दफ्तर और दैनिक व्यस्तता के कारण लंबे समय से यदि कहीं घूमने नहीं जा पाई हैं आप तब तो एक ब्रेक की बहुत आवश्यकता है। परिवार के साथ रहते हुए कई बार ऐसा लगता है कि कुछ समय अपने दोस्तों के साथ, अपनी गर्ल गैंग के साथ बिताया जाए या अकेले ही घूमकर आया जाए। लेकिन जब लड़कियों के साथ जाने की बात आती है, तो सुरक्षा एक बड़ा प्रश्न होता है, व्यक्तिगत भी और परिवार की ओर से भी। लेकिन अब चिंता की बात नहीं है क्योंकि मैं आपको बताने जा रही हूं ऐसी पांच जगहें जहां आप अपनी गर्ल गैंग के साथ और अकेले भी सुरक्षित माहौल में घूमकर आ सकती हैं।
शिलॉन्ग
यदि आप कोई खूबसूरत सी जगह जाने के विषय में सोच रही हैं फिर तो शिलॉन्ग आपके लिए श्रेष्ठ है। मेघालय में स्त्री-प्रधान समाज होने के कारण महिलाओं को यहां खुला वातावरण मिलता है। यहां रात में भी अकेले घूमने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आती है । प्राकृतिक स्थलों के अलावा भी आप यहाँ पर बहत कुछ देख सकती हैं। यहां के बाजार भी बहुत अच्छे हैं।
गुवाहाटी
गुवाहाटी महिलाओं के लिए एक बहुत ही सुरक्षित शहर है । लोग यहां कामाख्या माता के दर्शन करने आते हैं। चूंकि यह शहर में माता के मंदिर के लिए इतना प्रसिद्ध तो महिलाओं के सम्मान का भी यहां के लोग अन्य जगहों के मुकाबले थोड़ा अधिक ख्याल रखते हैं। भारत की प्राचीन सभ्यता में रूचि रखती हैं तब तो आपको यहां बिल्कुल जाना चाहिए।
मुन्नार
सशक्त महिलाओं के विषय में बात हो और केरल का जिक्र न हो यह तो असंभव है । केरल में महिलाओं को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। मुन्नार केरल की खूबसूरत जगहों में से एक है। मुन्नार के चाय बागानों में घूमते हुए आपको अद्वितीय आनंद की अनुभूति होगी। साथ ही पर्वतों और बागानों के बीच आप खूबसूरत तस्वीरें भी निकाल पाएंगे।
वाराणसी
वाराणसी महादेव के रंग में रंगा हुआ शहर है। यहां की ऊर्जा ही अलग है। मंदिरों और घाटों पर यहां आपको अलग-अलग जगहोंं से आईं कई सारी महिलाएं दिखेंगी । यहां जाने के बाद आपको किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी होगी क्योंकि महादेव स्वयं आपकी रक्षा करेंगे। महिलाओं के लिए अध्यात्म रस में डूबने के लिए यह जगह श्रेष्ठ है और फिर बनारसी साड़ी को तो आप भूल ही नहीं सकते हैं।
गोवा
यदि आप युवा महिला हैं और अपनी गर्ल गैंग के साथ बहुत सारी मस्ती करने की योजना बना रही हैं तब तो आप गोवा भी जा सकती हैं। गोवा, एक ऐसी जगह है जहां सब अपनी मौज में डूबे रहते हैं, कोई किसी के जीवन में हस्तक्षेप नहीं करता और यहां अलग-अलग जगहों से महिलाएं आती ही रहती हैं। यहाँ आप सुन्दर नज़ारों के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का बख़ूबी लुत्फ़ उठा सकते हैं ।