श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार!

Tripoto

ये छोटा सा देश मानचित्र में चवन्नी जितना दिखता है, लेकिन है ख़ूबसूरती की खान। हिन्द महासागर में भारत का मुस्तैद पड़ोसी। बाँहें फैला कर समुद्र को गले लगाए ये देश कुदरत की अनूठी मिसाल है। तकनीकी नज़र और ख़ूबसूरती भरपूर है यहाँ, आप और हम श्रीलंका को कुछ ऐसे ही तो पहचानते हैं।

हाथियों की परेड हो, या फिर दुनिया की सबसे लाजवाब चाय और संग में लज़ीज़ खाना। भारत का 1 रुपया मतलब श्रीलंका का 2 LKR। श्रीलंका बनाता है आपको घूमने के मामले में सबसे किफ़ायती।

बसों में घूमते हुए श्रीलंका देसी संस्कृति का वो स्वाद देता है जो दिल में हौले हौले घुलता है। हम आपको बता रहे हैं श्रीलंका में 10 दिन की ये शानदार ट्रिप, बजट के साथ।

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat
Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

ट्रैवल टिप्स

1. वीज़ा लेने का बेस्ट तरीका- ईटीए (इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथोराइज़ेशन) पर जाकर आप आधिकारिक रूप से इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा निकाल सकते हैं। बस यहाँ जाकर कुछ फॉर्म भरें, पैसे भरें और वीज़ा सीधा आपकी मेल आईडी पर।

2. भारत का ड्राइविंग लाइसेंस श्रीलंका में अमान्य है। इसलिए आपको अस्थायी परमिट बनवाना पड़ेगा। जहाँ से आपको गाड़ी उधार पर लेनी है, उससे सम्पर्क करें। फॉर्म भरें, अपना ड्राइविंग लाइसेंस लगाएँ और पैसे भरें। लगभग 600LKR (₹300) और 5 घंटे लगेंगे इस काम में।

3. श्रीलंका सार्क देशों का सदस्य है और भारत भी। अपना पासपोर्ट लेकर चलिए, भारतीय होने पर टूरिस्ट जगहों पर छूट मिलती है यहाँ।

4. होटल की बजाय होमस्टे चुनें। किफ़ायती पड़ेगा।

5. हाइवे के नज़दीक आपको सस्ते होमस्टे मिल जाते हैं। इनसे पैसा और समय दोनों बचते हैं।

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat
Day 1

भारत से कोलंबो

दिल्ली से 3 घंटे और बंगलौर से 90 मिनट लगते हैं कोलंबो पहुँचने में। इसलिए सुबह की फ़्लाइट पकड़ें। लगभग 150 LKR में एसी बस से आप हवाई अड्डे से होटल पहुँच जाएँगे। इस बीच दिखेंगे अपनी यूनिफ़ॉर्म में प्यारे प्यारे बच्चे जो स्कूल बस का इंतज़ार कर रहे होंगे। साथ ही साफ़ सुथरी सड़कें, लोग ट्रैफ़िक लाइट की इज़्ज़त करते हैं यहाँ। लोगों की खुशमिज़ाजी से दिन अच्छा हो जाता है।

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

कोलंबो में गाले फ़ेस घूमना न भूलें। श्रीलंका की राजधानी की शान है ये। जगहों से आए दुकानदार अपना सामान आपके लिए सजाए रहते हैं। नए नवेले जोड़ों, बच्चों, दुकानदारों या फिर आपके जैसे घूमने वालों के लिए ये जगह जन्नत है।

यहाँ पर समंदर सामने हैऔर आकाश है खुला खुला । स्ट्रीट फू़ड का स्वाद चखने के लिए सही जगह है गाले फ़ेस।

Day 2

कोलंबो से डंबुला

जितना जल्दी हो सके, दिन की शुरुआत करें। क्योंकि 3 घंटे में आप डंबुला पहुँच जाएँगे। कोलंबो सेन्ट्रल बस अड्डे से डंबुला की बस मिल जाएगी। बस रूट पता कर लें और टिकट ख़रीद लें। डंबुला बस अड्डे से उतर कर डंबुला गुफ़ा मंदिर पता करें। यहाँ के लिए रिक्शा जाता है। यह मंदिर श्रीलंका के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से है।

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

आप यहाँ सिगिरिया में रुक सकते हैं, किफ़ायती बजट में रहने के लिए बेस्ट। सुबह 4 बजे पांडुरंगला चट्टान पर सूर्योदय देखने जाइए। इसके बाद सिगिरिया लायन चट्टान देख सकते हैं, जिसे दुनिया का आठवाँ अजूबा भी कहते हैं।

Day 3

सिगिरिया से कैंडी

कैंडी में आप अगला दिन बिता सकते हैं। सिगिरिया मेन रोड से आपको बस 2 घंटे में कैंडी पहुँचा देगी। पहाड़ों से घिरी ये जगह अपनी ख़ूबसूरत झील के लिए प्रसिद्ध है। भगवान बुद्ध का स्थल बोगाम्बरा और साल का सबसे शानदार जुलूस ग्रैंड एसारा परेरा, इसे घूमने लायक बनाते हैं। बहिरावोकान्दा विहार बुद्ध मंदिर से आप पूरे शहर को एक झलक में देख सकते हैं।

प्रसिद्ध क्वीन होटल जाइए, स्टेडियम और कैंडी झील। अपनी चाय के लिए मशहूर यहाँ चाय की कई फ़ैक्ट्रियाँ हैं जहाँ आप जा सकते हैं। किसी रिक्शा पर आप पूरा शहर देख सकते हैं। सीक्रेट ऐली में क्विर्की लिटिल कैफ़े का खाना मत भूलिएगा।

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat
Day 4

कैंडी से नुवारा एलिया

चौथा दिन श्रीलंका के लिटिल इंग्लैंड यानि नुवारा एलिया में बिताएँ। ये जगह ना गर्म है न ठंडी। कैंडी बस स्टेशन या रिक्शा से आप नुवारा एलिया जा सकते हैं। इसे छोटा इंग्लैंड इसलिए भी कहते हैं क्योंकि अंग्रेज़ अपनी कोठियाँ यहाँ पर बनाते थे और छुट्टियों में रहने के लिए आया करते थे।

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

नुवारा एलिया घूमने का सबसे सही तरीका है यहाँ के हॉस्टल में गर्म-गर्म कॉफ़ी के साथ। 1894 का बना पोस्ट ऑफ़िस देखना ना भूलें जो कि दुनिया से सबसे पुराने पोस्ट ऑफ़िसों में है। ग्रेगरी झील पर बोटिंग करना न भूलें, वो भी कप्पा मैगी खाते हुए।

Day 5

नुवारा एलिया से एला

नुवारा एलिया के नानु ओया स्टेशन से एला के लिए ट्रेन जाती है जो इस ट्रिप का सबसे ज़्यादा देखने लायक सफ़र है। 9 आर्क ब्रिज और ढेर सारे गाँवों से गुज़रता ट्रेन का ये सफ़र आपकी बचपन की यादें ताज़ा कर देता है। वहीं एला की सड़कों पर मधुर संगीत आपका दिन बना देता है।

एला में होती हैं पार्टियाँ। अपने अन्दर के पार्टी एनिमल को ज़िन्दा करिए और झूमिए देर रात तक।

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat
Day 6

एला से मिरिस्सा

मिरिस्सा में शुरू होता है आपका सबसे आरामदायक सफ़र। ऐले मेन स्ट्रीट से बस लेकर आप मिरिस्सा जा सकते हैं जो करीब 180 कि.मी. दूर है। सफ़र में 4 घंटे लगेंगे।

मिरिस्सा अपनी नाइटलाइफ़ और कोकोनट ट्री पहाड़ी के लिए प्रसिद्ध है। मिरिस्सा बीच पर आप कैंडल लाइट डिनर और लम्बी शाम गुज़ार सकते हैं।

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat
Day 7

मिरिस्सा से उनावतुना

मिरिस्सा से सुबह सुबह बस या किराए पर बाइक लेकर उनावतुना निकल जाइए। दोनों ही जगह शानदार हैं और एक घंटे की दूरी पर भी। लायन किंग पहाड़ी हो या जॉइंट स्विंग, यहाँ की तस्वीरें फ़ोटोग्राफ़रों को ख़ूब आकर्षित करती हैं।

उनावतुना के बीच अब प्राइवेट कर दिए गए हैं। इन बीचों पर घूमने के लिए आपको परमिशन लेनी पड़ेगी। पर इन बीचों का भी कोई जवाब नहीं। नीले रंग के 50 शेड जब देखेंगे आप, तो आँखें पलक झपकना भूल जाएँगी।

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat
Day 9

उनावतुना से बेनटोटा

उनावतुना से एक घंटे में बस आपको बेनटोटा पहुँचा देगी। यहाँ पर गाले खाड़ी में गाले क़िला वास्तु कला का बेहतरीन नमूना है और पूरी जगह में एक क़िस्म की समानता है। वो आपको यहाँ की हर जगह में दिखेगी, चाहे वो घर हों, कैफ़े हों, दुकानें हों या फिर मॉल।

रेलवे ट्रैक से सटे कैफ़े में अच्छा खाना मिलता है। पानी के खेल खेलने और शाम का आनन्द लेने में इसका कोई जवाब नहीं।

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

श्रेय- रकसैक डायरीज़

Photo of श्रीलंका की 10 दिन की बजट यात्रा, लोकल बस और ट्रेन ने बनाया सफर मज़ेदार! by Manglam Bhaarat

बेनटोटा से कोलंबो

कोलंबो से बेनटोटा 90 मिनट दूर होगा। बेनटोटा से सीधी बस आपको एयरपोर्ट पहुँचा देगी।

चारों तरफ़ बीचों से घिरा श्रीलंका बीच से कहींं ज़्यादा है। चाय के बाग़ान को कौन भूल सकता है। राजशाही से भरे क़िले और श्रीलंका का सांस्कृतिक परिदृश्य उसे बहुमूल्य बनाता है। साथ ही हिन्दुओं के पवित्र मंदिर इस यूनेस्को विरासत को नया रंग ओ रोआब से भर देते हैं। यहाँ आइए, घूमिए और उसे लिखकर सबको पहुँचाइए। घूमने लिखने और बात करने से हम ज़िन्दा हैं, उनका लाभ उठाइए।

कैसा लगा आपको ये लेख और वो जगहें, जिनका ज़िक्र आप करना चाहते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads