दोस्तों जब भी कभी कहीं घूमने का प्लान बनता है तो लोगों में सबसे पहला ख्याल सिर्फ पहाड़ या हिल स्टेशन का ही आता है। और जाहिर से बात है कि पहाड़ों और हिल स्टेशन का वातावरण, हरियाली और शांति मन को सुकून देता है। इसलिए अधिकतर लोग इन्ही जगहों पर जाना पसंद करते हैं। आजकल की भीषण गर्मी के कारण लोग पहाड़ों पर जाना ही आमतौर पर पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने परिवार के साथ यादगार और सुकून भरे कुछ पल बिताने के लिए पहाड़ों पर जाने का प्लान बना रहें हैं तो आपका प्लान तो बहुत अच्छा है लेकिन इसका मजा खराब ना हो इसलिए जरूरी है कि आप पहाड़ों और हिल स्टेशनों पर जाने से पहले कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान ज़रूर रखें। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कि पहाड़ों पर घूमने जाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे हम और हमारी यात्रा दोनों सुरक्षित रहें।
1. मौसम का रखें ध्यान
दोस्तों, अगर आप पहाड़ों पर खुद की गाड़ी से जाना चाहते हैं तो पहाड़ो पर अपनी कार से घूमना वाकई में एक शानदार एक्सपीरियंस है। लेकिन आपको बता दूं कि कई बार आपके अच्छे-खासे प्रोग्राम को पहाड़ों का बिगड़ता मौसम और खराब कर सकता है। ऐसे में आपको अगर अपनी ट्रिप को सफल बनाना है, तो आप जिस भी डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं तो सबसे पहले आप वहाँ के मौसम के बारे में सारी जानकारी ज़रूर ले लें। कि कहीं जहाँ आप जा रहें हैं वहाँ पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश तो नहीं हो रही है। किसी तरह की कोई आंधी-तूफान की आशंका तो नहीं है,क्योंकि ऐसे मौसम के खराब होने पर पहाड़ों पर अक्सर वाहन फंस जाते हैं। क्योंकि कई बार नदियों में उफान आने और पहाड़ों के जगह से दरकने का भी खतरा रहता है। जिससे आपकी यात्रा बाधित हो सकती हैं।
2. खुद की गाड़ी से जाने से बचें
पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं तो यही कोशिश करें कि अगर आप गाड़ी चलाने में अनुभवी नहीं हैं तो अपनी खुद की गाड़ी से जाने से बचें। हमेशा बारिश के मौसम में जाने के लिए ट्रेन या बस से सफर करें क्योंकि पहाड़ों पर बारिश का पता नहीं होता और इसकी वजह से आपको रास्तों पर फिसलन और खराब सड़कों का सामना करना पड़ सकता है। और ऐसे में यदि आपको पहाड़ों पर ज्यादा गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं है तो आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है।
3. कार्ड के अलावा कैश भी रखें साथ
दोस्तों, अगर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि कुछ कैश भी आपके पास ज़रूर होना चाहिए क्योंकि पहाड़ों पर किसी अकस्मात परेशानी या मौसम के खराब होने की वजह से कई बार नेटवर्क चले जाते हैं। तो ऐसे में आपके पास अगर कैश होगा तो आपको किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए ऐसी जगहों पर यात्रा पर जाने से पूर्व कुछ कैश ज़रूर अपने साथ रखें।
4. पास में जरूर रखें कुछ महत्वपूर्ण दवाइयां
दोस्तों, पहाड़ों पर मौसम बाकी जगहों के मुकाबले कुछ ठंडा ही होता है। अधिकतर मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी-जुखाम, बुखार या इंफेक्शन का खतरा रहता है इसलिए बहुत जरूरी है कि आपके पास सिरदर्द, सर्दी-जुकाम, बुखार आदि की दवाइयां जरूर हों। वैसे आप कहीं भी बाहर जाए तो कुछ जरूरी दवाएं रखना बहुत जरूरी हैं, क्योंकि आपको कहीं भी इनकी जरूरत पड़ सकती है।
5. पावर बैंक रखें अपने साथ
वैसे तो आजकल अधिकतर काम मोबाइल से ही होता है और खास कर जब हम कहीं बाहर जातें है तो फोन चार्ज करने की समस्या हमेशा रहती है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आपके पास पावर बैंक हो। ऐसे में अगर कहीं भी आपका फोन डिस्चार्ज हो जाए तो आप उसे तुरंत चार्ज कर सकें। जिससे रास्ते में आपको कोई दिक्कत न हो।
6. होटल के ऑनलाइन बुकिंग के साथ जरूरी है ये चीज भी
दोस्तों, आजकल लोग जब भी ट्रिप प्लान करते हैं तो उसके साथ-साथ होटल की भी ऑनलाइन बुकिंग कर लेते हैं। यह बहुत जरूरी भी है क्योंकि जहाँ आप जा रहें है वहाँ अगर भीड़ का समय है तो आपको होटल ढूंढने में मुश्किल हो सकती है। ऐसे में आपको इस तरह की किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप पहले ही होटल की ऑनलाइन बुकिंग कर लें और साथ ही अपने पास कैंपिंग का आवश्यक सामान भी रख लें। जिससे आपको यात्रा में कोई दिक्कत न हो।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।