नौकरी के साथ कैसे मैनेज करें घुमक्कड़ी | Strolling India

Tripoto
Photo of नौकरी के साथ कैसे मैनेज करें घुमक्कड़ी | Strolling India by Sanjaya Shepherd

घुमक्कड़ी (Travelling) भला किसे नहीं पसंद होगी ! यह एक ऐसी चीज है जो हमारा माहौल बदलने के साथ-साथ देश दुनिया भी विविधतापूर्ण जगहों पर जाने और उनके बारे में जानने का अवसर देती है। यह एक ऐसा शगल है जिसे हर कोई अपनाना चाहता है पर अपना नहीं पाता। जिम्मेदारियां ऐसी की घर से बाहर दो-चार दिन के लिए भी निकलना मुश्किल हो जाए और यदि किसी नौकरी में हैं तो और भी समस्या। आज मैं इस लेख के जरिये ये बताने वाला हूं कि नौकरी में रहते हुए भी आप अपनी घुमक्कड़ी (How to manage job and travel) को कैसे सुचारु रूप से जारी रख सकते हैं।

विकसित करें घूमने की हैबिट

नौकरी की वजह से अगर आप अपनी घुमक्कड़ी को जारी नहीं रख पा रहे हैं तो अपने अरमान को दबाइये नहीं। हमारा सामाजिक ढांचा और जीवन ही ऐसा है कि हम अच्छी जिंदगी की चाह में जिंदगी को जीना ही भूल जाना पड़ता है। मैं यह नहीं कह रहा कि इस लेख को पढ़ने के बाद सबकुछ आसान हो जायेगा। लेकिन यदि आप थोड़ा सा तालमेल बैठाकर चलेंगे तो दिन-प्रतिदिन के कार्यकलापों के बीच से इतना समय तो निकल ही जायेगा की आप अपने घुमक्कड़ी के शौक को पूरा कर सकें।

वीकेंड ट्रिप का बनाएं प्लान

वीकेंड ट्रिप और वीकेंड ब्लॉगिंग (weekend blogging) काफी फैशन में हैं। हर रोज़ ऐसी जगहों के बारे में लिखा और पढ़ा जा रहा है जहां पर आप अपनी साप्ताहिक छुट्टियां बीता सकते हैं। ऐसे में अगर आपको काम से छुट्टी नहीं मिल पा रही है तो वीकेंड (Weekend Trip) पर घूमने का प्लान बनाएं। वीकेंड पर ज्यादा दूर न जाकर आसपास की खूबसूरत जगहों पर घूम आएं। आजकल तो फ्लाइट भी काफी किफायती हो चुकी हैं तो दूरी कोई खास मायने नहीं रखे बस जगह अपनी पसंद की होनी चाहिए। ऐसा करने से आपका घूमने का शौक भी पूरा हो जाएगा और ऑफिस से छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ेगी।

लम्बी और त्योहारी छुट्टियों का उठायें लाभ

भारत पर्व और त्योहारों का देश है, प्रमुख त्योहारों में लम्बी छुट्टियां मिलती ही मिलती हैं। यदि आप पहले से इस बात की जानकारी रखेंगे और प्लान करके चलेंगे तो आप अपनी घुमक्कड़ी के शौक को भी पूरा कर सकेंगे। भारत में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह के त्योहारों की धूम रहती है। ऐसा करके आप अलग-अलग जगहों के साथ साथ अलग अलग जगहों की संस्कृति और उनमें शामिल जीवन से भी परिचित हो पाएंगे।

वर्क फ्रॉम ट्रैवल है विकल्प

पैंडेमिक के बाद से पूरा वर्क कल्चर ही बदल गया है। ज्यादातर कंपनियों ने रोज-रोज ऑफिस आने की दोहमत को ख़त्म कर दिया है। अधिकतर कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करवा रही हैं। ऐसे में आप कंपनी में बात करके समय को भी फ्लेक्सिबल करा सकते हैं। घूमने के साथ साथ दिन में काम करें, नहीं तो रात में काम कर सकते हैं। नहीं तो अपने सबसे पसंदीदा जगह पर चले जाएं। शहर घूमें और महीने दो महीने किसी हॉस्टल और होमस्टे में बैठकर काम करें। इस तरीके से आप काम और ट्रैवल (Travel) साथ-साथ मैनेजकर सकते हैं।

स्थानीय जगहों की यात्रा करें

अगर आपको घूमना-फिरना पसंद है तो आपको सबसे पहले अपने शहर को जानना समझना चाहिए। हमारे आसपास बहुत सारी ऐसी जगहें होती हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता होता है। स्थानीय जगहों की यात्रा से स्थानीय संस्कृति की अपनी समझ को समृद्ध करने के साथ साथ हम स्थानीय जगहों, शहर की गतिविधियों और खानपान के बारे में जान पाते हैं। इससे हमें स्थानीय लोगों से मिलने का अवसर मिलता है। शहरों में तो नाईटलाइफ (Nightlife) का भी खासा क्रेज है, अगर आपको नाईट पार्टी ( Night Party) का क्रेज है तो आप वहां भी जा सकते हैं।

ट्रैवेल सम्बंधित नौकरी भी है विकल्प

इन सबके अलावा आप अपने लिए एक ऐसी नौकरी का चुनाव करें जिसमें घूमने का आपको अवसर मिल सकें। ऐसी बहुत सारी नौकरियां हैं जो इस तरह का विकल्प रखती हैं। आप अगर ट्रेवल इंडस्ट्रीज में हैं तो आपको बहुत सारी यात्रायें करनी होती हैं। कभी कोई टूर लेकर जाना होता है तो कभी किसी फेस्टिवल का हिस्सा बनते हैं। इसी तरह से मीडिया है अलग-अलग जगहों, अलग शहरों में जाकर अलग-अलग तरह के लोगों से मिलना होता है, अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स तैयार करनी होती है।

व्यवहारिक तौर पर फ्लेक्सिबल बनें

यात्रा एक ऐसी चीज है जिसके लिए आपका व्यवहारिक होना सबसे ज्यादा जरुरी है। कुछ लोगों को घूमने का तो शौक होता है लेकिन वह व्यवहारिक नहीं होते, ऐसे में उनको अन्य यात्रियों का सहयोग नहीं मिल पाता। किसी निजी अथवा एक साधन के भरोसे बैठे रहने से भी कई बार ट्रिप कैंसिल हो जाती है। इसलिए अगर आपने घूमने का प्लान बना लिया है तो फिर जो साधन मिले, उसी से यात्रा अपने आपको यात्रा करने के लिए तैयार कर लें। ऐसा करने से आपकी घूमने-फिरने की हसरत भी पूरी हो जाएगी और खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे।

दोस्तों, आशा करता हूं कि यह लेख आप लोगों को पसंद आया होगा। मेरी कोशिश अगर आपको अच्छी लग रही है तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें।

Photo of नौकरी के साथ कैसे मैनेज करें घुमक्कड़ी | Strolling India 1/1 by Sanjaya Shepherd

खानाबदोश जीवन जीने वाला एक घुमक्कड़ और लेखक जो मुश्किल हालातों में काम करने वाले दुनिया के श्रेष्ठ दस ब्लॉगर में शामिल है। सच कहूं तो वर्षों से घूमने के अलावा कुछ किया ही नहीं। हां, जीविका उपार्जन के लिए कभी कहीं मौका मिला तो थोड़ा-बहुत लिखने-पढ़ने का काम कर लेता हूं।

Further Reads