अब चांदनी रात में फिर से करें ताजमहल का दीदार, एक साल बाद मिलेगा मौका

Tripoto
Photo of अब चांदनी रात में फिर से करें ताजमहल का दीदार, एक साल बाद मिलेगा मौका by Hitendra Gupta
Day 1

चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने की चाहत रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अब वे एक बार फिर से रात में ताज की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे। कोरोना के कारण ताजमहल को पिछले साल 17 मार्च, 2020 को बंद कर दिया गया था। कोरोना की पहली लहर में ताजमहल को 188 दिनों तक बंद रखने के बाद खोला गया, जबकि दूसरी लहर में 61 दिनों के बाद खोला गया। कोरोना के बाद भले ही ताजमहल को खोल दिया गया, लेकिन रात में दीदार की अनुमकि नहीं दी गई।

Photo of ताजमहल, Dharmapuri, Forest Colony, Tajganj, Agra, Uttar Pradesh, India by Hitendra Gupta

अब जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर एक तरह से काबू पा लिया गया है, ताजमहल को फिर से रात्रि दर्शन के लिए खोलने का फैसला किया गया है। अब पर्यटक 21 अगस्त से रात में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। इस बार की पूर्णिमा के अवसर पर ताजमहल को 21, 23 और 24 अगस्त को रात्रि दर्शन के लिए खोला जा रहा है।

Photo of अब चांदनी रात में फिर से करें ताजमहल का दीदार, एक साल बाद मिलेगा मौका by Hitendra Gupta

पर्यटकों को रात में 8:30 से 10 बजे तक तीन स्लॉट में ताज परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। ये तीन स्लॉट आधे-आधे घंटे के होंगे। पहला स्लॉट रात के 8.30 से 9 बजे तक, दूसरा 9 से 9.30 बजे तक और तीसरा रात 9.30 से 10 बजे तक का होगा। एक स्लॉट में अधिकतम 50 लोगों के जाने की अनुमति होगी। आप मेहताब बाग स्थित व्यू प्वाइंट से रात में ताज की अद्भुत छटा को देख सकते हैं।

Photo of अब चांदनी रात में फिर से करें ताजमहल का दीदार, एक साल बाद मिलेगा मौका by Hitendra Gupta

रात में ताज की खूबसूरती को निहारने के लिए आपको एएसआई कार्यालय से एक दिन पहले ऑनलाइन टिकट बुक करानी होगी। भारतीय नागरिकों के लिए टिकट 510 रुपये जबकि विदेशी नागरिकों के लिए 750 रुपये है। 3 से 15 साल तक के बच्चे के लिए टिकट के 500 रुपये लगेंगे। टिकट आप www.asi.payumoney.com और www.asiagracircle.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

Photo of अब चांदनी रात में फिर से करें ताजमहल का दीदार, एक साल बाद मिलेगा मौका by Hitendra Gupta

कैसे पहुंचे-

आगरा देश के सभी प्रमुख शहरों से रेल, सड़क और वायुमार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

कब पहुंचे-

गर्मी बहुत ज्यादा पड़ने के कारण यहां फरवरी-मार्च और सितंबर से नवंबर तक आना सही रहता है।

-हितेन्द्र गुप्ता

Further Reads