिवार के साथ भी जा सकते हैं। रिजॉर्ट में स्विमिंग और टॉय ट्रेन जैसी और भी अन्य मजेदार चीजें हैं जो सभी को काफी अच्छी लगेंगी। आप रिजॉर्ट में उपलब्ध कमरों में से अपने मन मुताबिक कोई भी कमरा चुन सकते हैं।
प्रॉपर्टी के बारे में
कोहिनूर होटल्स ऐसा नाम है जो पूरे महाराष्ट्र में फैला हुआ है। कोहिनूर समुद्र बीच रिजॉर्ट को जो एक चीज खास बनाती है वो है इसको लोकेशन। अरब महासागर के दिलकश नजारे और ढेर सारी प्राकृतिक सुन्दरता से भरा ये रिजॉर्ट हर मामले में बढ़िया है।
इस रिजॉर्ट में आप एग्जीक्यूट सुपीरियर रूम, सूट या प्राइवेट बंगला में से किसी भी जगह का चुनाव कर सकते हैं। ये तीनों ही जगहें पूरी तरह से आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस हैं और आपको यहाँ कोई परेशानी नहीं आएगी। रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल भी है जिसमें आपको वाटर स्लाइड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा इस रिजॉर्ट में जकूजी और इनफिनिटी सी लाउंज जैसी आलीशान सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है। यदि आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं तो उसमें भी आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। रिजॉर्ट में बच्चों के लिए छोटे पूल के साथ खेलने के लिए जगह और झूले भी हैं। हो सकता है ये जगह आपको बाकी अन्य लग्जरी रिजॉर्ट की तुलना में कम लगे लेकिन यकीन मानिए यहाँ बिताया हुआ आपका हर एक पल खास होगा।
क्या है कीमत?
इस रिजॉर्ट में कमरों की कीमत सीजन और लोगों की संख्या के मुताबिक तय की जाती है। यदि आप एक्जीक्यूटिव रूम लेंगे तो आपको तकरीबन 3,500 रुपए प्रति रात के हिसाब से देने होंगे। वहीं यदि आप तीन बेडरूम वाले बंगले की बुकिंग करते हैं तब आपको 12,000 रुपए के आसपास देने होंगे। इन सभी कीमतों में सुबह के नाश्ते का खर्च भी जुड़ा हुआ है। यदि आप लंच और डिनर भी रिजॉर्ट में करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यहाँ पूरा इंतजाम किया गया है। आप रिजॉर्ट की वेबसाइट पर जाकर सीधे खाना बुक कर सकते हैं। वेबसाइट से बुकिंग कराने पर रिजॉर्ट की तरफ से एक्स्ट्रा 20% डिस्काउंट भी दिया जाता है।
कब जाएँ?
इस रिजॉर्ट में आने के लिए सबसे सही समय नवंबर से फरवरी के बीच का होता है। साल के इस समय मौसम अच्छा रहता है जिससे आपको घूमने फिरने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आप चाहें तो बरसात के मौसम में छोटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। जून से सितंबर के बीच पूरा इलाका हरियाली से भरपूर होता है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
क्या करें?
रत्नागिरी में देखने और करने के लिए बहुत कुछ है। आप रिजॉर्ट में रहकर चिल कर सकते हैं या बाहर निकलकर आसपास की जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आप रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में तैरने का आनंद भी उठा सकते हैं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे रिजॉर्ट के पूल पर खासतौर से बहुत मजा आया। आप रिजॉर्ट के प्ले एरिया में आउटडोर गेम्स भी खेल सकते हैं। इसके अलावा रिजॉर्ट में मेहमानों के लिए टेबल टेनिस और चेस जैसे खेल भी रखे गए हैं। आप नेवारे बीच पर स्कूबा डाइविंग करने का भी प्लान बना सकते हैं।
कैसे पहुँचें?
ट्रेन से: रिजॉर्ट आने के लिए आप देश के किसी भी हिस्से से सीधे रत्नागिरी के लिए ट्रेन ले सकते हैं। रत्नागिरी पहुँचने के बाद बाकी का सफर आपको कैब लेकर पूरा करना होगा।
वाया रोड: ये रिजॉर्ट मुंबई से लगभग 7 घंटों की दूरी पर है। मेरी राय मानें तो आपको सुबह जल्दी सफर शुरू करना चाहिए जिससे आप दोपहर 3 बजे तक रिजॉर्ट पहुँच जाएँ।
क्या आपने रत्नागिरी की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।