ऊपर आकाश में परिंदों की तरह उड़ने के रोमांच का अनुभव कौन नहीं लेना चाहता! एडवेंचर की खोज मे लगे ऐसे लोग जल्द ही 10000 फुट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग के शानदार और रोमांचक अनुभव का आनंद ले सकेंगे।
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग पहली बार प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडरों के साथ मिलकर भोपाल और उज्जैन में स्काइडाइविंग शुरू कर रहा है। अभी तक अमूमन स्काईडाइविंग करने के लिए भारतीयों को विदेश जाना पड़ता था। क्यूंकि भारत मे ये एडवेंचर स्पोर्ट बहुत ही कम मौकों और जगहों पर मुश्किल से ही किया जाता रहा है।
सुरक्षा मानक
भारत में अभी तक यह सुविधा केवल हरियाणा के नारनौल में उपलब्ध थी। लेकिन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड अब पर्यटकों के लिए उच्चतम सुरक्षा मानकों और कम शुल्क के साथ स्काइडाइविंग की सुविधा प्रदान करेगाI यहां केवल नागरिक उड्डयन निदेशालय में पंजीकृत विमानों का ही इस्तेमाल स्काइडाइविंग के लिए किया जाएगा।
राज्य में पहली बार होने वाले इस इवेंट को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट और उज्जैन में हवाई पट्टी के पास आयोजित किया जाएगा।
1 और 2 मार्च 2022 को भोपाल में और वहीं 3 से 6 मार्च 2022 तक उज्जैन में पायनियर फ्लाइंग एकेडमी, अलीगढ़ के साथ स्काईडाइविंग के इन कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक है। जहां आपको 10000 फीट की ऊंचाई से हवा में गोता लगाने और फ्री फॉल को महसूस करने का मौका मिलेगा।
पायनियर फ्लाइंग एकेडमी, अलीगढ़ स्थित एक फ्लाइट स्कूल है, जो स्काईहाई इंडिया से जुड़ा है। साथ ही यह यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) से भी जुड़ा हुआ है।
कीमत
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, स्काईडाइविंग का शुल्क 31,250 रुपये के लगभग है।
फोन नंबर और वेबसाइट
अधिक जानकारी के लिए आप +91 9818890885 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर इस वेबसाइट को ब्राउज कर सकते हैं
www.skyhighindia.com