बसंत ऋतू कई असली आनंद लेने के लिए ये हैं भारत के बेस्ट स्प्रिंग डेस्टिनेशंस

Tripoto
26th Mar 2024
Photo of बसंत ऋतू कई असली आनंद लेने के लिए ये हैं भारत के बेस्ट स्प्रिंग डेस्टिनेशंस by We The Wanderfuls

आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी और भीड़ से भरे बड़े शहरों में मौसम में बदलाव तो सिर्फ नाम के रह गए हैं। चार दीवारों में समटती जीवनशैली में दीवारों के बाहर के मौसम का अंदाज़ा भी बहुत से लोगों को इंटरनेट से पता लगता है। अब अगर मौसम बदलने की बात करें तो सर्दियों के जाने के बाद और गर्मियों के आने से पहले एक बेहद खुशनुमा और अद्भुत मौसम हर वर्ष आया करता है जिसे बसंत ऋतू के नाम से जाना जाता है। सर्दी के मौसम में जहाँ सूरज की रौशनी की कमी के साथ चारों और पतझड़ से सूखे पेड़ों को देखने के बाद बसंत का मौसम शुरू होता है और बसंत ऋतु का तो मतलब ही खिलते हुए खूबसूरत फूल, फल, धीमी-धीमी बहती हवा और सूरज की हल्की रोशनी से है। हालाँकि मेट्रो शहरों में तो यह ऋतू मानो गायब-सी हो गयी है लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे इस अद्भुत देश में ऐसे बहुत से स्थान हैं जहाँ आप आज भी बसंत ऋतू के सुहावने और हरियाली व खुशबु से भरे मौसम का भरपूर आनंद ले सकते हैं। आज हम हमारे इस लेख में आपको उन्हीं में से कुछ खास जगहों के बारे में बताने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं...

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल में स्थित जीरो वैली हमारे देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और बसंत ऋतू में तो इसकी प्राकृतिक सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। मार्च से मई के महीनों के बीच आप यहाँ जाते हैं तो यहाँ बहती एकदम ताज़ी हवा और उसके साथ यहाँ की एक अद्भुत शांति आपके अंदर छिपी हर एक नकारात्मक ऊर्जा को कुछ ही मिनटों में बाहर निकाल देगी और इसके साथ ही अपने पार्टनर के साथ इस सुकून से भरे रोमांटिक वातावरण में आप एक यादगार ट्रिप का आनंद ले सकते हैं। जीरो वैली वैसे यहाँ मनाये जाने वाले जीरो फेस्टिवल के लिए काफी प्रसिद्द है लेकिन वसंत के मौसम में यहाँ चारों और फैली हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता हर किसी का एक ही झलक में मन मोह लेती है। जीरो वैली में आप नदी के तट पर कैंपिंग कर सकते हैं और इसी के साथ घूमने के लिए यहाँ आप मेघना गुफा मंदिर, टैली वैली, तारिन फिश फार्म और पाखो किले जैसी सुन्दर जगहें भी हैं।

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

ये बात किसी से छिपी नहीं है की अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से ही कश्मीर पूरी दुनिया में धरती पर मौजूद स्वर्ग के तौर पर जाना जाता है। कश्मीर में स्थित गुलमर्ग के नाम का मतलब ही 'फूलों का मैदान' तो आप आसानी से समझ सकते हैं की यहाँ जाने का सबसे अच्छा मौसम बसंत का ही होगा। इस खुशनुमा मौसम में गुलमर्ग में चारों तरफ बर्फ से ढकी ऊँचे-ऊँचे पर्वतों की चोटियां और नीचे हरे-भरे घास के मैदान और रंग बिरंगे फूलों का विशाल कालीन बिछ जाता है जिसकी एक झलक ही हमेशा के लिए आपके दिल में बस जाएगी। इसके अलावा इस मौसम में कश्मीर में ट्यूलिप और चेरी के पेड़ों के खूबसूरत नज़ारे आपको दुनिया के किसी भी देश के सबसे खूबसूरत दृश्यों को भी भुला देंगे। गुलमर्ग घूमने के साथ ही आप कश्मीर के बाकि पर्यटन स्थल जैसे सोनमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर भी घूम सकते हैं जो भी इस सीजन में बेहद सुन्दर दिखाई देते हैं।

मुन्नार, केरल

अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो केरल राज्य में स्थित मुन्नार एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वैसे तो आप साल में किसी भी समय मुन्नार जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं लेकिन वसंत के मौसम में तो मुन्नार की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। अपनी बेहद अनूठी और सुन्दर आकार की पहाड़ियां और उन पर फैले चाय के बागानों से भरी हरियाली के साथ मुन्नार वसंत के मौसम में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। यहाँ की सड़कों पर दोनों और के मनमोहक हरियाली से भरे नज़ारों के बीच कुछ पेड़ों पर लगे गुलाबी और बैंगनी रंगों के फूल यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं। वैसे तो मुन्नार में आप जहा देखोगे वहां प्राकृतिक खूबसूरती ही नज़र आएगी लेकिन घूमने के लिए भी यहाँ इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क और कुंडला झील, अट्टुकड़ झरने जैसी जगहें हैं जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

हालाँकि मनाली पुरे साल के लिए ही भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों की सूची के बना रहता है लेकिन वसंत के मौसम में मनाली भी अपने अलग ही रंग में आपको दिखता है। यहाँ सर्दियों के अंत के साथ ही अनेक फलों जैसे सेब, आड़ू, आलूबुखारा के पेड़ों पर सफ़ेद, गुलाबी के साथ अन्य रंगों के फूलों की चादर चारों तरफ बिछ जाती है जिससे यहाँ का नज़ारा देखते ही बनता है। यकीन मानिये अगर इस मौसम में आप मनाली और इसके आस-पास की जगहों को घूमने का प्लान बनाते हैं तो यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती हमेशा के लिए आपके मन में बस जाएगी। दूर दिखती बर्फ से ढकी ऊँची-ऊँची हिमालय की पर्वतमालाएं और नीचे रंग-बिरंगे फूलों, फलों और हरी-भरी सब्जियों से भरे खेत आपकी मनाली इस इस यात्रा को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे।

मनाली में लोकप्रिय पर्यटन स्थल जैसे सोलन वैली, रोहतांग पास, हिडिम्बा देवी मंदिर के अलावा आप कुछ हटकर छिपी हुई जगहें जैसे सोयल वॉटरफॉल, नग्गर कैसल, अंजनी महादेव, जैसी जगहों को भी आप अपनी यात्रा में शामिल कर सकते हैं।

दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल

दार्जीलिंग में दूर-दूर तक फैले हरे-भरे चाय के बागान और यहाँ की वादियों के बीच टॉय ट्रेन का खूबसूरत सफर हमारे देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी काफी प्रसिद्द है। 'पहाड़ों की रानी' के तौर पर मशहूर दार्जीलिंग वैसे तो पर्यटक पूरे साल ही आते हैं लेकिन मार्च से जून तक का समय यहाँ के वातावरण को घूमने के लिए सबसे बेहतरीन बनाता है। बसंत के मौसम में चारों और की हरियाली के साथ प्रकति की गोद में होने का एहसास आपको दार्जीलिंग में हर जगह होगा। आप चाहे फैमिली वेकेशन पर जाना चाहते हों या फिर अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक यात्रा पर या फिर दोस्तों के साथ एक यादगार यात्रा करना चाहते हों, दार्जीलिंग हर तरह से एक शानदार विकल्प के तौर पर आपके लिए उपलब्ध रहेगा। यहाँ घूमने के लिए मुख्य तौर पर टाइगर हिल, बतासिया लूप और नाइटेंगल पार्क जैस शानदार जगहें हैं जिन्हें आपको दार्जीलिंग की यात्रा में जरूर शामिल करना चाहिए।

तो इसी के साथ वसंत ऋतू को वास्तव में अनुभव करने के लिए आप ऊपर बताई गयी जगहों में से कहीं भी जा सकते हैं। इनसे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads