शादी के बंधन में बंधने के लिए सिर्फ होटल ही नहीं, इन खूबसूरत मंदिरों में भी ले सकते हैं सात फेरें

Tripoto
28th Jan 2022
Photo of शादी के बंधन में बंधने के लिए सिर्फ होटल ही नहीं, इन खूबसूरत मंदिरों में भी ले सकते हैं सात फेरें by Smita Yadav
Day 1

ये कहावत तो आपने बहुत अच्छे से सुनी होगी कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है, सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन भारत में आधे से ज्यादा लोग इस तथ्य को मानते हैं। ऐसे में अब अगर भगवान आपकी जोड़ियां बना रहे हैं, तो उनसे सीधा आशीर्वाद लेना भी बनता ही है, तो क्यों न आप अपनी शादी की तैयारियां किसी बड़े होटल में करने के बजाए किसी खूबसूरत मंदिर में करें। पैसा का पैसा बचेगा और भगवान भी आपकी शादी में शरीख हो जाएंगे। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में भारत के उन खूबसूरत मंदिरों के बारे में बताते हैं, जहाँ आप अपनी शादी शांति के साथ बिना किसी शोर शराबे के कर सकते हैं।

त्रियुगीनारायण मंदिर, उत्तराखंड

Photo of शादी के बंधन में बंधने के लिए सिर्फ होटल ही नहीं, इन खूबसूरत मंदिरों में भी ले सकते हैं सात फेरें by Smita Yadav

उत्तराखंड का ये मंदिर शादी के लिए बेहद ही प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह है। इसी जगह पर माना जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती ने सात फेरे लिए थे। और अनंत काल के लिए एक दूसरे के हो गए थे। यह स्थान पहाड़ियों, नदियों, झीलों, झरनों से भरा हुआ है और एक बेहतरीन पर्यटन स्थल भी है। भगवान शिव की भक्ति में खुद को समर्पित करने के लिए दुनिया भर से लोग यहाँ आए थे। यह मंदिर 'चार धाम यात्रा' में भी शामिल है, ऐसी जगह पर शादी करना मतलब जीवन के शुरुआत कुछ अच्छे और शुभ पलों से शुरू करना।

प्रेम मंदिर, वृंदावन, उत्तर प्रदेश

Photo of शादी के बंधन में बंधने के लिए सिर्फ होटल ही नहीं, इन खूबसूरत मंदिरों में भी ले सकते हैं सात फेरें by Smita Yadav

प्रेम मंदिर एक बेहद ही खूबसूरत मंदिर है, जहाँ का वातावरण आपको अपार प्रेम में डूबा हुआ दिखाई देगा। प्रेम की भावना पूरे मंदिर में फैली हुई है, अगर आप इस मंदिर में शादी करते हैं, तो भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद आपके जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आएगा। प्रेम मंदिर में भगवान कृष्ण और देवी राधा की मूर्तियां हैं। शादी के दिन उनसे आशीर्वाद लेना हर कपल का सपना होता है, ऐसे में आप इस मंदिर में शादी करके इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं।

मीनाक्षी अम्मन मंदिर, तमिलनाडु

Photo of शादी के बंधन में बंधने के लिए सिर्फ होटल ही नहीं, इन खूबसूरत मंदिरों में भी ले सकते हैं सात फेरें by Smita Yadav

यह मंदिर मीनाक्षी पार्वती के एक रूप में और सुंदरेश्वर शिव के रूप को समर्पित है। मीनाक्षी मंदिर की प्रमुख देवी हैं और ये शादी के लिए एक सुंदर और पवित्र स्थान भी है। आपकी शादी को खास बनाने के लिए आपको यहाँ सात फेरे जरूर लेने चाहिए। इस मंदिर को एक विवाह स्थल के रूप में चुनना आपके जीवन जीवन में भाग्य और प्रेम लेकर आएगा।

कोणार्क मंदिर, ओडिशा

Photo of शादी के बंधन में बंधने के लिए सिर्फ होटल ही नहीं, इन खूबसूरत मंदिरों में भी ले सकते हैं सात फेरें by Smita Yadav

यहाँ की सुंदर वास्तुकला और मूर्तियां आपके जीवन के सुनहरे दिन को यादगार बनाने के लिए परफेक्ट हैं। दीवारों पर लिखे गए भजन मंदिर को बेहद ही खूबसूरत बना देते हैं। सूर्य मंदिर भगवान सूर्य के प्रमुख देवता का एकमात्र मंदिर है। ऐसा कहा जाता है कि यहाँ शादी करने से कपल्स का जीवन निखर जाता है।

लक्ष्मी नारायण मंदिर, नई दिल्ली

Photo of शादी के बंधन में बंधने के लिए सिर्फ होटल ही नहीं, इन खूबसूरत मंदिरों में भी ले सकते हैं सात फेरें by Smita Yadav

इस मंदिर को बिरला मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर बेहद ही सुंदर है और ज्ञान और समृद्धि की देवी जोड़ों को एक वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देती हैं। शादी के दिन के लिए ये जगह बेहद ही सुंदर और शांत है।

इस्कॉन मंदिर, नई दिल्ली

Photo of शादी के बंधन में बंधने के लिए सिर्फ होटल ही नहीं, इन खूबसूरत मंदिरों में भी ले सकते हैं सात फेरें by Smita Yadav

यह मंदिर भगवान कृष्ण और उनकी पत्नी राधारानी को समर्पित है। उनके सच्चे प्यार की कहानी हिंदू पौराणिक कथाओं में बहुत लोकप्रिय है, और इसलिए हमें लगता है कि यह मंदिर शादी करने के लिए एक खूबसूरत जगह है। बड़े बड़े चित्रों के साथ कमल के आकार की छत निश्चित रूप से एक आकर्षण है।

स्वर्ण मंदिर, अमृतसर, पंजाब

Photo of शादी के बंधन में बंधने के लिए सिर्फ होटल ही नहीं, इन खूबसूरत मंदिरों में भी ले सकते हैं सात फेरें by Smita Yadav

स्वर्ण मंदिर एक सिख धर्म का मंदिर है। मंदिर की दीवारें सोने की हैं और शाम के समय बहुत खूबसूरत दिखती हैं। कई सिख इस जगह को अपने मंदिर स्थल के विवाह स्थल के लिए चुनते हैं, स्वर्ण मंदिर में एक सुंदर तालाब है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत और शांतिपूर्ण लगता है। सुंदर वातावरण के साथ सिखों की पवित्र तीर्थयात्रा आपके जीवन के सुनहरे दिन के लिए पर्याप्त है। गोल्डन टेम्पल पंजाब में सबसे अच्छा मंदिर विवाह स्थल है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads