यह पैलेस कई मायनों में बेहद खास है और इसकी भव्यता लोगों को आकर्षित करती है। सूर्यगढ़ जैसलमेर में एक पांच सितारा लक्जरी होटल है जिसे "थार रेगिस्तान के लिए आपका प्रवेश द्वार" के रूप में टैग किया गया है। मेहमानों की पसंद के अनुसार, यहां फोर्ट रूम, पैविलियन रूम, हेरिटेज रूम, सिग्नेचर सुइट, लक्ज़री सुइट, जैसलमेर हवेली और थार हवेली जैसे कमरे हैं। यह अपने सौंदर्य और आकर्षण के कारण चर्चा में रहता है।
इस आलीशान पैलेस की खासियत
सूर्यगढ़ होटल में शादी समारोह के फंक्शन के लिए अलग-अलग फर्श बने हुए हैं। होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को बहुत पसंद आता है। इस कारण ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी के लिए सूर्यगढ़ होटल को ही चुना है। सूर्यगढ़ होटल में बावड़ी नाम से एक जगह है, जो स्पेशल शादी के पर्पस के लिए बनाई गई है। मंडप के चारों ओर चार पिलर लगाए गए हैं। इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ अग्नि के सात फेरे लेंगे। सूर्यगढ़ होटल में दो बड़े गार्डन लेफ्ट साइड पर स्थित हैं, जहां पर एक हजार से ज्यादा मेहमान आ सकते हैं। इसके अलावा सूर्यगढ़ में रोशनी, लैंप और मोमबत्तियों से सजा हुआ एक विशाल बगीचा भी है, जो पार्टी के आयोजन के लिए शानदार है। यह खुले आसमान के नीचे एक अद्भुत दृश्य पेश करता है। पैलेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी कई खूबसूरत तस्वीरें मौजूद है जो आपको आकर्षित करेगी।
पैलेस में मिलने वाली सुविधाएं
80 कमरों का ये शानदार होटल काफी बड़ा है। जिसमें दो बड़े गार्डन, एक आर्टिफिशियल लेक, मिनी जू, हॉर्स राइडिंग की सुविधा, 2 बड़े रेस्ट्रोरेंट और 5 बड़े विला हैं। जैसलमेर में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग करने के इच्छुक लोगों के लिए, यहां का मैनेजमेंट कई पैकेज भी देता है, जिसमें आप पैलेस और डेजर्ट सफारी दोनों का अनुभव ले सकते हैं।
कितना है किराया?
बेस कैटेगरी
1. फोर्ट रूम- इसका एक दिन का किराया 20 हजार रुपये प्लस टैक्स है
2. हैरिटेज रूम- इसका एक दिन का किराया 25 से 30 हजार रुपये प्लस टैक्स है।
3. पवेलियन रूम- ये ग्राउंड फ्लोर पर है, जिसमें सभी मॉडर्न सुविधाएं हैं। इसका किराया 20-25 हजार रुपये प्लस टैक्स है।
सुइट कैटेगरी
1. सिग्नेचर सुइट- इस सुइट में 1 ड्रॉइंग एरिया शामिल है। इसका एक दिन का किराया 18-35 हजार रुपये प्लस टैक्स है।
2. लग्जरी सुइट- 1 ड्रॉइंग रूम, 2 लोगों के लिए डाइनिंग टेबल। टैक्स मिलाकर इसका एक दिन का किराया 45 से 50 हजार रुपये है।
3. थार हवेली - सूर्यगढ़ में सबसे सुंदर और महंगा कमरा थार हवेली है, जिसमें एक इनडोर पूल और एक अद्भुत दृश्य के साथ 3 बेडरूम हैं। इसका एक रात का खर्चा 1,30,000 रुपये है।
खाने का खर्च
वहीं अगर बात करें खाने पीने की, तो यहां एक लंच की कीमत 6500 से 7500 के बीच और रात के खाने की कीमत 7500 से 11000 के आसपस बताई जाती है। आप ट्रैवलर के साथ फूडी हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है। यहां लाल मांस, दाल बाटी और घेवर जैसे पॉपुलर डिशेज के अलावा कई दूसरे टेस्टी फूड्स भी सर्व किए जाते हैं।
सूर्यगढ़ कैसे पहुंचे और आसपास देखने लायक जगहें
यह पैलेस जैसलमेर रेलवे स्टेशन से लगभग 16 किमी और जैसलमेर हवाई अड्डे से लगभग 28 किमी दूर है। जैसलमेर में घूमने के लिए कई जगहें हैं, लेकिन अगर कुछ खास स्थानों पर जाना चाहते हैं, तो जैसलमेर का किला, लोदुरवा जैन मंदिर, पटवों की हवेली, गड़ीसर झील, बड़ा बाग, कुलधरा वीरान गांव, थार विरासत संग्रहालय जरूर जाएं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।