घूमना बहुत आसान होता है लेकिन घूमने जाने से पहले की तैयारियाँ पूरी करना सभी के लिए मुश्किल होता है। जो लोग पक्की प्लानिंग के साथ घूमना पसंद करते हैं वो समझ सकते होंगे कि ट्रिप को परफ़ेक्ट बनाने के लिए उनको घंटों रिसर्च करनी पड़ती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तुरंत प्लान बनाते हैं और अगले मिनट घूमने निकल पड़ते हैं। बेशक घुमक्कड़ी इन दोनों तरीकों से की जा सकती है। लेकिन यदि आप दूसरी श्रेणी में आते हैं तो आपको भी एक ट्रिप पूरी प्लानिंग और रिसर्च करके करनी चाहिए। दोनों तरीकों से घूमने का अनुभव हमेशा मददगार होता है। खासतौर यदि आप विदेश यात्रा पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तब व्यवस्थित प्लानिंग ही आपकी ट्रिप को मजेदार बना सकती है।
1. टिकट बुकिंग
अगर आपने घूमने जाने का मन बना लिया और आपने अपना डेस्टिनेशन भी तय कर लिया है तो सबसे पहला काम आपको टिकट बुक कर लेना चाहिए। हममें से ज्यादातर लोग टिकट बुक करने के लिए थोड़ी रिसर्च करने में विश्वास रखते हैं जो एकदम सही भी है। खासतौर से यदि आप फ्लाइट लेने के बारे में सोच रहे हैं तो रिसर्च करना और भी जरूरी है जाता है। अक्सर अलग अलग वेबसाइट पर फ्लाइट टिकट के दामों में फर्क होता है। सबसे सस्ता टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन से सारा गैरजरूरी डाटा डिलीट कर दें। उसके बाद आपको जो वेबसाइट ठीक लगे उसमें सुबह की फ्लाइट देखना शुरू करें। यदि समय की पाबंदी नहीं है तो आप महीने की जिस भी तारीख पर सबसे सस्ता टिकट मिल रहा है उसको बुक कर सकते हैं। आमतौर पर बुधवार और गुरुवार को सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट मिल जाते हैं।
2. घूमने का प्लान तैयार करें
एक बार आपने अपनी जाने की टिकट बुक कर ली है तो आपका अगला काम घूमने का प्लान बनाना होना चाहिए। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि यदि आप दोनों तरफ की टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको ये काम पहले ही कर लेना चाहिए। हम घूमना तो बहुत चाहते हैं लेकिन अक्सर समय की कमी की वजह से बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जो हमसे छूट जाती हैं। एक अच्छी रिसर्च आपको ऐसी गलतियां करने से बचा सकती है। कहीं भी जाने से पहले उस जगह के बारे में जानकारी बटोरना हमेशा फायदेमंद साबित होता है। ऐसा करने से आपके समय की भी बचत होगी और आप अच्छे से घूम भी पाएंगे।
3. होटल बुकिंग
कई लोगों के लिए ट्रिप पर होटल केवल रात में आराम करने के लिए होता है। यदि आप इन लोगों में से हैं तो आपको होटल और गेस्टहाऊस पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने चाहिए। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए एक अच्छा ठिकाना उनकी ट्रिप को और भी यादगार बना देता है। अगर आप इनमें से हैं तब आपको अपना समय लेने के बाद होटल बुक करना चाहिए। कोई भी होटल बुक करने से पहले इंटरनेट पर उसके रिव्यू जरूर देखने चाहिए। किसी तीसरी वेबसाइट से बुकिंग करने से अच्छा है आप सीधे होटल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें। कई परिस्थितियों में अन्य साइट्स से बुक करने में आपको कुछ एक्स्ट्रा रिवॉर्ड और कूपन भी मिल जाते हैं। जिनका इस्तेमाल आप अपनी आगे आने वाली ट्रिप्स में भी कर सकते हैं।
4. टूर्स बुकिंग
अब जब आपने टिकट और होटल जैसे दो बड़े काम कर लिए हैं तो अब आपको अपनी ट्रिप की बारीकियों पर ध्यान देना चाहिए। यदि आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहाँ आपको शहर का टूर बुक करने की जरूरत पड़ सकती है तो अब आपको उस बारे में रिसर्च करना शुरू कर देना चाहिए। वहीं अगर आप किसी फेमस रेस्तरां में जाना चाहते हैं तो वहाँ भी आपको पहले बुकिंग कर लेनी चाहिए। सुनने में ये काम आपको छोटे लग सकते हैं लेकिन इन्हें आखिरी समय में करने से अक्सर आपको नुकसान उठना पड़ सकता है। विदेश में ज्यादातर रेस्तरां में टेबल बुक करने का ऑप्शन दिया जाता है जिससे मेहमानों को परेशानी ना हो। आपकी ट्रिप सफल हो और आपको सभी चीजों का पूरा मजा मिले इसके लिए ये छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान देना चाहिए।
5. पैकिंग
घुमक्कड़ी में सटीक पैकिंग की भी बहुत अहमियत होती है। बढ़िया पैकिंग आपकी ट्रिप को आसान बनाने के साथ-साथ आपके पैसे और समय बचाने में भी मदद करती है। पैकिंग घुमक्कड़ी के उन कामों में से है जिसको ज्यादातर घुमक्कड़ आखिरी समय के लिए छोड़ना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं होता है। पहले से पैकिंग करने से आप अंतिम समय के स्ट्रेस और परेशानी से बच सकते हैं। आपको किन कपड़ों की जरूरत है या कैसे कपड़े पहनने से आपको घूमने में आसानी होगी, इन सभी सवालों का जवाब एडवांस में पैकिंग करने से मिल जाता है। ऐसे में यदि कोई ऐसी चीज है जो आपके पास नहीं है लेकिन ट्रिप पर आपको उसकी जरूरत पड़ सकती है, तो उसको खरीदने के लिए आपको समय मिल जाता है। बढ़िया पैकिंग आपको बेकार की चीजें रखने से भी बचाती है। कुल मिलाकर पहले से तैयारी करने से सभी मायनों में आपकी सहायता होती है।
6. एंजॉय करें
पूरी प्लानिंग व्यर्थ होगी यदि आप अपनी ट्रिप को अच्छे से एन्जॉय नहीं कर रहे हैं। इतना सबकुछ प्लान करने के बाद भी कुछ चीजें हमेशा ऐसी होंगी जो आपको आखिरी समय याद आएँगी लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप ट्रिप एन्जॉय ना करें। एक बार आप घूमने निकल पड़े हैं तो आपके पास सिर्फ एक काम होना चाहिए और वो है ट्रिप को अच्छे से एन्जॉय करना। आप तस्वीरें खींच सकते हैं जिससे आपके सफर की यादें हमेशा आपके पास रहें। एक और बात है जिसपर आपको ध्यान देना चाहिए। ट्रिप प्लान करते हुए कभी भी जरूरत से ज्यादा चीजें करने की कोशिश ना करें। हमेशा कुछ समय ऐसा भी रखें जिसमें आप केवल उस जगह के एहसास को महसूस कर सकें।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।