उत्तराखंड में ताज का ये रिज़ॉर्ट पहाड़ों में आलीशान पल बिताने के लिए परफेक्ट है!

Tripoto

लग्ज़री छुट्टियाँ बितानी हों तो ताज से बढ़िया जगह और कौन सी हो सकती है। इसके साथ ही ताज का होटल अगर उत्तराखण्ड में हो तो कहना ही क्या। बस, फिर क्या, इंडियन होटेल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) और ब्रांड ताज का उत्तराखण्ड में द ताज ऋषिकेश रिसॉर्ट एंड स्पा आपकी अगली ट्रैवल लिस्ट में शामिल ज़रूर होना चाहिए। आपको जो भी जानकारी चाहिए, वो हम दे देते हैं।

श्रेय- टैबलेट होटल्स

Photo of ताज ऋषिकेश रिसॉर्ट & स्पा, उत्तराखण्ड, Rishikesh, Uttarakhand, India by Manglam Bhaarat

उत्तराखण्ड में हिमालय के ऊँचे, हरे और खिलखिलाते पहाड़ों को ताकती हुई 12.5 एकड़ की ज़मीन पर सजी है ताज की यह शानदार प्रॉपर्टी। ईश्वर ने उत्तराखण्ड को पहले ही इतने प्यार से बनाया, फिर देर सबेर ही सही, ताज को तो यहाँ आना ही था। भगवान की धरती पर जब भी आने का मन करे, एक बार ताज ऋषिकेश रिसॉर्ट और स्पा को भी आपकी सेवा करने का मौक़ा दें। इस पवित्र देवभूमि पर आपको एक प्राचीन काल का अद्भुत सौंदर्य और नवीन युग का बेहतरीन वास्तु एक दूसरे में घुलता मिलता हुआ मिलेगा।

शहर से कुल 35 किमी0 की दूरी पर स्थित सिंगथली गाँव में स्थित ताज ऋषिकेश एक स्वर्ग की भाँति सजा हुआ है। यहाँ की ख़ातिरदारी देखने के बाद पूरा भरोसा है कि आपके पास कहने के लिए शब्द कम पड़ जाएँगे।

कैसा है ताज रिसॉर्ट

मानो पहाड़ एक के बगल में एक, आपके दर्शन का इंतज़ार कर रहे हों, ऐसा पैनारोमा बनता है कि इनको देखते देखते आपका दिन गुज़र जाएगा। हरे जंगल और सामने ठहरे हुए पहाड़ देखने के लिए यहाँ पर कुल 79 लग्ज़री कमरे हैं। एक पवित्र माहौल हमेशा रहता है यहाँ, जिसकी गूँज शाम की गंगा आरती के समय आपको और भी भावविभोर कर देती है। यहाँ पर आप नज़दीक ही द ग्रेट वॉल पर राफ़्टिंग के लिए जा सकते हैं।

श्रेय- बुकिंग डॉट कॉम

Photo of उत्तराखंड में ताज का ये रिज़ॉर्ट पहाड़ों में आलीशान पल बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat

श्रेय- बुकिंग डॉट कॉम

Photo of उत्तराखंड में ताज का ये रिज़ॉर्ट पहाड़ों में आलीशान पल बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat

ताज ऋषिकेश रिसॉर्ट एंड स्पा में हर क़िस्म के स्पा की सुविधा है, जहाँ पर भारी थकान के बाद आप अपने बदन-ओ-दिल को फिर से तरोताज़ा कर सकते हैं। जावा स्पा तो अभी ही नया नया खुला है। जहाँ तक बात यहाँ के खाने की है, तो आपको अपने खाने के नियमोंं से बिल्कुल भी समझौता नहीं करना होगा। देसी उत्तराखण्डी खाना हो या हो भारतीय, ग्लोबल क्विज़ीन से लेकर हर क़िस्म के पकवान यहाँ पर आपकी खिदमत में हाज़िर रहते हैं। आप सुबह के 7 बजे से रात के 11 बजे तक अपने ज़ायके का लुत्फ़ उठा सकते हैं। जब से मैंने अपने दोस्त को इस जगह के बारे में बताया है, उसने भाभी के साथ इसी रिसॉर्ट में घूमने का प्लान भी बनाना शुरू कर दिया है। आप चाहें तो अपनी प्रेमिका के साथ अपनी डेट के लिए स्पेशल जगह की डिमाण्ड कर सकते हैं, पहाड़ों के सामने इश्क़ का इज़हार करने वाले हमेशा ही क़िस्मत वाले रहे हैं।

बार में हैंगआउट करने के लिए पैनारोमा बार है यहाँ, जो दोपहर के 1 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है।

श्रेय- बुकिंग डॉट कॉम

Photo of उत्तराखंड में ताज का ये रिज़ॉर्ट पहाड़ों में आलीशान पल बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat

श्रेय- बुकिंग डॉट कॉम

Photo of उत्तराखंड में ताज का ये रिज़ॉर्ट पहाड़ों में आलीशान पल बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat

यहाँ हर कमरे में ताज की वो लग्ज़री साफ़ दिखाई देती है, जिस कारण आपको यहाँ रहना यादगार बना देता है। खुले खुले कमरे, ताज़ी बेडिंग, ख़ूबसूरत साज सज्जा से भरे कमरे, बेहतरीन आवभगत हर मामले में आपका दिल जीत लेते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौक़ पूरे करने के लिए यहाँ विशेष सुविधा है, जिसमें रॉक क्लाइंबिंग यानि पहाड़ चढ़ना, राफ़्टिंग, हाइकिंग और कायाकिंग जैसे खेल आते हैं।

देहरादून से कुल एक घण्टे की दूरी पर स्थित यह रिसॉर्ट को आप क्वारंटीन के बाद घूमने का प्लान ज़रूर बनाएँ। जो महक आप यहाँ पर रहते हुए उत्तराखंड की वादियों में पाएँगे, वो शायद ही आपको कहीं और मिले।

कब जाएँ

सितम्बर से नवम्बर

कहाँ पर है

सिंगथली, ऋषिकेश - देवप्रयाग रोड ज़िला, अमखोली, उत्तराखण्ड।

फ़ोन नम्बर

01378 262 626

क़ीमत

लगभग ₹19,000

श्रेयः ताज होटल्स

Photo of उत्तराखंड में ताज का ये रिज़ॉर्ट पहाड़ों में आलीशान पल बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat

नज़दीक में घूमने के लिए

1. लक्ष्मण झूला – नदियों, लक्ष्मण झूला और और तीर्थ के तौर पर मशहूर

2. नीलकण्ठ महादेव मंदिर – श्रद्धालुओं के लिए अहम

3. बीटल्स आश्रम – इतिहास प्रेमियों के लिए

4. स्वर्ग आश्रम – ध्यान, योग और मन की शान्ति के लिए उत्तम स्थान

5. परमार्थ निकेतन – योग, आयुर्वेद, अध्यात्म और प्राचीन भारतीय विज्ञान कलाओं के लिए प्रसिद्ध

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ। अगर आप कोई जानकारी साझा करना चाहते हैं, तो वह भी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Further Reads