एडवेंचर के शौक़ीनों के लिए ये रहे एवरेस्ट और किलिमंजारो से भी ख़तरनाक और कठिन ट्रेक

Tripoto
Photo of एडवेंचर के शौक़ीनों के लिए ये रहे एवरेस्ट और किलिमंजारो से भी ख़तरनाक और कठिन ट्रेक by Rishabh Dev

कहते हैं ना कि सबसे सुंदर रास्ते सबसे दुर्गम रास्ते को तय करने के बाद ही देखने को मिलते हैं। शायद इसलिए लोग ख़तरनाक से ख़तरनाक ट्रेक करते हैं। अगर आप भी ऐसे एडवेंचर करना पसंद करते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे भयावह और ख़तरनाक ट्रेक के बारे में बताने जा रहे हैं जो एवरेस्ट और किलिमंजारो से परे हैं। इन ख़तरनाक रास्तों पर आपकी साँसें थमने का नाम नहीं लेंगी। मैं आपको एक बात की गारंटी दे सकता हूँ कि इन जगहों का अनुभव आप ज़िंदगी भर भूल नहीं पाएँगे। तो आइए तैयार हो जाइए जूते और बैग पैक कर लीजिए और चलिए रोमांच से भरे सफ़र के लिए।

1. हुयना पिच्चू, पेरू

Photo of एडवेंचर के शौक़ीनों के लिए ये रहे एवरेस्ट और किलिमंजारो से भी ख़तरनाक और कठिन ट्रेक by Rishabh Dev

पेरू का हुयना पिच्चू ट्रेक माचू पिच्चू के प्राचीन खंडहरों के पास में स्थित है। पेरू का ये ट्रेक आपको रोमांच की असीम सीमा तक ले जाएगा। हुयना पिच्चू का रास्ता काफ़ी ख़तरनाक है। संकरे रास्ते पर आपको संभल कर चलना होगा। इस ट्रेक के लिए आपकी फ़िटनेस और दिमाग़ी कसरत दोनों की ज़रूरत होती है। इस ट्रेक को करने का सबसे अच्छा समय मई से सितंबर तक का माना जाता है। इस दौरान मौसम अनुकूल होता है। एक बात आपको याद रखनी है कि चढ़ाई करते समय जल्दबाजी ना करें।

2. एकॉनकागुआ, अर्जेंटीना

अगर आप वाक़ई में साहसिक हैं तो आपको अर्जेंटीना के एकॉनकागुआ का ट्रेक करना चाहिए। एकॉनकागुआ अमेरिकास की सबसे ऊँची चोटी है। अर्जेंटीना का ये ट्रेक सबसे ख़तरनाक और कठिन ट्रेक में से है। हर कोई इस ट्रेक को नहीं कर सकता है। कमजोर दिल वालों के लिए तो ये ट्रेक बना ही नहीं है। एकॉनकागुआ के ट्रेक में शारीरिक फ़िटनेस और धीरज रखने की ज़रूरत होती है। अत्यधिक ऊँचाई पर कड़ाके की ठंड को बर्दाश्त करने के लिए तैयार रहें। एकॉनकागुआ के ट्रेक को करने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फ़रवरी तक का माना जाता है।

3. अन्नपूर्णा सर्किट, नेपाल

Photo of एडवेंचर के शौक़ीनों के लिए ये रहे एवरेस्ट और किलिमंजारो से भी ख़तरनाक और कठिन ट्रेक by Rishabh Dev

नेपाल रोमांच करने वालों के लिए एकदम सही जगह है। यहाँ पर एक अन्नूपूर्णा सर्किट है जो रोमांच की एक अलग दुनिया में ले जाता है। इस ट्रेक में ऊँचे दर्रे, खड़ी ढलान और पहाड़ों के हैरान कर देने वाले नज़ारे भी हैं। इस ट्रेक को कठिन स्तर का माना जाता है। इसलिए आपके पास ट्रेकिंग का अनुभव और फ़िटनेस दोनों होने चाहिए। रास्ते में आप नेपाल के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। अन्नपूर्णा सर्किट को करने का सबसे अच्छा समय मार्च से मई और सितंबर से नवंबर का माना जाता है।

4. फिट्ज रॉय ट्रेक, अर्जेंटीना

यदि आप अर्जेंटीना में रोमांचकारी ट्रेक की तलाश कर रहे हैं तो पेटागोनिया में फिट्ज रॉय ट्रेक से बेहतर कुछ भी नहीं है। ये ट्रेक बीहड़ इलाक़े, लुभावने ग्लेशियर और शानदार नज़ारों से होकर गुजरता है। इस लंबे रास्ते में आपको हर प्रकार की कठिनाई से रूबरू होना पड़ेगा। खड़ी चढ़ाई, तेज़ और बर्फीली हवाओं के साथ ट्रेक और कठिन हो जाता है। इस ट्रेक को करने का सबसे बढ़िया समय नवंबर से मार्च तक का होता है, उस दौरान मौसम काफ़ी सुहावना होता है।

5. माउंट रिंजनी, इंडोनेशिया

Photo of एडवेंचर के शौक़ीनों के लिए ये रहे एवरेस्ट और किलिमंजारो से भी ख़तरनाक और कठिन ट्रेक by Rishabh Dev

माउंट रिंजनी इंडोनेशिया के लोम्बोक में स्थित एक एक्टिव ज्वालामुखी है। जब आप घने जंगलों, खड़ी ढलानों और पथरीले इलाक़ों से गुजरते हैं तो ये ट्रेक आपकी असली परीक्षा लेता है। इस ट्रेक की चढ़ाई वाक़ई में कठिन है, अगर आपकी फ़िटनेस अच्छी होगी तो शायद कठिनाई ज़्यादा ना हो। माउंट रिंजनी ट्रेक में आपको इंडोनेशिया के मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे। इस ट्रेक को करने का सबसे बेस्ट टाइम अप्रैल से अक्टूबर का माना जाता है।

6. कॉर्डिलेरा हुआहुश सर्किट, पेरू

पेरू का ये दुर्गम और ऊबड़-खाबड़ ट्रेक कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। पेरू के कॉर्डिलेरा हुआहुश सर्किट में आप ऊँचे पहाड़ी दर्रे, लुभावने ग्लेशियर और सुंदर नज़ारों से गुजरते हैं। इस ट्रेक को करने के लिए आपकी अपनी सीमा से आगे जाना पड़ता है। इस ट्रेक बेहद कठिन की श्रेणी में रखा जाता है। इसके लिए अच्छी फ़िटनेस के साथ ट्रेकिंग का अनुभव भी बेहद ज़रूरी होता है। जब आप इस ट्रेक को कर लेते हैं सुंदरता की असीम ऊँचाई को देख पाते हैं। कॉर्डिलेरा हुआहुश सर्किट की यात्रा का सबसे अच्छा समय मई से सितंबर तक का होता है।

7. माउंट एल्ब्रस, रूस

रूस की माउंट एल्ब्रस यूरोप की सबसे ऊँची चोटी है। ये ट्रेक शारीरिक फ़िटनेस, धीरज और कठिन ट्रेकिंग का अनुभव माँगता है। ये ट्रेक कठिन ज़रूर है लेकिन यहाँ के नज़ारे विस्मयकारी और मंत्रमुग्ध करने वाले हैं। माउंट एल्ब्रस को फतेह करने का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर तक का माना जाता है। इस दौरान मौसम सुहावना होता है। इसके बावजूद इस ट्रेक में ख़तरनाक ठंड, कठिन रास्ते और अप्रत्याशित मौसम के लिए तैयार रहें। इस ट्रेक के दौरान आप काकेशस पर्वत के लुभावने नज़ारे को देख पाएँगे।

ये अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

क्या आपने कभी इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads