रोड ट्रिप घुमक्कड़ी का वो अध्याय है जिसका मजा हर ट्रैवलर को जरूर लेना चाहिए। आप अपने परिवार या दोस्तों दोनों के साथ रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं। दोनों की मामलों में आपका अनुभव अलग-अलग होगा। लेकिन रोड ट्रिप में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको बदला नहीं जा सकता है। जैसे अच्छी प्लेलिस्ट और थोड़ी देर में लगने वाली भूख। हमने कुछ ऐसे ही अनुभवों को इकट्ठा करके एक सूची तैयार की है जिनका हर रोड ट्रिप पर होना तय होता है।
1. पैकिंग
हर रोड ट्रिप पर जाने से पहले कोई एक व्यक्ति जरूर ऐसा होता है जिसको अपना सामान बांधने में सबसे ज्यादा समय लगता है। क्योंकि आपके पास अपनी गाड़ी की सुविधा होती है तो आप ज़्यादा से ज़्यादा सामान ले जाना चाहते हैं। इन सब में कभी कभी आपका सामान इतना हो जाता है कि आपके पास बैठने की जगह की भी कमी हो जाती है। यदि आप रोड ट्रिप के शौकीन है तो आपके साथियों में भी कोई ना कोई ऐसा जरूर होगा जिसको पैकिंग करने में बहुत समय लगता होगा।
2. छोटी-छोटी भूख
रोड ट्रिप के सबसे शानदार और मस्ती भरे अनुभवों में खाना जरूर शामिल होता है। रोड ट्रिप पर आप ढाबे पर रुककर खाना खाते हैं या किसी चाय की दुकान पर ब्रेक लेते हैं। रोड ट्रिप पर आप अपने पास स्नैक्स से भरा झोला भी जरूर रखते हैं। लेकिन यकीन मानिए हर ट्रिप पर कोई ना कोई ऐसा साथी जरूर होता है जिसको हर थोड़ी देर में खाना खाने के लिए ब्रेक लेना होता है। फिर चाहे आपके पास स्नैक्स हों या ना हों, लंच टाइम होते ही आपके इस दोस्त को जोर की भूख लग जाती है।
3. टॉयलेट ब्रेक
कई लोगों के साथ रोड ट्रिप पर जाने में मजा तो बहुत आता है लेकिन उसके पीछे कुछ खामियाँ भी हैं। रोड ट्रिप आप हर थोड़ी दर में किसी ना किसी को टॉयलेट इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। फिर चाहे आपने 10 मिनट पहले ही ब्रेक क्यों ना लिया हो, यदि किसी को फ्रेश होना है तो आपको ना चाहते हुए भी गाड़ी रोकनी पड़ती है। लेकिन ये सभी चीजें रोड ट्रिप में रोमांच जोड़ती हैं। जिनको बाद में याद करके आपको खूब मज़ा आता है।
4. ड्राइविंग
फर्ज़ कीजिए आप अपने कुछ दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर जा रहे हैं। आप सभी ने बारी बारी से गाड़ी चलाने का तय किया है। लेकिन हर ट्रिप में कोई ना कोई ऐसा यात्री जरूर होता है जिसको ड्राइविंग से बहुत लगाव होता है। यात्रा में आधे से ज्यादा समय वहीं एक व्यक्ति गाड़ी चलाने में लगा रहता है। रोड ट्रिप के सबसे मजेदार चीजों में से एक पल ये भी होता है।
5. म्यूज़िक
हर रोड ट्रिप के महत्वपूर्ण हिस्सों में एक स्थान बढ़िया म्यूजिक का भी होता है। अगर आपका गाने का सिलेक्शन बढ़िया नहीं है तो चाहे रास्ता कितना भी बेहतरीन हो, आपकी रोड ट्रिप बोरिंग जो जाएगी। हर रोड ट्रिप में एक व्यक्ति जरूर ऐसा होता है जिसकी गानों की चॉइस सबसे बेहतरीन होती है। पूरे ट्रिप में म्यूज़िक की जिम्मेदारी उस एक व्यक्ति के पास होती है। आप ट्रिप पर निकालने से पहले अपनी प्लेलिस्ट बना सकते हैं लेकिन यकीन मानिए रोड ट्रिप वहीं गाने सुनते-सुनते आप भी बोर हो जाएंगे। ऐसे में यदि आप गाने बदलते रहेंगे तो आपकी ट्रिप भी मजेदार हो जाएगी।
6. रास्ता भटकना
रोड ट्रिप पर रास्ता भटकना बहुत आम बात है। ऐसा मुमकिन है कि जीपीएस इस्तेमाल करने के बावजूद आपसे रास्ता समझने में गलती हो सकती है। जिसके बाद आपको कई किलोमीटर एक्स्ट्रा तय करने पड़ सकते हैं। रोड ट्रिप पर रास्ता भटकना किसी को अच्छा नहीं लगता है लेकिन कभी कभी ऐसी चीजें आपकी ट्रिप को रोमांचक भी बना देती हैं।
क्या आप किसी रोड ट्रिप पर गए हैं? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।