सुकून किसे कहते हैं? ये आंध्र प्रदेश के मारेडूमिली आकर समझ आता है

Tripoto
Photo of सुकून किसे कहते हैं? ये आंध्र प्रदेश के मारेडूमिली आकर समझ आता है by Rishabh Dev

कुछ जगहें सुंदर होती हैं जो उससे भी सुंदर जगह के मिलने के बाद भुला दी जाती हैं लेकिन कुछ जगहें सुंदर ही नहीं सुकून भी देती हैं। ऐसी जगहें हमेशा आपके जेहन में रहती हैं। 

हर कोई ऐसी जगह की तलाश में रहता है लेकिन आजकल तो हर जगह पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। हर अनछुई जगह कुछ दिनों बाद टूरिस्ट डेस्टिनेशन हो जाती है।

ऐसे में सुकून देने वाली जगह सोने पर सुहागा जैसा है। अगर आप भी ऐसे ही किसी जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको आंध्र प्रदेश के मारेडूमिली की सैर करनी चाहिए।

Photo of सुकून किसे कहते हैं? ये आंध्र प्रदेश के मारेडूमिली आकर समझ आता है 1/3 by Rishabh Dev

मारेडूमिली उतनी ही अनछुई जगह है जितना आप खुद से। इस खूबसूरत जगह के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित मारेडूमिली नेचर लवर और एडवेंचर पसंद लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। चारों तरफ पहाड़, जंगल, चाय के बागान, हरियाली और वाटरफाल। यहाँ देखने को बहुत कुछ है। यहाँ आप आएंगे तो आपका वापस जाने का मन नहीं करेगा। यकीन मानिए यहाँ का सुकून आपको वापस लौटने नहीं देगा। आपको यहाँ पर वो सब देखने को मिलेगा जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।

मारेडूमिली

Photo of सुकून किसे कहते हैं? ये आंध्र प्रदेश के मारेडूमिली आकर समझ आता है 2/3 by Rishabh Dev
श्रेय: फेसबुक।

मारेडूमिली आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में है जो राजमुंदरी से 87 किमी. की दूरी पर है। मारेडूमिली हरे भरे ताड़ और बांस के पेड़ों से घिरा हुआ है। यहाँ पर कुछ आदिवासी लोग भी रहते हैं जिनको आप देख सकते हैं। यहाँ आप ट्रेकिंग कर सकते हैं, झरने देख सकते हैं, जंगल स्टार, नदी और बाली-सुग्रीव कोंड भी देख सकते हैं। आंध्र प्रदेश का मारेडूमिली प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्भुत प्रतीक है।

कैसे पहुँचे?

राजमुंदरी से मारेडूमिली की दूरी 87 किमी. है। राजमंदरी से भद्रचलम रोड पर मारेडूमिली है। आप यहाँ सड़क, हवाई और रेल मार्ग से आराम से पहुँच सकते हैं। अगर आप फ्लाइट से मारेडूमिली आने का सोच रहे हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट राजमुंदरी है। राजमुंदरी से आप टैक्सी बुक करके मारेडूमिली पहुँच सकते हैं। अगर आप ट्रेन से मारेडूमिली आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भी राजमुंदरी में है। इसके अलावा वाया रोड ये बाकी बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

क्या देखें?

मारेडूमिली सुंदरता का खजाना है। आप जहाँ नजर दौड़ाएंगे आपको खूबसूरत दृश्य दिखाई पड़ेगा। यहाँ पहाड़, जंगल और झरने से लेकर सब कुछ है।

1- जलतरंगिनी वाटरफाॅल

मारेडूमिली में कई खूबसूरत और मन मोहने वाले वाटरफाॅल है लेकिन उनमें सबसे खूबसूरत जलतरंगिनी वाटरफाॅल है। ये वाटरफाॅल घने जंगल के बीचों-बीच है। यहाँ तक पहुँचने के लिए आपको लगभग कई किमी. पैदल चलना पड़ेगा जो इस वाटरफाॅल को और भी खास बनाता है। ये वाटरफाॅल प्रकृति का अनुपम उपहार है। जंगलों के बीच इस कलकल करते झरने को देखने से ज्यादा सुकून आपको किसी और चीज में नहीं मिलेगा। यकीन मानिए जब आप इस वाटरफाॅल को देखेंगे तो घंटों इस निहार सकते हैं लेकिन बोर नहीं होगे। मारेडूमिली आएं तो जलतरंगिनी वाटरफाॅल को देखना न भूलें।

