दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद

Tripoto
29th May 2021
Photo of दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

हम सभी ने अपनी लाइफ के किसी ना किसी पॉइंट पर अपना काम धाम छोड़ कर वर्ल्ड टूर पर निकल जाने का या अलग-अलग देश और शहरों की सैर करने का सपना देखा है। कुछ लोगों का ये सपना साकार भी हो जाता है लेकिन हम में से बहुत लोग हैं जिनके लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं है क्योंकि ज़्यादातर लोगों पर घर चलाने की ज़िम्मेदारी भी होती है। ऐसे ही लोगों के लिए हम यहां बता रहे हैं कुछ ऐसे करियर ऑप्शन्स जो ना सिर्फ आपको देश और दुनिया घूमने का मौका देते हैं बल्कि उसके लिए आपको पैसे भी मिलते हैं तो कमाई की कमाई और वेकेशन का वेकेशन।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ

फ्लाइट अटेंडेंट

Photo of दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद by Pooja Tomar Kshatrani

ये सबसे आम और सबसे पहला जॉब ऑप्शन है जो ट्रैवलिंग का शौक रखने वालों के लिए उपयुक्त है। बस आपको एयर सिकनेस यानि की ऊंचाई से घबराहट नहीं होनी चाहिए। हालांकि इस जॉब में लंबी शिफ्ट्स, भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल और जेट लैग के लिए तैयार रहें लेकिन पॉज़िटिव साइड ये है कि आपको देश-विदेश के कई खूबसूरत हिस्सों में ट्रैवल करने का मौका मिलता है वो भी मुफ्त।

डेस्टिनेशन वेडिंग फोटोग्राफर

Photo of दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद by Pooja Tomar Kshatrani

आपको शायद पता ना हो लेकिन भारत में हर साल 1 करोड़ से ज़्यादा शादियां होती हैं और इनमें से काफी शादियां बेहद ग्रैंड होती हैं। ये शादियां देश-विदेश के कई खूबसूरत लोकेशन्स पर होती हैं तो अगर कैमरे के साथ आपकी दोस्ती है तो आप बन सकते हैं वेडिंग फोटोग्राफर जो हज़ारों कपल्स के इस खास दिन के खास मोमेंट्स को कैमरे में कैप्चर करने के बहाने देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः यह लड़की सिर्फ ट्रैवल कर,हर महीने ₹50 लाख कमाती है! आप अपने जीवन के साथ क्या कर रहे हैं?

क्रूज़ शिप या यॉट पर काम करें

Photo of दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आपको समुंदर पसंद है और आपको अपना ज़्यादातर समय समुंदर के बीचो-बीच बिताने में कोई हर्ज नहीं तो आप किसी शिप या यॉट पर नौकरी कर सकते हैं। ये एक कमाल का प्रोफेशन है जिसमें आपको समुंदर के रास्ते दुनिया घूमने का मौका मिल सकता है, साथ में लक्ज़री लाइफस्टाइल और इन सबके लिए सैलरी भी।

WWOOF जॉइन करें

Photo of दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद by Pooja Tomar Kshatrani

World Wide Opportunities on Organic Farms यानि कि WWOOF एक ऐसी संस्था है जो वॉलंटियर्स को ऑर्गैनिक प्रॉपर्टीज़ और फार्म्स पर रह कर इससे जुड़ी जानकारी हासिल करने का मौका देती है। ये अलग-अलग परंपराओं और समुदायों को ऑर्गैनिक फार्मिंग के ज़रिए जुड़ने का और करीब से जानने का मौका देती है।

टूर गाईड

Photo of दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद by Pooja Tomar Kshatrani

ट्रैवल कंपनियों को हमेशा ही टूर गाईड्स की तलाशन रहती है। ऐसे में अगर आपको अपने देश के इतिहास और इससे जुड़े रोमांचक फैक्ट्स की जानकारी है तो आप आसानी से टूर गाईड बन सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः इन नौकरियों में मिलता है ट्रैवल करने के साथ-साथ पैसे कमाने का बंपर मौका!

विदेशों में ऑफिस वाली कोई कॉरपोरेट संस्था जॉइन करें

Photo of दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आपके पास कोई ऐसी डिग्री है जो आपको किसी कॉरपोरेट संस्था में काम करने का मौका देती है तो ऐसी कंपनी चुनें जिसके ऑफिस दुनियाभर में हों। इस तरह आप सेमिनार और मीटिंग्स के सिलसिले में अलग-अलग देशों की सैर कर पाएंगे। इतना ही नहीं आप आगे चल कर इनमें से किसी भी लोकेशन पर ट्रांसफर की भी मांग कर सकते हैं।

फ्रीलांसर

Photo of दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद by Pooja Tomar Kshatrani

फ्रीलांसर यानी कि आप ही अपने बॉस हैं। आप ग्राफिक डिज़ाइनर हों या सोशल मीडिया हैंडलर, अगर आप फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं तो किसी को फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से काम कर रहे हैं। तो आप गोवा में समुंदर किनारे बैठ कर कम करें या कसोल की पहाड़ियों में लोगों को सिर्फ काम पूरा होने से मतलब है इसलिए आप बिंदास ट्रैवल कर सकते हैं अपने काम के साथ।

यह भी पढ़ेंः 1 साल, 26 राज्य: नौकरी के बावजूद, ऐसे किया घूमने का सपना पूरा

ब्लॉगर

Photo of दुनिया की सैर करना पसंद है तो ये नौकरियाँ कर सकती हैं मदद by Pooja Tomar Kshatrani

ब्लॉगिंग का कॉन्सेप्ट अब शायद ही किसी के लिए नया रह गया हो। पहले जहां ब्लॉगर्स को अपनी वेबसाइट मेंटेन करनी पड़ती थी अब उनका सारा काम सोशल मीडिया पर ही हो रहा है। इनकी लाखों की फॉलोइंग और बड़ी रीच की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनीज़ इन्हें अप्रोच कर रही हैं अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए। इन ब्लॉगर्स को ढेर सारे फ्री प्रोडक्ट्स के साथ ही फ्री ट्रिप्स भी मिलती हैं और अक्सर इनका रहना-खाना भी फ्री होता है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads