ताजमहल में अब 3 दिन तक पर्यटकों को मिलेगी फ्री एंट्री,जानिए इसके पीछे क्या हैं वजह?

Tripoto
22nd Feb 2022
Photo of ताजमहल में अब 3 दिन तक पर्यटकों को मिलेगी फ्री एंट्री,जानिए इसके पीछे क्या हैं वजह? by Smita Yadav
Day 1

सच्चे प्यार का प्रतीक, ताजमहल का दीदार करने हर साल पूरी दुनिया से कई लोग आगरा आते हैं। यूं तो ताजमहल को देखने के लिए पर्यटकों को एक कीमत चुकानी पड़ती है लेकिन एक ऐसा समय भी होता है जब आप मुफ्त में इसकी खूबसूरती का लुत्फ़ उठा सकते हैं एक बार फिर वो मौका आया गया है, जब पर्यटक ताजमहल में शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को देख सकेंगे। और तीन दिनों तक ताजमहल में निशुल्क प्रवेश मिलेगा। जी हाँ, अपने बिल्कुल सही सुना निशुल्क प्रवेश।

क्या हैं निशुल्क प्रवेश की तारीखें

ताजमहल में शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स आयोजित किया जाता हैं जिसकी तारीख 27, 28 फरवरी और एक मार्च हैं। सूचनाओं के अनुसार, पांचवें मुगल बादशाह शाहजहां के 367 'उर्स' के मौके पर 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। दोस्तों आप सभी को बता दूं, कि यह साल में एक बार ऐसा समय होता है, जब पर्यटकों को मुगल सम्राट शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज की असली कब्रों को देखने के लिए तहखाने में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती हैं।

Photo of ताजमहल में अब 3 दिन तक पर्यटकों को मिलेगी फ्री एंट्री,जानिए इसके पीछे क्या हैं वजह? by Smita Yadav

पर्यटक शाहजहां उर्स के पहले दिन 27 फरवरी रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम तक पर्यटक नि:शुल्क प्रवेश कर पाएंगे। 28 फरवरी सोमवार को भी दोपहर दो बजे के बाद उर्स की परंपराएं शुरू होंगी और तब से शाम तक कोई भी नि:शुल्क प्रवेश कर सकता है। एक मार्च को उर्स के आखिरी दिन मंगलवार को सुबह सूर्योदय से शाम सूर्यास्त तक नि:शुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। उर्स के दौरान सभी पर्यटकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

कैसे पहुँचे ताजमहल?

दिल्ली के करीब स्थित होने की वजह से आगरा तक पहुंचना काफी आसान है। दिल्ली-आगरा-जयपुर-दिल्ली सर्किट के काफी प्रसिद्ध होने की वजह से ज्यादातर लोग यहाँ सड़क के रास्ते पहुंचते हैं। दिल्ली से आगरा ताज एक्सप्रेस वे से जुड़ा हुआ है और अपनी गाड़ी से आप सिर्फ 2 से 3 घंटे में दिल्ली से आगरा पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही आगरा ट्रेन रूट से भी जुड़ा हुआ है। इस प्रकार आप अपनी सुविधानुसार आगरा के खूबसूरत ताजमहल का दीदार करने पहुँच सकते हैं।

क्या आपने ताज महल का दीदार किया है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads