तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन

Tripoto
12th Jan 2021
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

हिमाचल की हसीन वादियां हमेशा से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।ऊँचे पहाड़, कल -कल करती नदियाँ, खूबसूरत झरने और वहाँ की हवाएं मन को मोह लेने वाली होती है। ऐसी एक जगह है "तत्तापानी" जो हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में स्तिथ एक बहुत ही लोकप्रिय पर्टयक स्थान है।तत्तापानी का शाब्दिक अर्थ है गर्म पानी। शिमला से 50 किमी. दूर स्थित तत्तापानी अपने गर्म पानी के झरने के लिए जाना जाता है।साथ ही यह स्थान अपनी एडवेंचर गतिविधियों के लिए भी काफी फेमस है। कहा जाता है कि कुछ साल पहले तक यहां के लोकल लोगों के अलावा इस जगह के बारे में कोई नहीं जानता है। बता दें कि तत्तापानी की ट्रिप बजट में होने वाली अडवेंचर ट्रिप है।आप यहाँ अपने बजट में ऐड्वेंचर का मजा ले सकते है।

Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

औषधि गुण वाला पानी 

तत्तापानी धर्मशाला से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह स्थान, सतलज नदी के किनारे बहता यह झरना इस क्षेत्र में पर्यटकों के लिए  प्रमुख आकर्षणों में से एक है।मान्यता है की इस पानी में बहुत से षधि गुण पाए जाते है। यहां वसंत जल को क्यूरेटिव शक्तियां कहा जाता है, जो जोड़ों के दर्द, थकान, तनाव से राहत, और खराब रक्त परिसंचरण जैसी बीमारियों से राहत देता है और त्वचा संबंधी रोगों को कम करता है।

Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

ऐड्वेंचर की गतिविधियां

अडवेंचर ड्राइव

शिमला से तत्तापानी के ड्राइव के  बीच लगभग 50 किलोमीटर की दूरी है।इसमें आप अडवेंचर ड्राइव का पूरा मजा ले सकते है।इस पूरे रास्ते में यात्रा के दौरान पहाड़ों के आकर्षक नजारे देखने को मिलते हैं उसकी हरियली आपके मन को खुश कर देगा। इसके अलावा रास्ते में धार्मिक स्थल भी पड़ते हैं। जिसके दर्शन आप कर सकते है।देश भर से बाइकर ग्रुप्स यहाँ ड्राइव के लिए आते हैं। इसके साथ ही लोग सतलुज नदी के किनारे साइकलिंग का मजा भी लेते हैं।

Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

ट्रेकिंग

अगर आपको ट्रेकिंग का शौक है तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। लम्बे-लम्बे देवदार के पेड़ और उनके बीच घंटो पैदल चलना कुछ अलग ही सुकून देता है। साथ ही रास्ते में अपको बहुत से वॉटरफॉल भी देखने को मिल जायेगा।ट्रेकिंग तत्तापानी के चर्चित एक्टिविटी में से एक है।

Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

रिवर राफ्टिंग का रोमांच

तत्तापानी में देश भर के लोग रिवर राफ्टिंग करने के लिए आते हैं। यह यहाँ का सबसे लोकप्रिय एक्टिविटी है।सतलुज नदी में लोटी से शुरू होकर चाबा तक  रिवर राफ्टिंग होती है। यहां नीले रंग के चमचमाते पानी में राफ्टिंग करने का अलग ही रोमांच है। इसके अलावा तत्तापानी में वोटिंग करने का आनंद भी ले सकते हैं।

Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

तत्तापानी आने का सही समय

वैसे तो आप साल के किसी भी समय यहाँ आ सकते है।लेकिन यह मई से जून आना एक उत्तम विकल्प होगा।इस  बीच आप यहाँ ऐड्वेंचर का मजा ले पाएंगे।

Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

कहाँ ठहरे

वैसे तो यह जगह ज्यादा महँगा नही है। आप यहाँ अपने बजट के हिसाब से होटल,गेस्टहाउस या लक्ज़री रिसोर्ट ले सकते है। जहाँ से आप प्राकृतिक के सुंदर नजरो का मजा ले सकते है।

कैसे पहुँचे

हवाई मार्ग से

तत्तापानी जाने के लिए आपको शिमला हवाई अड्डा आना होगा । यहाँ लगभग सभी जगहों से हवाई जहाज आपको मिल सकता है।यहाँ से आप टैक्सी या निजी साधन द्वारा तत्तापानी पहुँच सकते है।जो हवाई अड्डे से 70 किमी दुरी पर है।

ट्रेन द्वारा

यहाँ का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन शिमला रेलवे स्टेशन है यहाँ से तत्तापानी 55 किमी दुरी पर है।झा पहुचने में आपको लगभग 2 घंटे का समय लगेगा।

सड़क मार्ग से

यहाँ पर सड़क मार्ग द्वारा आप किसी भी शहर से पहुच सकते है।

Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav
Photo of तत्तापानी:ऐड्वेंचर ट्रिप का लेना चाहते है मजा तो हिमाचल की ये ऑफबीट जगह है बेस्ट ऑप्शन by Priya Yadav

Further Reads