2- कार्तिक वन

मारेडूमिली में एक जगह है, कार्तिकावनम। जहाँ पर कई प्रकार के पेड़-पौधे हैं जो दवाईयाँ बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं। इन पर मेडिकल रिसर्च होती है। ऐसे ही कई प्रकार के पौधों की खोज की जाती है जिससे दवाई बन सके। यहाँ लगभग 203 प्रकार की औषधि पेड़-पौधे हैं। ये वैज्ञानिकों के लिए एक खुली प्रयोगशाला है। आप मारेडूमिली आते हैं तो आपको भी इस जगह को देखना चाहिए।

3- बाली-सुग्रीव कोंड

अगर आपने रामायण देखी या पढ़ी होगी तो उसमें भगवान राम सुग्रीव को किष्किंधा का राजा बनाने के लिए बाली से युद्ध करवाते हैं। माना जाता है कि जिस जगह पर बाली और सुग्रीव का युद्ध हुआ था वो मारेडूमिली में वालामारू नदी किनारे है। ये जगह सिर्फ ऐतहासिक ही नहीं बेहद खूबसूरत भी है। इस जगह को देखे बिना मारेडूमिली की सैर अधूरी है।

4- स्वर्णधारा और रम्पा वाटरफाॅल

मारेडूमिली में जलतरंगिनी वाटरफाॅल की तरह कई खूबसूरत झरने हैं उनमें स्वर्णधारा और रम्पा वाटरफाॅल भी शामिल है। आम और बरगद के पेड़ों से घिरे स्वर्णधारा वाटरफाॅल की खूबसूरती देखने लायक है। जलतरंगिनी झरने से लगभग 20 किमी. दूर घने जंगलों के बीचों-बीच है ये वाटरफाॅल। यहाँ आपको पंक्षियों और मोर की आवाज सुनने को मिलेगी। वहीं, रंपा वाटरफाॅल मारेडूमिली से लगभग 36 किमी. की दूरी पर है। वाटरफाॅल तक जाने के लिए आपको रंपाचोड़ावरम से जीप ले सकते हैं। इसके अलावा आप 10 किमी. पैदल चलकर भी रंपा झरने तक पहुँच सकते हैं। इस वाटरफाॅल का पानी मीठा है। इसके अलावा आप पास के शिव मंदिर भी जा सकते हैं। मारेडूमिली आएं तो इन खूबसूरत झरनों को देखने जरूर जाएं।

5- मदन कुंज विहार

अगर आप मारेडूमिली में अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए सबसे सही जगह है, मदन कुंज विहार। मदन कुंज विहार मारेडूमिली का पिकनिक स्पाॅट है। यहाँ चीड़ और बांस के पेड़ बहुत हैं जो इस जगह को खूबसूरत बनाते हैं। मदन कुंज विहार बेहद शांत और सुंदर जगह है जो इसे एक परफेक्ट पिकनिक स्पाॅट बनाती है। इस जगह पर आप खुद को प्रकृति के साथ और करीब पाएंगे। मदन कुंज में पैंथर, बाइसन और भी कई सारे जानवर हैं। मारेडूमिली में देखने के लिए मदन कुंज विहार अच्छी जगह है।

6- जंगल स्टार

मारेडूमिली की ये जगह ही नहीं, इसका नाम भी लोगों को अपनी ओर खींचता है। नाम सुनते ही हर कोई इस जगह के बारे में जानना चाहता है और फिर इस जगह पर खिंचे चले आते हैं। जंगल स्टार वालामारू नदी के पास में ही है। ये जगह आपको मौका देती है तारों के बीच एक रात गुजारने का। आप आग जलाकर खूबसूरत आसमान को देख सकते हैं या अपने किसी खास के साथ लंबी बात कर सकते हैं। यकीन मानिए ये आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा।

7- ट्रेकिंग करें

अगर आप ऐडवेंचर के शौकीन हैं तो आप आंध्र प्रदेश के मारेडूमिली में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। यहाँ पर कई छोटे ट्रेक हैं जिनको आप कर सकते हैं। इसमें एक ट्रेक 8 किमी. का है जो वालामारू नदी से शुरू होता है और अम्रुता धारा तक ले जाता है। वहीं एक दूसरा 8 किमी. का ट्रेक विज्जुलुरू तक है। इसके अलावा 10 किमी. का एक लंबा ट्रेक है वालामरू से नेल्लरू तक का। आप इनमें से कोई भी ट्रेक कर सकते हैं। मारेडूमिली की खूबसूरती आप ट्रेक करते समय देख पाएंगे।

कब जाएं?

आंध्र प्रदेश का मारेडूमिली खूबसूरती का खजाना है। सर्दियों में ये जगह और भी खूबसूरत हो जाती है। वैसे तो आप यहाँ कभी भी आ सकते हैं लेकिन सर्दियों में आना सबसे सही रहेगा। उस समय मौसम घूमने वाला रहता है। इसलिए आपको नवंबर से लेकर फरवरी के बीच में मारेडूमिली आना चाहिए।

क्या आपने आंध्र प्रदेश के मारेडूमिली की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads