परिवार या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मज़ा ही अलग है लेकिन सोलो ट्रैवलिंग का भी अपना अलग आनंद है। व्यस्त जीवन-शैली और लोगों से घिरे रहने के कारण आजकल अकेले घूमने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई महिलाएँ भी सोलो ट्रिप को लेकर प्लान करती हैं लेकिन सिक्यॉरिटी को लेकर परेशान रहती हैं। कई बार तो इसी डर में वो ट्रिप पर जाती ही नहीं हैं। और बात अगर विदेश यात्रा की हो तो और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब महिलाओं को डरने या इतना सोचने की ज़रूरत नहीं क्योंकि अगर आप अकेले घूमने का शौक रखती हैं, तो आज हम आपको सिंगापुर की उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जो सोलो महिला घुमक्कड़ो के लिए बेहतरीन स्थानों में से एक हैं। इन स्थानों की सबसे अच्छी बात है कि ये सस्ते होने के साथ-साथ महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित भी हैं। तो चलिए आपको फिर सिंगापुर की उन बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं।
1. बोटैनिक गार्डन
दोस्तों, अगर आप सिंगापुर शहर की चकाचौंध से कुछ वक्त का अंतराल चाहते है और प्रकृति के करीब कुछ समय बिताना चाहते है तो सोलो महिला ट्रैवलर के लिए इससे बेहतर जगह और कोई हो ही नहीं सकती। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यहाँ से निराश होकर कभी नहीं लौटेंगे। क्योंकि हरियाली से परिपूर्ण ये जगह आपको और आपके मन को लोभित करेगी। साथ ही यहाँ पक्षियों की चहचहाहट और बहती हवा की तरंग आपके अंतःमन को तृप्त कर देंगी। बोटैनिक गार्डन सिंगापुर के मुख्य जगहों में भी शामिल है यहाँ हर साल हज़ारो-लाखो लोग घूमने के लिए के आते है अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है तो आप इस जगह को घूमना बिल्कुल भी न भूलें। यहाँ कुछ छोटी झीलें भी हैं जिनकी एक झलक आपको खुश कर देगी। सिंगापुर के इस स्थान की बात करूं तो इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि ये जगह महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित हैं जहाँ महिलाएं अकेली घूम सकती हैं।
2. ऑर्चड रोड
ऑर्चड रोड सिंगापुर की खूबसूरत जगहों में से एक हैं अगर आप सिंगापुर की सोलो यात्रा पर हैं तो आपका यहाँ आना तो बनता हैं। खास कर महिलाएँ जो कि शॉपिंग की बेहद शौकीन है, उनका यहाँ आना तो बनता ही है। जिन्हें फैशन की जानकारी नहीं है,उनके लिए भी सिंगापुर की इस जगह पर काफ़ी विकल्प हैं। क्योंकि यहाँ हर तरफ मॉल, विभिन्न ब्रैंडों के स्टोर आपको अपनी ओर आकर्षित कर ही लेंगे और आप खरीदारी किए बिना खुद को रोक नहीं पाएँगे। जब आप खरीदारी करते-करते थक जाऐं तो कुछ वक्त आप यहाँ मौजूदा सिनेमा घरों में भी बिता सकते हैं और आनंद लें सकते हैं। सिंगापुर की ये जगह महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित हैं।
3. सिंगापुर ज़ू
सिंगापुर जू एक पारिवारिक स्थल है, यहाँ पर कुछ जानवरों की बेहद खूबसूरत और विलुप्त प्रजातियाँ रहती है। यहाँ पर काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं क्योंकि यहाँ 300 से भी अधिक प्रजातियाँ है, जिसमें जिराफ़, कोआला, ज़ैब्रा और वाईट टाइगर शामिल है। इसके फ्रोज़न टुुण्ड्रा में ध्रुवीय भालू और रैकोन डॉग की प्रजातियाँ है। फ्रेजाइल फॉरेस्ट, कीड़ों से भरा हुआ है। कुछ और आकर्षित चीज़े, जैसे, स्पलेश सफारी शो, ओरंगुतन एक्सिबिट और जंगल ब्रेकफास्ट भी आकर्षण का केंद्र है। बच्चों के लिए यह जगह सिंगापुर के बेस्ट जगहों में से एक हैं। साथ ही यहाँ अधिकतर लोग अपनी फैमली के साथ आते हैं। आप भी यहाँ आते हैं तो यहाँ आकर आप भी भरपूर आनंद पा सकेंगे। साथ ही इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि ये जगह महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित हैं जहाँ महिलाएं अकेली घूम सकती हैं। दोस्तों, आपकी जानकारी के बता दूँ की ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की क्रिश मूवीज जो सन 2006 में रिलीज हुयी थी उसकी शूटिंग सिंगापुर के चिड़ियाघर में हुई थी।
4. चाईनाटाउन
दोस्तों, अगर आप सिंगापुर के चाइना टाउन आते हैं तो यहाँ की पारंपरिक वस्तुओं को बटोरकर काफी सारी यादें घर ले जा सकते है। चाइना टाउन सिंगापुर के मुख्य जगहों में से एक माना जाता है जहाँ आप घूमने के साथ-साथ शापिंग भी कर सकते है। साथ ही अगर आप यहाँ आते है तो मरियम्मन हिन्दू मंदिर एवं बुद्ध टूथ रेलिक मंदिर अवश्य जाएँ। आपको बता दूँ दोस्तों, चाइना का सबसे रंगीन मंदिर, थिआन हॉक केंग भी यहीं स्थित है, जो यहाँ का सबसे प्राचीन मंदिर है। यह स्थान मन को आध्यात्मिकता प्रदान करने का अच्छा केन्द्र है। यहाँ काफी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं। अगर आप भी यहाँ आते हैं तो यहाँ आकर आप भी भरपूर आनंद पा सकेंगे।
5. पंगगोल वॉटरवे पार्क
दोस्तों अगर आप सिंगापुर में कहीं सोलो घूमने की सोच रहें है तो, आप इस बेहतरीन जगह को ज़रूर अपनी लिस्ट में शामिल करें। पंगगोल वॉटरवे पार्क की असीम सुंदरता को करीब से देखने के लिए आप यहाँ आ सकते हैं। नेचर केव यहाँ का सबसे अच्छा भाग है। जिसे करीब से देखने पर आपको एक अलग ही शांति और सुकून का आभास होगा। साथ ही यहाँ के रीक्रिऐशन ज़ोन, जहाँ पर आप सोलो भी आना चाहे तो आकर पानी और रेत के खेलों का मज़ा ले सकते है। यहाँ ग्रीन गैलरी पूरी तरह पेड़-पौधों से लदी हुई है, जो आपको ताज़गी का एहसास कराती है। यदि आप यहाँ आते हैं तो यहाँ आकर आप भी भरपूर आनंद पा सकेंगे। साथ ही इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि ये जगह महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित हैं जहाँ महिलाएं अकेली घूम सकती हैं।
6. मरीना बे सैंड होटल
दुनिया की सबसे ऊँची स्विमिंग आप सिंगापुर के मरीना बे सैंड होटल में देख सकते है जो 57 मंजिल के ऊँचाई पर बनाया गया है जिसकी लम्बाई 150 मीटर है तथा इस होटल में 2561 कमरे है जो तीन टावर के ऊपर बना हुआ है यह होटल इतना आकर्षित है कि लोग इसमें एक बार ज़रूर घूमना चाहते है इस 57 मंजिला होटल में आपको निचे से ऊपर तक वाई-फाई की सुविधा मिलेगी साथ ही में इसमें रेस्तरां, बार, स्विमिंग पूल, कैफे, रूफ टॉप, जिम, स्पा, शापिंग माल आदि की सुविधा उपलब्ध है। अगर आप सोलो ट्रैवलर है तो आपको यहां एक्सप्लोर करने को बहुत कुछ मिल जायेगा।
7. बुकित तिमाह हिल
दोस्तों, सिंगापुर का हिल स्टेशन कहे जाने वाला बुकित तिमाह हिल सिंगापुर का आकर्षक केंद्र है। यहाँ पर सिंगापुर के अन्य जगहों से ठंडा मौसम बना रहता है। क्योंकि यहाँ बहुत ही अच्छी हवा चलती रहती है इसलिए यहाँ अक्सर पर्यटक मौज मस्ती करते हुए नज़र आते है। सिंगापूर के इस हिल स्टेशन में अच्छी बारिश भी होती है और मौसम भी बहुत सुहावना रहता है जिससे आपको चारों तरफ प्राकृतिक की खूबसरती देखने का मौका मिलता है। आप इस बेहतरीन जगह पर अपनी फैमली या दोस्तों के साथ आ सकते हैं। साथ ही अगर आप सोलो महिला ट्रैवलर हैं तो आपका यहाँ आना तो बनता हैं।
दोस्तों, एशिया की सबसे खूबसूरत शहरों में सिंगापुर का नाम भी शामिल है, इसलिए अपने जीवन के कुछ अनमोल पल यहाँ आकर ज़रूर बिताएँ। यहाँ हर तरह का व्यक्ति आकर अपनी रूचि के अनुसार घूम सकता है। सिंगापुर पर्यटन हर साल लोगों की भारी भीड़ को अपनी तरफ आकर्षित करता है। साथ ही अगर आप सोलो महिला ट्रैवलर हैं तो ऊपर बताई गई जगहों पर ज़रूर यात्रा करें। क्योंकि एक सोलो महिला ट्रैवलर के लिए सिंगापुर की ये जगहें सबसे सुरक्षित जगहों में से एक हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में ज़रूर बताएँ।
सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें