अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें

Tripoto
10th Jun 2021
Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav
Day 1

देश में कोरोना काल होने की वजह से लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजूबर हैं। वहीं, जो लोग घूमने का शौक रखते हैं, वो भी मौजूदा समय में कहीं नहीं जा पा रहे हैं। हालांकि, कोरोना वायरस से अगर बचना है तो यही सही है कि अभी आप कहीं न जाएं और अपने घर पर ही रहें। वहीं, जब कोरोना काल खत्म हो जाए तो आप कई जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं।

Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav

कोरोना काल ख़त्म होने के बाद आप जिन जगहों पर घूमने जाने की सोच सकते हैं उनमें कई खूबसूरत जगहें हैं जहाँ गर्मी के मौसम में ठंडक के साथ खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ़ आप उठा सकेंगे। हालांकि, अब देश के कई राज्य धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों को फिर से अपनी पसंदीदा जगहों पर यात्रा करने का मौका मिल सकता है। तो आइये जानते हैं उन खूबसूरत जगहों के बारे में, जहाँ जाकर आपका दिल खुश हो सकता है। कोरोना के चलते इस गर्मी अगर आपका जाना संभव न भी हो सके, तो अगले समर वैकेशन के लिए आप इन जगहों को दिमाग में रख सकते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

चेरापूंजी

Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav

चेरापूंजी का अगर आपने अब तक सिर्फ नाम ही सुना है, तो अब कोरोना काल के बाद यहाँ घूमने का प्लान भी कर सकते हैं। मेघालय राज्य में स्थित चेरापूंजी ज्यादा बारिश की वजह से भी जाना जाता है। साथ ही यहाँ की सीमा बांग्लादेश से भी लगती है। ऐसे में आप यहाँ से दूर से ही सही, लेकिन बांग्लादेश के नाजरों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहाँ के मोमोज और चाय काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

कोच्चि

Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav

भारत के केरल राज्य में बसे कोच्चि में आखिर कौन नहीं घूमना चाहता, लेकिन अगर आप अब तक यहाँ नहीं गए हैं तो आपने घूमने का असली मजा मिस कर रखा है। ऐसे में आप कोरोना काल के बाद यहाँ का प्लान कर सकते हैं। यहाँ की खूबसूरती, नदियां, झील और नाव की सवारी करने का अलग ही मजा है। हर साल यहाँ काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

शिमला

Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav

हिमाचल प्रदेश में बसा शिमला अपनी खूबसूरती और बर्फबारी के लिए जाना जाता है। हर साल यहाँ काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहाँ आप घूमने के लिए मॉल रोड, क्राइस्ट चर्च, कुफरी, नारकंडा, चैल और तातापानी जा सकते हैं। इसके अलावा यहाँ जाखू मंदिर के दर्शन भी आप कर सकते हैं, जहाँ बजरंगबली की काफी ऊंची मूर्ति है, जो आकर्षण का केंद्र है।

मसूरी

Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav

उत्तराखंड राज्य में बसा मसूरी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। ये हिल स्टेशन घूमने के लिहाज से काफी सही है और यहाँ आप अपने पार्टनर, परिवार या फिर दोस्तों संग जा सकते हैं। देहरादून से इसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। वहीं, ये जगह शांति के पल बिताने के लिए भी बेहद खास है।

वरकाला

Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav

केरल का यह स्थान शानदार समुद्री बीच और पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। यह जगह आयुर्वेदिक मसाज के लिए भी प्रसिद्ध है। साफ़ समुद्री तट और सूर्यास्त का मनमोहक नजारा आप यहाँ से देख सकते हैं। यहाँ का समुद्री बीच ज्यादा भीड़ वाला नहीं है इसलिए आप आराम से अपनी जगह का चयन करते हुए इसका आनन्द ले सकते हैं। तटों का प्राकृतिक सौन्दर्य और वातावरण का मिश्रण इस स्थान को एक ताजगी प्रदान करते हैं। कोरोना के दौर के बाद आप यहाँ जा सकते हैं।

मैसूर

Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav

मैसूर अपनी प्रभावशाली विरासत के लिए जाना जाता है। इस शहर का मुख्य पर्यटन केंद्र मैसूर पैलेस है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके अलावा भी कई अन्य भवन, मन्दिर और पैलेस देखने लायक हैं। मैसूर का चिड़ियाघर भारत के श्रेष्ठ चिड़ियाघरों में से एक माना जाता है। घुमक्कड़ प्रवृत्ति के लोगों को एक बार कर्नाटक के इस शहर में जरुर जाना चाहिए।

पेरियार नेशनल पार्क, केरल

Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav

यह नेशनल पार्क भारत के उन चुनिन्दा नेशनल पार्कों में शामिल है जो मानसून के समय भी खुला रहता है। पेरियार नेशनल पार्क वाइल्ड हाथियों के लिए जाना जाता है। नाव में विचरण के दौरान कई बार झील के किनारे इन हाथियों को देखा जा सकता है। इस जगह बॉर्डर हाइक बांस राफ्टिंग नाईट जंगल गश्त सहित कई अन्य गतिविधियां होती है। कोरोना वायरस की समाप्ति के बाद यहाँ जाने के बारे में सोचा जा सकता है।

वायनाड

Photo of अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें by Smita Yadav

कोरोना काल के बाद आप वायनाड का रूख कर सकते हैं, क्योंकि ये जगह वेकेशन के लिए बिल्कुल सही जगह है। यहाँ कई आयुर्वेदिक मालिश यानी स्पा भी हैं, जहाँ का आप आनंद ले सकते हैं। यहाँ आपको पहाड़ियों की खूबसूरती, घने जंगलों की सुंदरता देखने को मिल जाएगी। यहाँ ठहरने के लिए कई अच्छे रिजॉर्ट्स भी हैं।

अगर आप भी कोरोना काल के बाद कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों में से किसी भी जगह को ऑप्शन में रख सकते हैं।

क्या आपने भी इन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads