![Photo of अगर जॉब के साथ-साथ लेना चाहते हैं ट्रैवलिंग का भी मजा, तो इन बेहतरीन टिप्स पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/TripDocument/1625777477_screenshot_20210709_015227.jpg)
आजकल घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन कुछ लोग चाहते हुए भी घूमने नहीं जा पाते। हालांकि, ऐसे लोगों के घूमने ना जा पाने की वजह तो कई होती हैं, लेकिन उनमें से कुछ, जैसे किसी के पास पैसों की किल्लत होना, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें साथ में जाने के लिए दोस्त नहीं मिल पाते या फिर किसी के पास घूमने के लिए समय नहीं होता। ऐसे में लोग अपनी इच्छाओं को दिल में ही दबाकर रह जाते हैं।
ऐसे कई लोग हैं, जिनकी नौकरी की वजह से घूमने की प्लानिंग कैंसिल हो जाती हैं। अगर आप भी उनमें से आते हैं, जो अभी तक जॉब की वजह से घूमने नहीं जा पाएं हैं, तो आज इस आर्टिकल की मदद से जानिए कि कैसे आप नौकरी के साथ-साथ घूमने फिरने का भी प्लान बना सकते हैं, वो भी बिना कोई छुट्टी लिए। तो आइए जानते हैं।
वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग करें
![Photo of अगर जॉब के साथ-साथ लेना चाहते हैं ट्रैवलिंग का भी मजा, तो इन बेहतरीन टिप्स पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1625776752_1625776751723.jpg.webp)
आजकल व्यस्त रहने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा समय वीकेंड रहता है। अगर आपको काम से छुट्टी नहीं मिल पा रही है, तो आप वीकेंड पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। वीकेंड पर भी अपने ट्रिप की दूरी 200-250 किलोमीटर तक ही रखें, जिससे आप एक या दो दिन में बिना किसी परेशानी के समय पर घर आ सकते हैं। इस तरह की प्लानिंग करने से आपका घूमने का शौक भी पूरा हो जाएगा और ऑफिस से छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ेगी।
वर्क फ्रॉम के साथ-साथ करें ट्रैवल
![Photo of अगर जॉब के साथ-साथ लेना चाहते हैं ट्रैवलिंग का भी मजा, तो इन बेहतरीन टिप्स पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1625776062_1625776061264.jpg.webp)
महामारी की वजह से आजकल कई कम्पनियां घर से ही काम कर रही हैं। अगर आप भी घर से ही काम कर रहे हैं, तो आप अपने बॉस को रात में काम करने के लिए मना सकते हैं और दिन में आप घूमने के लिए जा सकते हैं। इस तरह आपका काम और घूमना-फिरना दोनों एक साथ चल सकता है। अगर आपकी कम्पनी में रात में काम करने की सुविधा नहीं है, तो जहाँ आप घूमने जा रहे हैं, वहाँ आप अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ काम कर सकते हैं।
अधिकतर रात में करें ट्रैवलिंग
![Photo of अगर जॉब के साथ-साथ लेना चाहते हैं ट्रैवलिंग का भी मजा, तो इन बेहतरीन टिप्स पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1625776214_1625776213551.jpg.webp)
अगर आपको घूमने-फिरने का बहुत शौक है, लेकिन नौकरी आपको ट्रैवल करने नहीं देती, तो हमारे पास एक अच्छा विकल्प है। कि आप रात में भी ट्रिप के लिए निकल सकते हैं। ऐसा करने से आप सुबह अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे और फिर पूरे दिन घूमने के बाद आप रात में अपने घर को लौट सकते हैं। इस तरह आप जॉब के साथ-साथ आराम से घूम-फिर भी सकते हैं।
जो साधन मिले, उसी से करें यात्रा
![Photo of अगर जॉब के साथ-साथ लेना चाहते हैं ट्रैवलिंग का भी मजा, तो इन बेहतरीन टिप्स पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1625776337_1625776336450.jpg.webp)
कुछ लोगों को घूमने का बहुत शौक होता है, लेकिन उन्हें कहीं दूर घूमने के लिए जाना होता है, जिसकी वजह से वो प्लेन, रेल या बस के भरोसे बैठे रहते हैं। इन सब कारणों की वजह से ट्रिप भी कैंसिल हो जाता है। अगर आपने घूमने का प्लान बना लिया है, तो जो भी साधन मिले, फटाफट से उसे बुक करके अपनी डेस्टिनेशन के लिए निकल जाएं। घूमने फिरने के लिए वैसे आपको किसी ग्रुप का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप अकेले भी घूमने फिरने की अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं।
छुट्टियों का उठाएं भरपूर फायदा
![Photo of अगर जॉब के साथ-साथ लेना चाहते हैं ट्रैवलिंग का भी मजा, तो इन बेहतरीन टिप्स पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1625776764_1625776764064.jpg.webp)
आप जरा सोचकर देखिए कि जिस दिन छुट्टी उस दिन घूमना, जिस दिन हॉलिडे उस दिन एक ट्रिप। वाह! क्या दिन होंगे वो, वैसे आप भी ऐसा कर सकते हैं, इतना भी कोई मुश्किल नहीं है। ऐसा कई बार होता है जब वीकेंड के साथ-साथ किसी त्यौहार या सरकारी छुट्टी होती है, तो एक साथ तीन या चार दिन की छुट्टी आपके घूमने की चाहत को पूरा कर सकती है।
सुबह-सुबह में करें ट्रिप की प्लानिंग
![Photo of अगर जॉब के साथ-साथ लेना चाहते हैं ट्रैवलिंग का भी मजा, तो इन बेहतरीन टिप्स पर ज़रूर गौर करें by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1625776993_1625776992909.jpg.webp)
अगर आप चाहते हैं कि एक दिन में शाम तक आप या रात तक घर वापस आ जाएं, तो आप सुबह-सुबह घर से 6 बजे के करीब निकल सकते हैं। इस तरह आप चार से पांच के ट्रिप को शाम तक आराम से पूरा कर सकते हैं। अगर आपका एक या दो दिन का ट्रिप है, तब भी सुबह-सुबह ही घूमने के लिए निकलें, इससे आप अपनी डेस्टिनेशन पर शाम तक पहुंच जाएंगे और रेस्ट करके अपना थोड़ा ऑफिस का काम भी कर सकते हैं। जिससे अगले दिन आपको कोई ऑफिस से परेशान न करें। और आप अच्छे से घूम सकें।
क्या आपने भी हाल ही में कोई यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।