घूमना हमेशा सुखद एहसास होता है। नई जगहों पर जाना सभी को अच्छा लगता है। लेकिन घूमने जाने से पहले कुछ चीजें ऐसी होती है जिनकी प्लानिंग आपको अच्छे से कर लेनी चाहिए। कुछ घुमक्कड़ होते हैं जिन्हें पूरी प्लानिंग अपने आप करना पसंद आता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें टूर पैकेज लेकर सफर करना भाता है। यदि आप भी टूर पैकेज लेकर घूमने जाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे के ये बेहतरीन पैकेज आपके लिए एकदम सही हैं। आईआरसीटीसी कुछ ऐसे बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है जिनसे आप देश के कई हिस्सों को एक साथ घूमने का मज़ा उठा सकते हैं।
1. भारत दर्शन स्पेशल
घुमक्कड़ों की सहायता के लिए भारतीय रेलवे ने भारत दर्शन नाम से एक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। आईआरसीटीसी हर रविवार को भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाएगा जिसके ज़रिए यात्रियों को भारत के कुछ शानदार शहरों से होकर गुजरने का बेहतरीन मौका मिलेगा। ये ट्रेन हैदराबाद, अहमदाबाद, निष्कलंक महादेव सी टेम्पल, अमृतसर, जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी जगहों से होकर गुजरेगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को बेहद कम दाम में देश के तमाम शहरों में घूमने का अवसर दिया जा रहा है।
भारत दर्शन ट्रेन की बुकिंग करने के लिए सभी आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आराम से टिकट बुक कर सकते हैं। इस ट्रेन में बोर्डिंग करने के लिए आपको मदुरै, सलेम, डिंडीगुल, इरोड, जोलारपेट्टई करूर, काटपाडी, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर और विजयवाड़ा में से किसी शहर से टिकट लेना होगा। ट्रेन से उतरने के लिए विजयवाड़ा, नेल्लोर, पेरंबूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड, करूर, डिंडीगुल और मदुरै जैसे शहरों को चुना गया है। इस पैकेज की अंतिम तिथि 10 सितंबर रखी गई है।
ये मिलेंगी सुविधाएँ:
- इस पैकेज की कुल कीमत 11,340 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है जिसमें 12 दिन और 11 रातों का सभी खर्च जुड़ा हुआ है।
- इस पैकेज के तहत आपको स्लीपर क्लास का टिकट दिया जाएगा। साथ में सैनिटाइजेशन किट और ट्रेवल बीमा की कीमत भी जोड़ी गई है। हालांकि यदि आप किसी शहर में घूमना चाहते हैं तो उसका खर्च आपको अलग से उठाना पड़ेगा।
- इस पैकेज में यात्रियों के लिए धर्मशाला में रात बिताने की व्यवस्था भी की जाएगी।
- खानपान के मामले में इस पैकेज के तहत सभी यात्रियों को सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी दिया जाएगा। इसके साथ हर यात्री को प्रति दिन 1 लीटर पानी भी दिया जाएगा।
- यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आप इस पैकेज को लेने के लिए अपनी छुट्टी यात्रा रियायत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. केरल टूर पैकेज
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत राज्य केरल की खूबसूरती देखने का अवसर दिया जा रहा है। इस 6 दिनों के पैकेज की कीमत 23,500 रुपए प्रति व्यक्ति के तौर पर रखी गई है। इस पैकेज में यात्रियों को कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम जैसे खूबसूरत शहरों में घूमने का मौका मिलेगा। इस यात्रा की शुरुआत 10 सितंबर की अहमदाबाद से होगी जिसके बाद सभी यात्रियों को इंडिगो फ्लाइट के जरिए केरल लाया जाएगा।
ये मिलेंगी सुविधाएँ:
- इस पैकेज में 6 दिन और 5 रातों की कीमत जुड़ी हुई है।
- सभी जगहों पर तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
- केरल के दर्शनीय स्थलों पर घूमने के लिए यात्रियों कि एसी वाहनों की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
- इस पैकेज में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, चाय/कॉफी, दोपहर का लंच और रात का खाना भी परोसा जाएगा।
- किसी भी जगह पर यदि आप तय स्थलों के अलावा कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो उसका पूरा खर्च आपको अपनी जेब से भरना होगा।
3. लद्दाख टूर पैकेज
आईआरसीटीसी के तीसरे पैकेज ने भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए लद्दाख घूमने का सुनहरा मौका लेकर आया है। लद्दाख जाना हर घुमक्कड़ की लिस्ट में शामिल होता है। आइआरसीटीसी के इस पैकेज के साथ अब ये सपना सच करने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। आईआरसीटीसी के 7 दिनों के लद्दाख पैकेज में यात्रियों को लेह, लद्दाख, शम घाटी, तुरतुक और पैंगोंग झील देखने का अवसर दिया जा रहा है। इस पैकेज की बुकिंग करने के लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी। यात्रा की शुरुआत 27 अगस्त को अहमदाबाद से होगी। इस पैकेज की कीमत 32,000 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है। इस पैकेज के तहत सभी यात्रियों के लिए इंडिगो की फ्लाइट टिकट की व्यवस्था की जाएगी।
ये मिलेंगी सुविधाएँ:
- सभी यात्रियों के लिए फ्लाइट टिकट बुक किया जाएगा।
- इस पैकेज में यात्रियों के लिए सुबह का नाश्ता, दिन का खाना और रात के डिनर की व्यवस्था की जाएगी।
- इस पैकेज में आपको शांति स्तूप, लेह पैलेस, खारदुंगला पास, तुरतुक, नुब्रा घाटी, पैंगोंग झील और थिक्से मठ जाने का भी मौका दिया जा रहा है।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।